Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में आए दिन बर्तन बजते रहते हैं। कंटेस्टेंट्स छोटी से छोटी बात पर एक दूसरे पर भड़कते दिखते हैं। ऐसे में बिगबॉस के घर से बाहर की दुनिया के लोग रिएक्शन देते नजर आते हैं। इस बार बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके एजाज खान (Azaz Khan) हिंदुस्तानी भाऊ पर कमेंट करते दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एजाज खान बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट बन कर पहुंचे हिंदुस्तानी भाऊ को एक सीख देते सुनाई दे रहे हैं।
एजाज इस वीडियो में कहते हैं-‘बिग बॉस के घऱ में हिंदुस्तानी भाऊ अच्छा कर रहे हैं। लेकिन हिंदुस्तानी भाऊ मैं क्या सीनियर हूं तेरे से। तो एक एडवाइज दे रहा हूं तेरे को कि लड़कियों से मत लड़ छोटे। एक तो तू हिंदुस्तानी भाऊ बन रहा है। ऊपर से तू लड़की से लड़ रहा है। मेरे भाई हिंदुस्तान की इज्जत तो रख छोटे। हिंदुस्तान के भाऊ कैसे होने चाहिए- लड़की कुछ बोले तो- जी मैडम हा मैडम ठीक है मैडम बोलो। रिस्पेक्ट वुमेन। तू एक एपिसोड के पहले बोल रहा था लड़कियों के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए, लड़कियों की रिस्पेक्ट करो। अगले एपिसोड में खुद तुम बोल रहे हो -‘ऐ तू चुप रै रे। कैइको ऐसा बोल री है। एंटरटेन कर तू। लेकिन किसी से लड़ मत।’ देखें एजाज का ये वीडियो:-
View this post on Instagram
एजाज का ये वीडियो देख कर उल्टा वो सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने लगे। इस वीडियो पर ज्यादातर लोग कहते दिखे- देखिए तो कौन बात कर रहा है।’ एक यूजर ने कहा- ‘बस जी ये सिर्फ सोशल मीडिया के लिए ही है ड्रामा।’ तो कोई बोला- ‘भाई पहले खुद को सुधार लो।’
बता दें, एजाज खान को बिग बॉस सीजन 7 में देखा गया था। इस शो में एजाज की भी हर किसी से लड़ाई होती रहती थी। पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक एजाज भी थे जो घर में काफी एंटरटेनमेंट करते थे। सीजन 7 की विनर गौहर खान थीं।