Bigg Boss 13, 9 December 2019 Episode, Photos: बिग बॉस के घर में आज जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिला। बिग बॉस के घर में अब तक के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट में से एक सिद्धार्थ शुक्ला को घर से बेघर होना पड़ा लेकिन सिद्धार्थ घर से एविक्ट नहीं हुए बल्कि उन्हें सीक्रेट रूम में भेजा गया था  जहां पर उनकी मुलाकात पारस से होती है।

पारस और सिद्धार्थ सीक्रेट रूम से बैठकर घर का सारा नजारा देखते हैं। लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे सिद्धार्थ को उचित उपचार लेने और कुछ परीक्षणों से गुजरने के लिए घर से बाहर निकलने के लिए बिग बॉस कहते हैं। बिग बॉस की इस घोषणा के बाद शहनाज का दिल टूट जाता है और वो काफी भावुक हो जाती है। शहनाज, सिड को काफी मिस करती हैं और घर के बाकी सदस्यों से बात करने की कोशिश करती हैं लेकिन कोई भी उनसे ढंग से बात नहीं करता जिसके बाद शहनाज कहती हैं कि सिड ही उन्हें घर में भाव देते थे और उनके घर से जाने के बाद अब उन्हें फूटेज ही नहीं मिलेगी।

वहीं बिग बॉस के घर में नॉमिनेशंस की प्रक्रिया हुई। इस बार जहां सिद्धार्थ शुक्ला घर से बेघर होने के लिए पहले से नॉमिनेटेड थे वहीं उनके अलावा जो सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं वो हैं शहनाज गिल, मधुरिमा तुली और विकास पाठक।

Live Blog

Highlights

    23:42 (IST)09 Dec 2019
    सि़ड और पारस ने बदला गेम

    सिड और पारस ने आपसी सहमति से माहिरा को नॉमिनेट होने से बचा लिया। जिसके बाद इस बार बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, विकास पाठक और मधुरिमा तुली।

    23:37 (IST)09 Dec 2019
    शहनाज नहीं रोक पा रही हैं बहते आंसू

    शहनाज घर के बाकी सदस्यों से बात करने  की कोशिश कर रही हैं लेकिन कोई भी उनसे ढंग से बात नहीं कर रहा है। शहनाज कह रही हैं कि सिड ही उन्हें घर में भाव देते थे और उनके घर से जाने के बाद अब उन्हें फूटेज ही नहीं मिलेगी।

    23:33 (IST)09 Dec 2019
    विशाल और मधुरिमा का हो रहा है झगड़ा

    बिग बॉस के घर में आज वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में आईं मधुरिमा तुली अब तक काफी चुप थीं। लेकिन अचानक मधुरिमा को विशाल के अजीब से रवैये से काफी दुख होता है और वो विशाल के साथ जमकर लड़ती हैं। विशाल बहस के दौरान मधुरिमा से कहते हैं कि वो शो में क्यों आई जिसके जवाब में मधुरिमा विशाल से ये तक कह देती हैं कि ये तेरे बाप का शो है क्या।

    23:10 (IST)09 Dec 2019
    नॉमिनेशन की प्रक्रिया हुई खत्म

    सिद्धार्थ शुक्ला, विकास पाठक, शहनाज गिल, माहिरा शर्मा और मधुरिमा हुए घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट।

    23:08 (IST)09 Dec 2019
    घर के ज्यादातर सदस्य ले रहे हैं...

    बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन की प्रक्रिया के दौरान ज्यादातर घरवाले माहिरा शर्मा और शहनाज का नाम ले रहे हैं।

    23:03 (IST)09 Dec 2019
    मधुरिमा तुली ने किया...

    मधुरिमा ने भी लिया शहनाज और माहिरा का नाम। वहीं माहिरा ने विकास पाठक और मधुरिमा को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया।

    23:03 (IST)09 Dec 2019
    शुरू हूई शुरू हुई नॉमिनेशन प्रक्रिया

    अरहान और विशाल ने किया माहिरा- शहनाज को नॉमिनेट वहीं विकास गुप्ता ने किया अरहान और भाऊ को नॉमिनेट

    23:00 (IST)09 Dec 2019
    अरहान खोल रहे हैं रश्मि की पर्सनल बातें

    अरहान कह रहे हैं कि रश्मि के बैंक में बिल्कुल भी पैसे नहीं थे और उन्होंने ही कठिन हालात में रश्मि की मदद की और उसका करियर बनवाया। वहीं सीक्रेट रूम से पारस और सिड अरहान की बातें सुनकर काफी हंस रहे हैं।

