Bigg Boss 13, Arhaan Khan: अरहान खान की एक्स गर्लफ्रेंड अमृता धनोआ ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- नहीं लौटाए मेरे 5 लाख रुपयेबिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एन्ट्री करने वाले अरहान को लेकर उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड अमृता धनोआ ने बड़ा खुलासा किया है। एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान अमृता ने खुलासा करते हुए बताया कि बिग बॉस में प्रवेश करने से पांच महीने पहले अरहान उनके संपर्क में था। अरहान ने उससे पांच लाख रुपये भी लिए हैं। अमृता ने आगे कहा कि अरहान से परेशान होकर उसने उसके खिलाफ एफआईआर तक दर्ज करवाई थी और उससे अपने पैसे मांगे थे। अमृता ने कहा कि वो अरहान से पैसे लेकर रहेंगी और सबूत के तौर पर उनके पास सीसीटीवी फुटेज भी है।

अमृता ने बताया कि वो एक पार्टी के दौरान साल 2006 में एक कॉमन फ्रेंड के माध्यम से अरहान से मिली थी। इस दौरान उन दोनों में काफी बाते हुईं और दोनों एक-दूसरे की तरफ आकर्षित हुए। छह से सात दिनों के बाद अरहान अपने सामान के साथ उनके घर आया और कहा कि उसे अपने घर में कुछ समस्या है और उसके पास पैसे नहीं हैं तो क्या आप मेरी मदद कर सकती हैं। उस समय अमृता लोखंडवाला में रह रही थीं। इसके बाद उन दोनों ने किराये पर नया फ्लैट लिया और करीब पांच साल तक लीव इन में रहे।

अमृता ने आगे कहा कि उन पांच वर्षों के दौरान, हमने तीन फ्लैट बदले और फिर एक समय ऐसा भी आया जब मैं उसके लिए सब कुछ करने से तंग आ गई क्योंकि वो कुछ भी नहीं कमा रहा था। वो काम के लिए संघर्ष कर रहा था। वो घर पर हुआ करता था, मैं किराए से लेकर सभी खर्चों को देखती थी। फिर पांच साल बाद वो बीच में एक साल के लिए गायब हो गया, जिसके बाद हमारा रिश्ता खराब हो गया।

अमृता ने कहा कि वो उसको हमेशा कहती थीं कि वो सब कुछ दोबारा ठीक कर ले मैं उसको अपने पिता के बिजनेस में शामिल करने के लिए पूरी मदद करूंगी। करीब एक साल बाद उसने मुझे फोन किया और बताया कि उसने शादी कर ली है और बाद में ये कहकर इनकार कर दिया कि वो मजाक कर रहा है। अरहान एक ऐसा व्यक्ति है जो लड़कियों को अपने करियर के लिए सीढ़ी के रूप में इस्तेमाल करता है।