Bigg Boss 13, Asim Riaz: बिग बॉस में वार और तकरार का दौर जारी है। दर्शकों को रोजाना बिग बॉस के घर में कुछ न कुछ मसाला देखने को मिल रहा है। हाल ही में आसिम रियाज घर में अपने अब तक के करीबी दोस्त रश्मि देसाई के साथ बातचीत करते हुए नजर आए। बातचीत के दौरान आसिम को कहते सुना गया कि वो दो साल में शादी करना चाहते हैं। आसिम ने कहा कि शादी से पहले वो काम पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।
आसिम रश्मि से कहते हैं कि हालांकि उन्हें अब भी शादी करने से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन अगर शादी के लिए वो लड़की हां कह दे जिसे वो बेहद पसंद करते हैं। मालूम हो कि बिग बॉस के घर में आसिम ने खुले आम अपने दिल की बात हिमांशी खुराना से कही थी। यहां तक की आसिम ने हिमांशी से ये भी कहा था कि उन्होंने आज तक उन जैसी लड़की नहीं देखी इसके बाद आसिम ने घरवालों के सामने हिमांशी को दिल से बना हुआ पराठा दिया था।
वहीं बिग बॉस के घर में फैमिली वीक का हिस्सा बनकर आ रहे शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी ने आसिम को एक विशेष संदेश दिया है। पराग ने आसिम को बताया कि हिमांशी खुराना, आसिम रियाज के लिए अपने मंगेतर से अलग हो गई हैं और घर के बाहर उसका इंतजार कर रही हैं। इससे पहले, हिमांशी की मां ने भी इस बात का खुलासा किया था कि वो अपनी बेटी की आसिम के साथ दोस्ती के चलते खुश हैं और अगर भविष्य में उनका रिश्ता प्यार में बदलता है तो फिर इसका वो बुरा नहीं मानेगी। ऐसे में अगर सबकुछ ठीक रहा तो फिर आसिम और हिमांशी की शादी हो सकती है। इस पूरे मामले में केवल हिमांशी की स्वीकृति का ही इतंजार है।
वैसे अगर बिग बॉस के घर की बात करें तो बिग बॉस के घर में शहनाज-सिद्धार्थ और पारस-माहिरा भी अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। बता दें कि सलमान खान के शो बिग बॉस में पिछले हफ्ते कोई भी सदस्य घर से बेघर नहीं हुआ है वहीं इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सारे सदस्य नॉमिनेटेड हैं।

