Bigg Boss 13: बिग बॉस में जबरदस्त हंगामा मचा हुआ है। कई गुटों में बंट चुके घरवाले अब खुल कर एक दूसरे को टारगेट करने लगे हैं। ये इसलिए भी हो रहा है क्योंकि शो के फिनाले में अब 1 महीने से भी कम का वक्त रह गया है। पिछले दिनों आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला की एक टास्क के दौरान आपसी बहस एक भयंकर लड़ाई में तब्दील हो गई थी जिसके बाद बिग बॉस को एक्शन लेना पड़ा था और सिड-आसिम को टास्क से बाहर कर दिया था।
अब इस बीच शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें आरती को आसिम सिद्धार्थ शुक्ला का फिक्स्ड डिपॉजिट बोलते हैं। इस बात को लेकर एक बार सिद्धार्थ और आसिम आमने सामने आ जाते हैं। वहीं आरती को ये बात काफी हर्ट करती है जिसके बाद कंफेशन रूम मेंं जाकर बिग बॉस के सामने फूट फूट कर रोने लगती हैं। जिसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला एक बार फिर अपना एंग्री रूप सामने लाते हैं।
प्रोमो के मुताबिक शुक्ला गुस्सेभरे लहजे में पूछते हैं कि यहां पर मेरा फिक्स्ड डिपॉजिट कौन है? फिक्स्ड डिपॉजिट बहुत ही गंदा शब्द है। और वह जिस तरह से कहा वो भी बहुत गंदा था। आसिम भी एक जगह सिड से कहते हैं कि तुझे पता नहीं चला कौन है।
बता दें शो में पिछले कुछ दिनों से सिद्धार्थ और असीम के बीच काफी तकरार देखने को मिल रही हैं। सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज के रिश्ते को लेकर जहां उनको सिडनाज का खिताब मिला था वहीं अब दोनों एक दूसरे से अलग हो चुके हैं। और ये बात खुलकर तब आई जब नॉमिनेशन की प्रक्रिया में सिद्धार्थ ने शहनाज को बचाने के बजाय आरती को बचाया था।
गौरतलब है कि इससे पहले भी आसिम ने सिद्धार्थ के लिए गटर जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है। असीम सिद्धार्थ को जूता भी दिखाते हैं और उसे चाटने के लिए कहते हैं। अब देखना है कि घर में इस हंगामे के बीच बिग बॉस अब क्या एक्शन लेते हैं।