Bigg Boss 13, Sidharth Shukla, Asim Riaz: बिग बॉस के घर में दर्शकों को शुरुआत से ही सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज की जबरदस्त जोड़ी देखने को मिल रही थी। बिग बॉस के घर के सभी कंटेस्टेंट्स के साथ दर्शक भी इस बात से हैरान रह गए थे जब सिड और आसिम के बीच लड़ाई हुई और दोनों की अटूट दोस्ती में दरार आ गई। हाल ही में एक यूजर द्वारा बिग बॉस से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया गया है जिसको देखकर ऐसा लग रहा है कि एकबार फिर घर में सिड और आसिम एक हो सकते हैं।
वीडियो में आरती सिंह और शेफाली जरीवाला आसिम और सिद्धार्थ के बिखरे रिश्तों पर बात करते हुए नजर आ रही हैं। आरती, शेफाली से कह रही हैं कि उसने आसिम से कहा है कि वो एक बार फिर सिद्धार्थ से दोस्ती करे क्योंकि पारस और माहिरा उसकी दोस्ती का लाभ उठा रहे हैं।
आरती, शेफाली से कहती है कि आसिम ने उससे कहा है कि वो सही समय आने पर ऐसा करेगा। आरती, शेफाली से कहती हैं कि आसिम को पूरा विश्वास है कि अगर वो ऐसा करने की कोशिश करता है तो सिद्धार्थ दोबारा से उसका दोस्त बन जाएगा। अगर ऐसा होता है तो दर्शकों को एक बार फिर सिड और आसिम को जोड़ी देखने को मिल सकती है।
So This is what #AfeemPiyaz‘ master plan is in #BiggBoss13
He also know that right now it’s only #SidharthShukla jis se usko Footage mil skti hai
So let’s not waste this opportunitySlow claps for this SAANP#BB13 #BiggBoss @OrmaxMedia @ColorsTV#MissingYouSidShukla pic.twitter.com/QkptKq84Fw
— Ӈǟʀֆɦ #BB13 (@1amH4rshBhatt) December 15, 2019
मालूम हो कि आसिम से दोस्ती टूटने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के करीब हुए थे। वहीं आसिम रियाज ने शेफाली जरीवाला और हिमांशी खुराना के साथ अपनी तिकड़ी बनाई थी। शुरू में, वे सभी सिड के समूह का हिस्सा थे। अब, हिमांशी के घर से बेदखल होने के साथ ही तिकड़ी टूट गई है। वहीं शेफाली जरीवाला और आसिम रियाज के बीच लेटर बॉक्स टास्क के दौरान काफी लड़ाई होती है क्योंकि शेफाली ने हिंदुस्तानी भाऊ के घर से आए पत्र को नष्ट कर दिया था।
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला तबीयत खराब होने के चलते फिलहाल बिग बॉस के घर से दूर अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। सिड जल्द ही पूरी तरह से स्वस्थ होकर बिग बॉस के घर में वापसी करने वाले हैं। वहीं इस हफ्ते बिग बॉस के घर से विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ बेघर हो गए हैं।