Bigg Boss 13 Starts from Date: टीवी का मशहूर कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 13 जल्द ही छोटे परदे पर लौटने वाला है। इस बार शो का ना सिर्फ मिजाज अलग होने वाला है बल्कि शो को मसालेदार बनाने के लिए कई बदलाव भी किए गए हैं। फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं शो के होस्ट सलमान खान इस इंतजार को जल्द ही खत्म करने वाले हैं। कुछ दिन पहले आए प्रोमो में सलमान टीटीई के रूप में दिख रहे थे, पर आज एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चैनल ने जारी किया है जिसमें वह शेफ बने दिख रहे हैं। चैनल जल्द ही इसका एक प्रोमो वीडियो के साथ इसके रिलीज डेट को सामने लेकर आने वाला है। चैनल ने इस बात की जानकारी अपने सोशल अकाउंट्स पर दी है।
फिलहाल इसकी एक तस्वीर सामने आई जिसमें शो के होस्ट सलमान खान एक किचन घर में दिखाई दे रहे हैं और शेफ की भांति चूल्हे पर कुछ बनाते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें वायरल हो रही तस्वीर में सलमान खान शेफ के यूनिफॉर्म में हैं। वह किचन में कुछ पकाते नजर आ रहे है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो सलमान खान प्रोमो वीडियो में खिचड़ी और रायता बनाते नजर आएंगे। वीडियो में सुरभि ज्योति और करण वाही भी शामिल होंगे। शो को लेकर शूरू से ही लोगों के बीच रोमांच बना हुआ है। इस बार शो में कॉमन मैन की एंट्री बंद कर दी गई है। सिर्फ सेलेब्रिटी ही इस बार शो में शामिल किए जाएंगे।
हाल ही में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि इस बार जोड़ियां दो ग्रुपों में बंटेंगी जिसके एक हिस्से में खिलाड़ी तो दूसरे हिस्से में भूत होंगे। सलमान खान ने पहले ही बता चुके हैं कि शो का इस बार 4 हफ्ते के भीतर ही फिनाले करा दिया जाएगा। इस बार सलमान खान ज्यादा अधिकार अपने पास ही रखेंगे और उनसे अपने मन मुताबिक काम करवाएंगे। वहीं शो में इस बार मेल बिग बॉस के साथ लेडी बिग बॉस की भी आवाज गूंजेगी। कलर्स द्वारा जारी किए गए एनिमेटेड वीडियो में बताया गया है कि शो जल्द ही लॉन्च होने के लिए तैयार है।