Bigg Boss Season 13 Contestants Full List: बिग बॉस सीजन 13 की धमाकेदार शुरुआत होने जा रही है। शो 29 सितंबर को ऑनएयर होने जा रहा है। ऐसे में फैंस के मन में जिज्ञासा बनी हुई है कि इस सीजन में कौन कौन से नए चेहरे देखने को मिलेंगे। खबरें हैं थी कि मीटू अभियान को बॉलीवुड में हवा देने वालीं एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की रिएलिटी शो Bigg Boss 13 में एंट्री होगी। लेकिन तनुश्री ने बिग बॉस के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया है। ये भी पढ़ें: ये रिश्ता क्या कहलाा है- जज्बाती होकर वेदिका ने लिया बड़ा फैसला, सौतन को मौत के मुंह से बचा पाएगी नयरा…

अब खबरें हैं कि 13वें सीजन में जलवे बिखेरने आ रही हैं बॉलीवुड की ओरिजनल ‘साकी साकी’ गर्ल कोएना मित्रा। सलमान खान के शो बिग बॉस 13 में कोएना मित्रा कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री मारेंगी। पीपिंग मून नाम की वेबसाइट के मुताबिक सोर्स के अनुसार ‘कोएना मित्रा ने बिग बॉस के कॉन्ट्रैक्ट को साइन कर लिया है और पार्टिसिपेशन के लिए तैयारी कर ली है।’ ये भी पढ़ें: कुंडली भाग्या- करण और प्रीता की कुंडली में नाग बनकर बैठा ये शख्स, दोनों के भाग्य में फैलेगा और जहर..

तो वहीं इस रिएलिटी शो को लेकर तनुश्री ने डिसप्लेजर दिखाया है। तनुश्री के मुतबिक ये खबरें गलत हैं न जानें कहां से आ जाती हैं। तनुश्री ने कहा कि पिछले साल भी बिग बॉस की शुरुआत के वक्त उनका नाम कंटेस्टेंट के तौर पर पार्टिसिपेशन के लिए सामने आया था। वह भी सिर्फ अफवाह ही साबित हुई थीं। आइए जानते हैं इस बार बिग बॉस के घर में कौन कौन अपने अंदाज के साथ मिर्च मसाला लेकर Bigg Boss के घर के अंदर दाखिल हो सकता है:-

Live Blog

Highlights

    17:48 (IST)27 Sep 2019
    मुक्केबाज विजेंदर सिंह होंगे BB13 में एंटर!

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुक्केबाज विजेंदर सिंह भी बिग बॉस के घर में मेहमान बनते दिख सकते हैं। हालांकि, अभी तक उनके नाम को लेकर किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। शो में उनके आने को लेकर न ही खुद विजेंदर ने और न कलर्स की ओर ऑफिसियल अनाउंसमेंट किया है। माना जा रहा है कि विजेंदर सिंह के साथ शो मेकर्स फीस को लेकर बातचीत कर रहे हैं।

    17:47 (IST)27 Sep 2019
    बीबी 13 में ओलंपिक पदक विजेता भी लेंगे एंट्री!

    शो में एक मशहूर बॉक्सर के आने की खबरें भी आ रही हैं। बताया जा रहा है कि बीबी 13 में ओलंपिक पदक विजेता और जाने माने मुक्केबाज विजेंदर सिंह भी हिस्सा लेने वाले हैं।

    17:00 (IST)27 Sep 2019
    इस बार बिग बॉस के घर में होगा कुछ अलग, सलमान करेंगे ये काम..

    इस बार ऑडियंस को एक भी कॉमनर्स देखने को नहीं मिलेंगे, क्योंकि शो के इस सीजन में सारे सेलेब्स ही हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि, सलमान खान का कहना है कि शो के दौरान वे सभी सेलेब्स को कॉमनर्स (आम लोगों) की तरह ही ट्रीट करेंगे।

    15:24 (IST)27 Sep 2019
    इन सितारों को लेकर भी हैं खबरें...

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस-13 में जसमीन भसीन, पारस छाबड़ा और अविका गौर भी नजर आ सकती हैं। हालांकि इन तीनों स्टार्स ने ही शो का हिस्सा बनने की खबरों को नकार दिया है।

    14:38 (IST)27 Sep 2019
    आरती करेंगी बिग बॉस में प्रवेश!

    चर्चा ऐसी भी है कि गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस आरती सिंह भी इस बार बिग बॉस का हिस्सा होंगी। आरती कलर्स के साथ बीते साल सीरियल उड़ान में काम कर चुकी हैं।

    14:25 (IST)27 Sep 2019
    घर के अंदर प्रवेश करेंगी रश्मि देसाई..!

