Bigg Boss 13, Asim Riaz, Himanshi khurana: सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 13 में घर से बेघर होने के बावजूद एक बार फिर हिमांशी खुराना सुर्खियों में हैं। खबरों की मानें तो इस वीकेंड का वार एपिसोड में हिमांशी बतौर मेहमान घर में एंट्री करने वाली हैं। एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में हिमांशी ने आसिम को लेकर दिल से जुड़े कई राज खोले हैं। हिमांशी ने कहा कि जब से वो बिग बॉस के घर से बाहर आई हैं तबसे वो आसिम को बहुत ज्यादा मिस कर रही हैं।
हिमांशी ने आगे कहा कि आसिम और मैंने घर के अंदर जो भी समय एक साथ बिताया वो मेरी जिंदगी के शानदार पल थे। आसिम मेरे लिए अपनी भावनाओं को लेकर पूरी तरह से क्लियर हैं। हालांकि शो के दौरान मैंने आसिम को बताया था कि मैं रिलेशनशिप में हूं जो कि कठिन दौर से गुजर रहा है और बाहर जाकर ही पता चलेगा कि चीजें ठीक हुईं या नहीं। आसिम को मैंने अपने बारे में सबकुछ बता रखा है।
वहीं हिमांशी से जब पूछा गया कि आसिम के घर से बाहर आने के बाद क्या आप और आसिम साथ होंगे इसका जवाब देते हुए हिमांशी ने कहा कि कुछ भी हो सकता है। मालूम हो कि हिमांशी खुराना अपने मंगेतर के साथ दस साल तक रिलेशनशिप के बाद फिलहाल उनसे अलग हो गई हैं। वहीं बिग बॉस के घर में शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी ने आसिम को एक विशेष संदेश देते हुए बताया था कि हिमांशी तुम्हारे लिए अपने मंगेतर से अलग हो गई है और घर के बाहर तुम्हारा इंतजार कर रही हैं।
जिसके बाद आसिम को रश्मि देसाई के साथ बातचीत के दौरान कहते सुना गया कि वो दो साल में शादी करना चाहते हैं। आसिम ने कहा कि शादी से पहले वो काम पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। हालांकि उन्हें अब भी शादी करने से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन अगर शादी के लिए वो लड़की हां कह दे जिसे वो बेहद पसंद करते हैं। वहीं हिमांशी की मां ने भी इस बात का खुलासा किया था कि वो अपनी बेटी की आसिम के साथ दोस्ती के चलते खुश हैं और अगर भविष्य में उनका रिश्ता प्यार में बदलता है तो फिर इसका वो बुरा नहीं मानेगी।