Bigg Boss 13: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के शो Big Boss13 का आगाज हो चुका है। सलमान खान के फैंस काफी समय से इस शो का इंतजार कर रहे थे। इस बार शो में काफी कुछ बदलाव कर दिया गया है। घर में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट से लेकर शो की थीम तक में काफी कुछ बदलाव नजर आए। इस बार शो में एक भी आम आदमी की एंट्री नहीं हुई है। सारे के सारे कंटेस्टेंट सेलिब्रिटी हैं। 29 सितंबर के शो के प्रीमियर के साथ कंटेस्टेंट बिग बॉस हाउस में एंटर कर चुके हैं। इन सभी सदस्यों के लिए सोशल मीडिया पर इनके फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

सिद्धार्थ शुक्ला-
टीवी सीरियल ‘बालिक वधू’ से घर-घर में फेमस होने वाले हैंडसम हंक सिद्धार्थ को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट है। लोगों ने सिद्धार्थ के चार्म लुक की काफी तारीफ की है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने सिद्धार्थ की तारीफ करते हुए लिखा,’ ये तो सब लड़कियों का दिल चुराएगा।’ वहीं कुछ यूजर्स ने सिद्धार्थ को पहले ही शो का विजेता घोषित कर दिया है।

देवोलीना भट्टाचार्जी- गोपी बहू’ के किरदार से पहचान बनाने वाली देवोलीना इन दिनों भले ही टीवी स्क्रीन पर कम नजर आईं हों लेकिन बिग बॉस के जरिए उन्हें फिर से लोगों का प्यार मिलने की उम्मीद की जा रही है। जहां कुछ यूजर्स ने गोपी बहू के लुक की तारीफ की वहीं कुछ लोगों ने देवोलीना के जीत की भविष्यवाणी कर दी है।

कोएना मित्रा- बॉलीवुड एकट्रेस कोएना मित्रा नाक की प्लास्टिक सर्जरी की वजह से काफी चर्चा में रही थीं। लगता है कि कोएना के नाक की सर्जरी बिग बॉस के घर में भी उनका पीछा नहीं छोड़ने वाली। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कोएना की नाक पर टिप्पणी करते हुए लिखा, ‘ कोएना की नाक को क्या हो गया है। कोएना काफी अजीब लग रही हैं।’

अबु मलिक- गीतकार अनु मलिक के छोटे भाई अबु मलिक इस बार शो में कंटेस्टेंट बनकर आए हैं। पेशे से राइटर और शो ऑर्गनाइजर अबु शो में कैसा करते हैं ये तो आने वाला वक्त बताएगा। फिलहाल उनको लेकर लोगों ने उनकी तुलना बिग बॉस के पूर्व कटेंस्टेंट अनूप जलोटा से की है।

सिद्धार्थ डे- पेशे से स्क्रीनराइटर सिद्धार्थ बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट बनकर आने वाले पहले राइटर हैं। सिद्धार्थ को लेकर लोगों ने उन्हें सेलब्स मानने से इन्कार करते हुए पूछा है कि ये कौन हैं?

पारस छाबड़ा- डेटिंग रिऐल्टी शो स्प्लिट्सविला का हिस्सा रह चुके पारस को टीवी शो ‘विघ्नहर्ता गणेश’ में रावण के किरदार में देखा गया था। हैंडसम हंक पारस की तुलना एक यूजर ने बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम से की वहीं अन्य यूजर ने पारस के बिग बॉस जीतने की बात कही।

आसिम रियाज- पेशे से मॉडल और सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग रखने वाले असीम को लेकर लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है कुछ लोगों ने जहां उन्हें अंग्रेजी सीखने की सलाह दी वहीं कुछ लोग असीम को सपोर्ट करते हुए नजर आए।

माहिरा शर्मा- नागिन 3′ फेम माहिरा बिग बॉस के घर में ग्लैमर का तड़का लगाती हुई नजर आईं। सोशल मीडिया पर लोगों ने माहिरा की जमकर तारीफ की कुछ लोगों ने उन्हें क्यूट तो कुछ ने खूबसूरत कहा।

शेफाली बग्गा- फिटनेस और ट्रैवल में रुचि रखने वालीं शेफाली एक मीडिया पर्सनैलिटी हैं और उन्होंन कई शोज होस्ट किए हैं। शेफाली की तारीफ करते हुए एक यूजर ने उन्हें महिला कटेंस्टेंट में सबसे ज्यादा स्मार्ट कटेंस्टेंट की उपाधि दे दी। वहीं एक यूजर ने उन्हें बेस्ट प्रतिभागी कहा।

शेहनाज गिल- पंजाबी गर्ल शेहनाज शो में ग्लैमर का तड़का लगाती हुई नजर आईं। जहां कुछ यूजर्स ने उन्हें क्यूट और फनी बताया वहीं कुछ ने उन्हें पंजाब की शान बताया और कमेंट किया, ‘ पंजाबी जहां भी जाते हैं अपनी सभ्यता साथ लेकर जाते हैं।’

दलजीत कौर- टीवी के पॉपुलर चेहरों में से एक दलजीत कौर काफी लंबे समय बाद टीवी पर वापसी कर रही हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने दलजीत को सपोर्ट करते हुए लिखा, ‘इस बार शो की विनर दिलजीत ही होंगी। वहीं एक यूजर ने शो में उन्हें अपना पसंदीदा किरदार बताया है।’

आरती सिंह- बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की भांजी और टीवी ऐक्ट्रेस आरती ने साल 2007 में सीरियल मायका से ऐक्टिंग की शुरुआत की थी। एक यूजर ने जहां आरती को शो के लिए शुभकामनाएं दीं वहीं एक यूजर ने आरती को क्यूट कहा।

रश्मि देसाई- ‘उतरन’ फेम एक्ट्रेस रश्मि देसाई टीवा का जाना माना चेहरा हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने रश्मि को लेकर काफी पॉजिटिव कमेंट दिये। एक यूजर ने रश्मि के डांस की तारीफ की। वहीं एक अन्य यूजर ने रश्मि को जीत के लिए शुभकामनाएं दी हैं।