Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 में जहां एक तरफ घरवालों के बीच जमकर लड़ाई- झगड़े देखने को मिल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और आसिम रियाज (Asim Riaz) के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं। हिमांशी ने कुछ ही समय पहले घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री ली है। बिग बॉस के घर में पहले दिन से ही आसिम और हिमांशी के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखी गई और दोनों कुछ ही समय में अच्छे दोस्त बन गए थे।

फिलहाल फैंस आसिम और हिमांशी के बीच की क्यूट कैमेस्ट्री को काफी एन्जॉय कर रहे हैं। आसिम, हिमांशी पर पूरी तरह से फिदा हो चुके हैं। बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आसिम बातों को घुमाए बिना हिमांशी से अपने दिल की बात कह देंगे कि वो उससे बेहद प्यार करने लगे हैं। आसिम की बात सुनकर हिमांशी मुस्कुराते हुए उन्हें गले लगा लेंगी। इस दौरान आसिम और हिमांशी दोनों की आंखों में एक दूसरे के लिए भरपूर प्यार नजर आएगा।

इससे पहले आसिम ने हिमांशी के जन्मदिन पर भी उनको काफी स्पेशल ट्रीटमेंट दिया था। आसिम ने हिमांशी के लिए हार्ट शेप का रोटी से केक बनाया था जिसको देखकर हिमांशी काफी भावुक हो गईं थीं। बता दें कि आसिम और हिमांशी के अलावा फैंस को पारस और शहनाज की लव स्टोरी भी देखने को मिल सकती है। दरअसल पारस अपनी उंगली की सर्जरी कराने के लिए बिग बॉस से बाहर गए हुए हैं। पारस को घर से बाहर जाता देख शहनाज गिल रो पड़ती हैं और आसिम से रोते हुए कहती हैं कि वो पारस से बेहद प्यार करती हैं लेकिन ये बात उससे कह नही पा रही हैं।

बता दें कि बिग बॉस के घर में जबसे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में अरहान खान, शेफाली बग्गा और मधुरिमा तुली की एन्ट्री हुई है तबसे घर में झगड़ों की संख्या में वृद्धि हुई है। मालूम हो कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए हिमांशी खुराना, शेफाली जरीवाला, आसिम रियाज और रश्मि देसाई नॉमिनेट हुए हैं। पारस