Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस शो फिलहाल सिद्धार्थ शुक्ला (siddharth shukla)और आसीम रियाज (Asim Riaz) के झगड़ों के चलते सुर्खियों में है। शनिवार वीकेंड के वॉर में सलमान खान (Salman Khan) ने झगड़े को लेकर दोनों को काफी फटकार लगाई साथ ही कैप्टन शेफाली को भी निशाने पर लिया। रविवार को आरती देवोलीना या रश्मि से किसी एक को घर से बेघर भी होना था क्योंकि ये नॉमिनेटेड थे। सलमान ने देवोलीना आरती को घर के मुख्यद्वार पर भी भेज दिया था ये कहते हुए कि एक हाथ आएगा जिसपर कंटेस्टेंट का नाम लिखा होगा वह घर से बेघर हो जाएगा लेकिन पांच मिनट बीत जाने के बाद भी कोई हाथ अंदर नहीं आया तो बिग बॉस ने सरप्राइज देते हुए कहा कि इस बार कोई घर से बेघर नहीं हो रहा।

वहीं शो पर सिद्धार्थ शुक्ला-आसीम सहित घर के बाकी के कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने उनके रिलेटिव्स और दोस्त पहुंचें। इस दौरान सपोर्टर के बीच भी काफी बहस हो गई। आसीम के भाई उमर रियाज ने सिद्धार्थ के रवैये को लेकर कई तीखी बातें कहीं। इस बीच सेट पर मौजूद सिद्धार्थ शुक्‍ला और शेफाली जरीवाला के पति व अन्‍य लोगों के बीच बातचीत बहस में तब्दील हो जाती है। वह भी सलमान खान के सामने ही।

शो पर सलमान खान आसिम के भाई उमर और सिद्धार्थ शुक्‍ला के दोस्‍त जय भानुशाली से पूछा कि दोनों के बीच दुश्‍मनी क्‍यों है। इसका जवाब देते हुए उमर ने कहा कि अगर आप रिस्‍पेक्‍ट चाहते हैं तो आपको दूसरे व्‍यक्ति की भी रेस्‍पेक्‍ट करनी पड़ेगी। वहीं, जय भानुशाली ने सिद्धार्थ को लेकर कहा कि वह बचपन से ही ऐसा है। वहीं इस रविवार को किसी भी देवोलीन या आरती से में से किसी को बाहर जाना था लेकिन बिग बॉस ने घरवालों को सरप्राइज करते हुए किसी के बेघर नहीं होने की बात कही।

Live Blog

21:49 (IST)24 Nov 2019
पारस-शहनाज खेल रहे शेफ गेम

सभी को लगा कि पारस और शहनाज काफी सेफ गेम खेल रहे हैं। वहीं माने कि आसीम, सिद्धार्थ शुक्ला और पारस फिनाले तक पहुंचेंगे।

21:41 (IST)24 Nov 2019
सिद्धार्थ पर पारस को क्यों आ रहा प्यार

पारस की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पूरी से पूछा पारस का सिद्धार्थ शुक्ला पर प्यार आ रहा है क्या कारण है। आकांक्षा कहती हैं कि वह सही का साथ दे रहे हैं जिसपर सलमान कहते हैं कि सही कौन दोनों ही गलत हैं। 

21:33 (IST)24 Nov 2019
आसीम ताकत में सिद्धार्थ से कहीं कम नहीं

आसीम के भाई ने झगड़े को लेकर जय से कहा कि आसीम कहीं से भी सिद्धार्थ से कम नहीं है। 

21:31 (IST)24 Nov 2019
सिद्धार्थ की वजह से आसीम नहीं..., बोले रियाज

सिद्धार्थ ने आसीम को यहां नहीं आया। वह जनता के प्यार से शो में बने हुए हैं ना कि सिद्धार्थ की वजह से। क्योंकि आसीम 3 बार नॉमिनेट हो चुके हैं।

21:26 (IST)24 Nov 2019
सिद्धार्थ शुक्ला के लिए जय ने कही ये बात

जय ने सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट करते हुए कहा कि वह अच्छे के लिए अच्छा है। वह बचपन से ही ऐसा ही है और ये ठीक बात है कि घर के अंदर शुरू से ऐसा ही बर्ताव कर रहा है।

21:25 (IST)24 Nov 2019
इन कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने पहुंचे उनके रिलेटिव्स-दोस्त

जयभानुशाली और माही विज रश्मि और सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट करने पहुंचे वहीं  शेफाली के पति पराग त्यागी और आसिम रियाज के भाई उमर को सपोर्ट करने पहुंचे।

21:20 (IST)24 Nov 2019
सलमान ने गलतफहमी का फोड़वाया गुब्बारा

माहिरा ने शेफाली का गुब्बारा फोड़ा ये कहते हुए कि उनको मेरे लिप्स को लेकर गलतफहमी है। पारस ने शेफाली और माहिरा का गुब्बारा फोड़ा। विशाल ने रश्मि का गुब्बारा फोड़ते हुए कहा कि इनको लगता है कि मैं लोगों में आग लगाता है..

21:09 (IST)24 Nov 2019
आपस में गले मिले सिद्धार्थ-आसीम

दोनों काफी देर तक अपनी अपनी गलतियों बातों को क्लियर करने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला और आसीम आपस में गले मिलते हैं और कहते हैं कि हम दोनों की गलती थी। आरती भी कहती है कि झगड़े में तुम दोनोंं की गलती थी

21:07 (IST)24 Nov 2019
मैं तेरे में अपने को देखता था..

सिद्धार्थ शुक्ला और आसीम रियाज अपने झगड़े को लेकर आपस में बातें करते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला आसीम से कहता है- तेरी बातें मुझे क्यूट लगती थी। मैं तुम्हारे में अपना अक्स देखता था। और मैं तेरा बड़ा भाई बनना चाहता था। 

21:00 (IST)24 Nov 2019
शो पर गए थे अपने कंटेस्टेंट की बात करने, आपस में ही भिड़े
20:54 (IST)24 Nov 2019
पिछले एपिसोड में सलमान खान ने सिद्धार्थ को लगाई थी फटकार

सलमान  खान ने पिछले एपिसोड में सिद्धार्थ पर भड़कते हुए कहा था सिद्धार्थ घर में रहने लायक नहीं है। सलमान खान ने कहा कि अगर मुझे अभी एक व्यक्ति को बाहर निकालना है, तो मैं 100% सिद्धार्थ शुक्ला को ही घर से बेघर करूंगा। लेकिन, चीजें फिलहाल मेरे हाथ में नहीं हैं क्योंकि शो के मेकर्स टीआरपी के बारे में ज्यादा परवाह करते हैं।