    एक्ट्रेस रश्मि देसाई को लेकर ऐसी अफवाह है कि वह अपने कथित बॉयफ्रेंड अरहान खान के साथ शो का हिस्सा बन सकती हैं। खबरों की मानें तो रश्मि को बिग बॉस के लिए कई बार अप्रोच किया जा चुका है, लेकिन इस साल अरहान को भी ऑफर मिला है। इस बार रश्मि शो के लिए तैयार हैं और उन्होंने कई डिजाइनर्स से कपड़ों और ज्वेलरी के लिए संपर्क भी किया है।

    13:45 (IST)27 Sep 2019
    शिविन थोड़े असमंजस में हैं कि वह बिग बॉस का हिस्सा बनें या...

    9 सितंबर को बुल्गारिया से वापसी के बाद शिविन थोड़े असमंजस में हैं कि वह बिग बॉस का हिस्सा बनें या फिर बेहद टीवी शो जिसमें उन्हें लीड रोल का ऑफर मिला है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि शिविन बिग बॉस का हिस्सा बनेंगे और केवल पेपर वर्क बाकि है।

    13:23 (IST)27 Sep 2019
    खतरों के खिलाड़ी 10’ की ये कंटेस्टेंट भी हो सकती है बिग बॉस के घर में शामिल..

    वहीं दिल्ली बॉय शिविन नारंग ने ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ की शूटिंग को खत्म कर लिया है। कहा जा रहा है कि शिविन को बिग बॉस के लिए मेकर्स ने खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग से पहले अप्रोच किया था। 

    12:37 (IST)27 Sep 2019
    'गुड्डन तुमसे न हो पाएगा' एक्टर भी बिग बॉस के घर में...!

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दलजीत ने शो गुड्डन तुमसे न हो पाएगा को अलविदा कह दिया है, ताकि वह बिग बॉस-13 का हिस्सा बन सकें। टीओआई ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में लिखा- दलजीत नहीं चाहती थी कि उनके एक्स पति शालीन भनोट भी इस शो का हिस्सा बनें, ताकि वह वहां पर सहज महसूस कर सकें। अब शालीन भनोट शो राम सिया के लव कुश में काम कर रहे हैं। शो में वह रावण का रोल अदा कर रहे हैं।

    11:52 (IST)27 Sep 2019
    गोविंदा की भांजी भी होंगी बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट!

    हालांकि अभी तक शो में शामिल होने वाले स्टार्स के नामों की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि शो में एक्ट्रेस दलजीत कौर, रश्मि देसाई, गोविंदा की भांजी और अभिनेत्री आरती सिंह और एक्टर शिविन नारंग शो में नजर आ सकते हैं।

    11:23 (IST)27 Sep 2019
    ये सेलेब्स बन सकते हैं बिग बॉस 13 का हिस्सा...

    कई मीडियो रिपोर्टस और सोशल मीडिया पर चल रही गॉसिप के अनुसार बिग बॉस 13 में शामिल होने वाले कई सिलेब्स के नामों की चर्चाएं हैं। कौन कौन सितारे इस बार बिग बॉस का हिस्सा बन सकते हैं।1- किम शर्मा 2-जीत 3- रितु बेरी 4- फैजी बू 5- सिद्धार्थ शुक्ला 6- सोनल चौहान 7- महाक्षय चक्रवर्ती 8-चंकी पांडे 9- राजपाल यादव 10-वरीना हुसैन 11-देवोलीन भट्टाचार्जी 12-अंकिता लोखंडे 13-राकेश वशिष्ट 14- महिका शर्मा 15-डैनी डी, 16-चिराग पासवान 17-विजेंदर सिंह 18-राहुल खंडेलवाल 19-हिमांश कोहली 20-महिमा चौधरी 21-मेघना मलिक 22- दयानंद शेट्टी 23- फाजिलपुरिया

    11:18 (IST)27 Sep 2019
    Bigg Boss 13 में देखने को मिलेगा सस्पेंस, ड्रामा, हाई वोल्टेज वॉर..

    अब तक जारी प्रोमों और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार के शो में बहुत सारे सस्पेंस, ड्रामा, हाई वोल्टेज वॉर देखने को मिलेगा। इस बार का शो इसलिए भी खास होने जा रहा है क्योंकि बिग बॉस हाउस में आम आदमी की एंट्री नहीं होने वाली है बल्कि सिर्फ सिलेब्स ही दिखाई देंगे। वहीं सलमान खान बिग बॉस के प्रोमो में यह खुलासा करते नजर आए कि इस बार का शो सिर्फ चार हफ्तों में ही खत्म हो जाएगा। हालांकि इस बारे में अभी कई सस्पेंस बरकरार हैं।

    11:18 (IST)27 Sep 2019
    शो में होंगे बड़े बड़े बदलाव..

    टीवी का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो “बिग बॉस 13” सितंबर महीने से शुरू होने जा रहा है। इस शो को देखने के लिए सभी प्रशंसक बहुत ही रोमांचित हैं। वहीं सलमान खान एक बार फिर इसके 13वें सीजन को होस्ट करते नजर आएंगे। बता दें कि इस बार के शो में बहुत बदलाव किया गया है।