Bigg Boss 13, 8 November Episode:  बिग बॉस 13 में अब कई ड्रामे और ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के आने के बाद से गेम पूरी तरह बदल गया है। शो में एक बार फिर बहुओं का गैंग तैयार होने वाला है क्योंकि देबोलीना और रश्मि देसाई (Rashmi Desai) की घर में एक बार फिर एंट्री हो चुकी है। रश्मि-देबोलीना के आने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला जहां मायूस दिखे वहीं पारस और बाकी के घरवाले काफी खुश नजर आए।

शो में पिछले दिनों टास्क के दौरान माहिरा के साथ सिद्धार्थ शुक्ला की धक्का मुक्की देख बिग बॉस ने जहां उन्हें 2 हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर दिया वहीं शहनाज भी बिग बॉस का कहा नहीं मानने पर 1 हफ्ते के लिए नॉमिनेट हुईं। अब रश्मि और देबोलीन के आने के बाद घर में एक बार फिर भयंकर लड़ाई होने वाली है। सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि के बीच एक बार फिर जबरदस्त लड़ाई हुई जिसके बाद आमिर भी बीच में आ गया।

दरअसल आपसी सहमति से शेफाली जरीवाला को घर का नया कैप्टन चुना गया जिसके बाद घरवालों को उनके काम सौंपने का शेफाली काम करती हैं। इस दौरान उन्होंने किचन के लिए सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि का नाम लेती हैं जिसके बाद रश्मि सिद्धार्थ के साथ काम करने से मना कर देती हैं। इस बात पर सिद्धार्थ कहते हैं फिर तुम्हे घर चला जाना चाहिए। इस बात पर रश्मि और सिद्धार्थ के बीच गाली गलौज के साथ भयंकर लड़ाई हो जाती है। वहीं आमिर भी इस बीच में कूद पड़ता है और सिद्धार्थ को घर से बाहर देख लेने की धमकी दे देता है जिसके बाद घर का माहौल और बदल जाता है।

Live Blog

23:17 (IST)08 Nov 2019
घर की अगली कैप्टन शेफाली बनीं

घर के सारे कंटेस्टेंट की आपसी सहमति से शेफाली और हिमांशी में से किसी एक को कैप्टन चुनना था लेकिन दोनों को बराबर वोट मिलने से टाई हो गया जिसके बाद बिग बॉस ने कैप्टन चुनने का अधिकार घर की पूर्व कैप्टन आरती को दिया। आरती ने फिर शेफाली को चुना ये कहते हुए कि वह किसी भी बात का जवाब दे सकती हैं।

22:47 (IST)08 Nov 2019
रश्मि के इस बात पर देबोलीना ने ले लिए मजे

आमिर बाहर लॉन में जिम में कसरत कर रहा होता जिसको देखकर रश्मि कहती है मुझे भी अब जिम शुरू कर देना चाहिए। वहीं बैठी देबोलीना ये सुन जोर से हंसने लगती है और आमिर से उसके जिम का समय पूछने लगती है। देबोलीना रश्मि के आमिर के प्रति फीलिंग समझ मजे ले लेती है वहीं रश्मि को कुछ समझ नहीं आता है।

22:28 (IST)08 Nov 2019
शहनाज पर इस वजह से भड़क गए हिंदुस्तानी भाऊ, सिखाया सबक

किस सदस्य से किसको ज्याद प्रोब्लम हो रहा है इस बात पर शहनाज सिद्धार्थ की तरफ इशारा करती हैं जिसपर हिंदुस्तानी भाऊ ने शहनाज को सबक सिखाते हुए कहा कि ऐसा मत करो कि बाहर जाकर एक दूसरे से नजर भी ना मिला सको। सिद्धार्थ तुमको बहन की तरह मानता था।

22:16 (IST)08 Nov 2019
इस तरह से भिड़ गए रश्मि और सिद्धार्थ
22:10 (IST)08 Nov 2019
एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि के रिश्तों में आई कड़ुुुवाहट

रश्मि से बहस के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा, ज्यादा बोलोगी ना तुम्हारी सारी असलियत पता है। तुम्हारे सारे इशारे सामने आ चुके हैं। रश्मि इस दौरान कहती हैं कि तुम भी अपनी हद पहचान लो। मेरी आदत ही नहीं है पीठ पीछे भौंकने का कि मैं इसके बारे में जानती हूं। मैं इसको 10 साल से जानती हूं। सिद्धार्थ कहते हैं कि मैं जो करता हूं सामने करता हूं तेरे जैसे पीठ पीछे नहीं...