Bigg Boss 13: शो बिग बॉस की शुरुआत ही रश्मि और सिद्धार्थ की लड़ाई के साथ हुई। सभी घर सदस्य एक साथ लिविंगरूम में साथ बैठे हुए थे। तभी घर के कामकाज को लेकर सिद्धार्थ और रश्मि के बीच तूतू मैं मैं शुरू हो गई। दरअसल, मौका था ‘जेल में किस शख्स को भेजा जाए, इसका उत्तर पाने का। ऐसे में सभी कंटेस्टेंट्स एक दूसरे का नाम लेने लगे। शो में गुरुवार को बिग बॉस के घर की कालकोठरी का द्वार खुला। तो वहीं दूसरी तरफ घर के अंदर सिद्धार्थ के साथ हर किसी की लड़ाई शुरू हुई। पहले रश्मि और सिद्धार्थ शुक्ला की बहस चली फिर सिद्धार्थ और देबो के बीच भी गहमागहमी शुरू हो गई। आलू को लेकर, किचन को लेकर बर्तनों के कामों को लेकर घर में काफी तनाव रहा। ऐसे में कंटेस्टेंट आपस में भिड़ते दिखे।
देबो और सिद्धार्थ आपस में लड़ते दिखे। देबो का कहना है कि आपको जो भी काम दिया गया है उसे वह ठीक से निभाएं वहीं सिद्धार्थ का कहना है कि देबो उनके साथ पार्शेलिटी कर रही हैं। वह रश्मि का अच्छे से साथ देती हैं और उनके ग्रुप के साथ हर दम रहती हैं। इसी के साथ ही बिग बॉस ने सिद्धार्थ और शहनाज को कालकोठरी में भेजा।
इसी के साथ ही सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज बिग बॉस के जेल का उद्धाटन करेंगे। बता दें बिग बॉस ने बताया था-‘ बिगबॉस के घर का एक नया हिस्सा यानी जेल आज आप लोगों के लिए खुल गया है। अब वक्त है इस जगह के उद्घाटन के लिए सदस्यों को चुनने का। आप सभी आपस में विचार विमर्श कर के तय करें कि कौन पहले जेल जाएगा।’
इस बीच बिगबॉस ने ये भी बताया कि देबोलीना की क्वीन बनने की अवधि अब समाप्त होती है। यानी की देबोलीना को भी नॉमिनेट किया जा सकता है। ऐसे में सदस्य कभी आरती का नाम लेते दिखे तो कभी पारस का नाम सामने आया। सिद्धार्थ इस बीच पारस के नाम के लिए हामी भरते दिखे।
सिद्धार्थ का मानना है कि पारस अपनी बात पर अड़िग नहीं रहते वह पलट जाते हैं। वह दूसरा नाम लेंगे रश्मि का । रश्मि और सिद्धार्थ के बीच अनबन चल रही है। ऐसे में सिद्धार्थ का गुस्सा रश्मि पर फूटता दिखेगा। वहीं रश्मि भी सिद्धार्थ का सामना करेंगी और कहेंगी कि सिद्धार्थ लगातार उन्हों टारगेट कर रहे हैं।
इस बीच पारस और सिद्धार्थ की बड़ी बहस भी हो जाती है। पारस और सिद्धार्थ काम को लेकर एक दूसरे पर भड़कते नजर आए। तभी पारस गुस्से में भड़कते हुए सिद्धार्थ से कहते हैं कि वह लड़कियों से तमीज से बात नहीं करते। घर में लड़कियों को जूता दिखाते हैं, शक्ल के बारे में बात करते हैं।