Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में रश्मि देसाई और अरहान खान की कॉन्ट्रोवर्सी ने ब्रेकअप का रूप लिया। घर के अंदर रश्मि ने बात में खुलासा भी किया कि वह अरहान खान के बच्चे तो क्या शादी के बारे में भी नहीं जानती थीं। ऐसे में अरहान खान का अब रिएक्शन सामने आया है। रश्मि देसाई की ये बात सुन कर अरहान कहते हैं कि रश्मि झूठी हैं। बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट अरहान खान ने कहा है कि रश्मि लायर हैं, वह अरहान की शादी का सच जानती थीं।
देबो पिछले दिनों फिर से बिग बॉस के घर के अंदर रश्मि की कनेक्शन बनकर गई थीं। वहां देबो से बातचीत में रश्मि ने अरहान के लिए कहा था कि ‘वह मेरे टाइप का लड़का नहीं है। अब सब कुछ ओवर हो चुका है।’ इसके बाद वीकेंड का वार में सलमान के सामने देबोलीना ने खुलासा किया था कि रश्मि को अरहान की शादी के बारे में भी नहीं पता था। रश्मि ने भी इस बात को माना था।
अरहान ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में कहा- रश्मि झूठ कह रही है। वह उनकी शादी के बारे में तब से जानती थीं, जब से वह बिग बॉस के घर में गई हैं। लेकिन उन्हें बच्चे के बारे में नहीं पता था। अरहान ने आगे कहा- ‘मैं उसे ये सब सही समय आने पर बताना चाहता था।’
बता दें, सलमान खान ने कुछ हफ्तों पहले वीकेंड का वार अरहान खान को लेकर खुलासा किया था कि अरहान शादीशुदा हैं और एकल बच्चे के बाप भी हैं। अरहान ने इस बीच कहा था कि वह सही वक्त आने पर रश्मि को इस बारे में बताना चाहते थे। इसके बाद रश्मि ने कहा था कि वह बच्चे के बारे में नहीं जानती थीं। शादी के बारे में उन्हें पता है। तब सलमान के समने रश्मि ने ये ही कहा था।
लेकिन इस बार जब फिर से देबो घर में आई थीं। तो सलमान ने हिमांशी का वो वीडियो सबके सामने दिखाया था जिसमें वह रश्मि के बारे में बात कर रही थीं और कह रही थीं कि ‘मैं होती तो अपने पार्टनर को कभी नीचे नहीं होने देती’। तब देबो ने कहा था -रश्मि ने अरहान के लिए झूठ कहा था कि वह उसकी शादी के बारे में जानती है।