Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में रोजाना दर्शकों को कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है और फिलहाल शो काफी रोमांचक मोड़ पर खड़ा हुआ है। हाल ही में बिग बॉस के घर में विशेष अतिथि के रूप में शेफाली जरीवाला (Shefali Zariwala) ने प्रवेश किया और आसिम रियाज (Asim Riaz) से धमकी भरे अंदाज में कहा कि उनके पति पराग त्यागी फिनाले के दौरान आसिम से मिलना पसंद करेंगे जिसके बाद आसिम के भाई उमर रियाज ने एक ट्वीट के माध्यम से शेफाली और उनके पति पर हमला बोला है।
आसिम के भाई उमर रियाज ने दंपति को पुलिस कार्रवाई की चेतावनी देते हुए ट्वीट कर लिखा है कि शेफाली लगातार कह रही है कि उसका पति फिनाले में आसिम से मिलना चाहता है। उमर ने आगे लिखा कि शेफाली मैं ये सुनिश्चित करूंगा कि तुम्हारे पति को फिनाले के दौरान आसिम के साथ ही मुम्बई पुलिस से भी मिलना पड़े तो फिलहाल फुकरियां बंद करो और खेल पर ध्यान दो।
वहीं इसके बाद पराग ने उमर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि भाई फुकरियां कौन करता है ये आप भी जानते हो। मैंने शो के दौरान सभी के साथ सम्मानजनक होने की काफी कोशिश की लेकिन आसिम ने जिस तरह का दुर्व्यवहार शेफाली के साथ किया है उसके चलते सबकुछ खराब हो गया। आसिम ने जिस तरह का व्यवहार मेरी पत्नी शेफाली के साथ किया वो काफी शर्मनाक था। ये आसिम की क्लास को दर्शाता है कि वो कितना ज्यादा अमानव है।
मालूम हो कि बिग बॉस 13 के घर में आसिम और शेफाली शुरू में दोस्त थे, लेकिन हिमांशी के घर से निकल जाने के बाद दोनों की दोस्ती में दरा आ गई। वहीं बिग बॉस के घर में फैमिली वीक के दौरान शेफाली के पति पराग ने घर में प्रवेश किया था। इस दौरान पराग ने आसिम को धमकी दी थी कि अगर कोई भी मेरी पत्नी से दुर्व्यवहार करेगा तो फिर मैं उसे फाड़ कर रख दूंगा।
बता दें कि फिलहाल बिग बॉस के घर से शेफाली जरीवाला बाहर हो चुकी हैं लेकिन इस वक्त वो घर में टास्क में हिस्सा लेने के लिए पारस का सपोर्ट बनकर आई हैं। शेफाली के अलावा घर में मास्टरमाइंड के नाम से मशहूर विकास गुप्ता, विशाल, माहिरा और शहनाज के भाई भी दाखिल हुए हैं।