    22:57 (IST)09 Dec 2019
    शहनाज गिल छेड़ रही हैं विशाल को

    शहनाज गिल विशाल को कह रहे हैं कि उन्हें बार-बार मासी कहकर न छेड़े। विशाल उनसे कह रहे हैं कि उन्हें मासी न कहें लेकिन शहनाज उनके कहने पर भी नहीं मान रहीं और उन्हें चिढ़ा रही हैं।

    22:51 (IST)09 Dec 2019
    मधुरिमा ने की दोस्ती की पहल

    मधुरिमा ने विशाल के पास जाकर उनसे बात की जिसके बाद विकास उनसे कह रहे हैं कि उन्होंने विशाल से बात की शुरुआत करके अच्छा किया।

    22:47 (IST)09 Dec 2019
    माहिरा कर रही हैं पारस को याद

    माहिरा शहनाज से कह रही हैं कि उन्हें इस वक्त पारस की याद आ रही है। वो कभी भी पारस का चेहरा भुल नहीं पाएंगी।

    22:45 (IST)09 Dec 2019
    पारस की हुई सीक्रेट रूम में एन्ट्री

    फिलहाल सीक्रेट रूम में सि़ड को कंपनी देने के लिए पारस छाबड़ा भी आ गए हैं अब यहां से ये दोनों सदस्य घर के बाकी सदस्यों की बात सुनेंगे। पारस, सिड से कह रहे हैं कि हम दोनों के जाने के बाद माहिरा और शहनाज अलग अकेले पड़ गई हैं।

    22:43 (IST)09 Dec 2019
    सिद्धार्थ शुक्ला सुन रहे हैं घरवालों की बात

    शहनाज माहिरा से कह रही हैं कि सि़ड घर से बेघर हो गए  हैं लेकिन उन्हें लग रहा है कि वो यहीं उनके पास हैं।

    22:42 (IST)09 Dec 2019
    सिद्धार्थ पहुंचे सीक्रेट रूम में

    फिलहाल सिद्धार्थ सीक्रेट रूम में हैं यहां पर उनकी मुलाकात बहुत जल्द पारस से होने वाली है। बिग बॉस सि़ड से कह रहे हैं कि इस मौके का पूरा फायदा उठाइये और जल्द से जल्द स्वस्थ होकर घर में वापस जाइये।

    22:39 (IST)09 Dec 2019
    सिद्धार्थ के घर से बेघर होने के बाद कमजोर पड़ जाएंगी शहनाज गिल

    सिद्धार्थ के जाते ही पंजाब की कटरीना तो बिल्कुल ही अकेली पड़ गईं। पारस के बाहर जाने के सदमे से अभी शहनाज निकली नहीं थीं कि उन्हें दूसरा सदमा मिल गया है फिलहाल शहनाज सिड के जाने से काफी दुखी हैं और काफी रो रही हैं।

    22:36 (IST)09 Dec 2019
    सिद्धार्थ हुए बेघर

    बिग बॉस के घर से सिद्धार्थ शुक्ला बेघर हो गए हैं। बिग बॉस ने अचानक ही फरमान सुनाया और सिद्धार्थ शुक्ला को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया। लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट है। दरअसल बिग बॉस ने सिद्धार्थ को सीक्रेट रूम में भेजा है। वहीं बिग बॉस ने घरवालों को बताया कि सिद्धार्थ लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे सिद्धार्थ को उचित उपचार लेने और कुछ परीक्षणों से गुजरने के लिए घर से बाहर भेजा जा रहा है।

    22:32 (IST)09 Dec 2019
    विकास शहनाज और सिड से कर रहे हैं बात

    मास्टरमाइंड विकास गुप्ता शहनाज से कह रहे हैं कि घर के बाहर लोग उनकी और सिद्धार्थ की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं और प्यार से उन्हें सिडनाज कहते हैं।

    22:31 (IST)09 Dec 2019
    मधुरिमा और विशाल के बीच होगी घमासान

    बिग बॉस के घर में हाल ही में वाइल्ड कार्ड एंट्री करके आईं मधुरिमा अब तक तो काफी चुप थीं। लेकिन अचानक ही अब मधुरिमा की आवाज घर में गूंजने लगी है। शो में आज दर्शकों को मधुरिमा और विशाल के बीच जमकर बहस होते दिखेगी। इस दौरान दोनों एक-दूसरे को काफी कुछ कह रहे हैं। मधुरिमा ने तो विशाल से यहां तक कह दिया कि ये तेरे बाप का शो नही है।