Bigg Boss 13, 9 December 2019 Episode, Photos: बिग बॉस के घर में आज जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिला। बिग बॉस के घर में अब तक के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट में से एक सिद्धार्थ शुक्ला को घर से बेघर होना पड़ा लेकिन सिद्धार्थ घर से एविक्ट नहीं हुए बल्कि उन्हें सीक्रेट रूम में भेजा गया था जहां पर उनकी मुलाकात पारस से होती है।
पारस और सिद्धार्थ सीक्रेट रूम से बैठकर घर का सारा नजारा देखते हैं। लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे सिद्धार्थ को उचित उपचार लेने और कुछ परीक्षणों से गुजरने के लिए घर से बाहर निकलने के लिए बिग बॉस कहते हैं। बिग बॉस की इस घोषणा के बाद शहनाज का दिल टूट जाता है और वो काफी भावुक हो जाती है। शहनाज, सिड को काफी मिस करती हैं और घर के बाकी सदस्यों से बात करने की कोशिश करती हैं लेकिन कोई भी उनसे ढंग से बात नहीं करता जिसके बाद शहनाज कहती हैं कि सिड ही उन्हें घर में भाव देते थे और उनके घर से जाने के बाद अब उन्हें फूटेज ही नहीं मिलेगी।
वहीं बिग बॉस के घर में नॉमिनेशंस की प्रक्रिया हुई। इस बार जहां सिद्धार्थ शुक्ला घर से बेघर होने के लिए पहले से नॉमिनेटेड थे वहीं उनके अलावा जो सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं वो हैं शहनाज गिल, मधुरिमा तुली और विकास पाठक।
Highlights
सिड और पारस ने आपसी सहमति से माहिरा को नॉमिनेट होने से बचा लिया। जिसके बाद इस बार बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, विकास पाठक और मधुरिमा तुली।
शहनाज घर के बाकी सदस्यों से बात करने की कोशिश कर रही हैं लेकिन कोई भी उनसे ढंग से बात नहीं कर रहा है। शहनाज कह रही हैं कि सिड ही उन्हें घर में भाव देते थे और उनके घर से जाने के बाद अब उन्हें फूटेज ही नहीं मिलेगी।
बिग बॉस के घर में आज वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में आईं मधुरिमा तुली अब तक काफी चुप थीं। लेकिन अचानक मधुरिमा को विशाल के अजीब से रवैये से काफी दुख होता है और वो विशाल के साथ जमकर लड़ती हैं। विशाल बहस के दौरान मधुरिमा से कहते हैं कि वो शो में क्यों आई जिसके जवाब में मधुरिमा विशाल से ये तक कह देती हैं कि ये तेरे बाप का शो है क्या।
सिद्धार्थ शुक्ला, विकास पाठक, शहनाज गिल, माहिरा शर्मा और मधुरिमा हुए घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट।
बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन की प्रक्रिया के दौरान ज्यादातर घरवाले माहिरा शर्मा और शहनाज का नाम ले रहे हैं।
मधुरिमा ने भी लिया शहनाज और माहिरा का नाम। वहीं माहिरा ने विकास पाठक और मधुरिमा को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया।
अरहान और विशाल ने किया माहिरा- शहनाज को नॉमिनेट वहीं विकास गुप्ता ने किया अरहान और भाऊ को नॉमिनेट
अरहान कह रहे हैं कि रश्मि के बैंक में बिल्कुल भी पैसे नहीं थे और उन्होंने ही कठिन हालात में रश्मि की मदद की और उसका करियर बनवाया। वहीं सीक्रेट रूम से पारस और सिड अरहान की बातें सुनकर काफी हंस रहे हैं।
शहनाज गिल विशाल को कह रहे हैं कि उन्हें बार-बार मासी कहकर न छेड़े। विशाल उनसे कह रहे हैं कि उन्हें मासी न कहें लेकिन शहनाज उनके कहने पर भी नहीं मान रहीं और उन्हें चिढ़ा रही हैं।
मधुरिमा ने विशाल के पास जाकर उनसे बात की जिसके बाद विकास उनसे कह रहे हैं कि उन्होंने विशाल से बात की शुरुआत करके अच्छा किया।
माहिरा शहनाज से कह रही हैं कि उन्हें इस वक्त पारस की याद आ रही है। वो कभी भी पारस का चेहरा भुल नहीं पाएंगी।
फिलहाल सीक्रेट रूम में सि़ड को कंपनी देने के लिए पारस छाबड़ा भी आ गए हैं अब यहां से ये दोनों सदस्य घर के बाकी सदस्यों की बात सुनेंगे। पारस, सिड से कह रहे हैं कि हम दोनों के जाने के बाद माहिरा और शहनाज अलग अकेले पड़ गई हैं।
शहनाज माहिरा से कह रही हैं कि सि़ड घर से बेघर हो गए हैं लेकिन उन्हें लग रहा है कि वो यहीं उनके पास हैं।
फिलहाल सिद्धार्थ सीक्रेट रूम में हैं यहां पर उनकी मुलाकात बहुत जल्द पारस से होने वाली है। बिग बॉस सि़ड से कह रहे हैं कि इस मौके का पूरा फायदा उठाइये और जल्द से जल्द स्वस्थ होकर घर में वापस जाइये।
सिद्धार्थ के जाते ही पंजाब की कटरीना तो बिल्कुल ही अकेली पड़ गईं। पारस के बाहर जाने के सदमे से अभी शहनाज निकली नहीं थीं कि उन्हें दूसरा सदमा मिल गया है फिलहाल शहनाज सिड के जाने से काफी दुखी हैं और काफी रो रही हैं।
बिग बॉस के घर से सिद्धार्थ शुक्ला बेघर हो गए हैं। बिग बॉस ने अचानक ही फरमान सुनाया और सिद्धार्थ शुक्ला को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया। लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट है। दरअसल बिग बॉस ने सिद्धार्थ को सीक्रेट रूम में भेजा है। वहीं बिग बॉस ने घरवालों को बताया कि सिद्धार्थ लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे सिद्धार्थ को उचित उपचार लेने और कुछ परीक्षणों से गुजरने के लिए घर से बाहर भेजा जा रहा है।
मास्टरमाइंड विकास गुप्ता शहनाज से कह रहे हैं कि घर के बाहर लोग उनकी और सिद्धार्थ की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं और प्यार से उन्हें सिडनाज कहते हैं।
बिग बॉस के घर में हाल ही में वाइल्ड कार्ड एंट्री करके आईं मधुरिमा अब तक तो काफी चुप थीं। लेकिन अचानक ही अब मधुरिमा की आवाज घर में गूंजने लगी है। शो में आज दर्शकों को मधुरिमा और विशाल के बीच जमकर बहस होते दिखेगी। इस दौरान दोनों एक-दूसरे को काफी कुछ कह रहे हैं। मधुरिमा ने तो विशाल से यहां तक कह दिया कि ये तेरे बाप का शो नही है।