Bigg Boss 13, 14 November Episode: सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 13 को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। बिग बॉस में आए दिन दर्शकों को नए टर्न और ट्विस्ट देखने को मिल रहा है जिसको वो बेहद पसंद भी कर रहे हैं। आज के एपिसोड में लम्बे समय से आसिम, शहनाज और सिद्धार्थ के बीच चली आ रही दोस्ती में दरार देखने को मिली। आज के एपिसोड में दिखाया गया कि आसिम, शहनाज से बरतन धोने के लिए कहते हैं जिसपर शहनाज बिफर पड़ती हैं और उल्टा आसिम को उनके काम याद दिलाने लगती हैं। जिसपर आसिम कहता है कि मुझे मेरा काम मत बताओ।

शहनाज, आसिम से कहती है कि अब घर में तुम सबको काम बताओगे जाओ जाके सिद्धार्थ को काम बताओ। इस बात को सुनकर माहौल और खराब हो जाता है और आसिम और शहनाज के बीच तू-तू मैं-मैं और बढ़ जाती है। जिसके बाद शहनाज को परेशान देख सीन में एन्ट्री लेते हैं सिद्धार्थ शुक्ला। इस बीच सिद्धार्थ और आसिम के बीच भी जमकर बहस होती है। उन दोनों के बीच बात इतनी बढ़ जाती है कि सिद्धार्थ आसिम का हाथ झटककर उसे धक्का दे देते हैं। जिसपर आसिम बिफर पड़ता है और कहता है कि अगर हाथ उसका चल सकता है तो मेरा भी चल सकता है।

Live Blog

Highlights

    23:40 (IST)14 Nov 2019
    पारस नहीं लेना चाहते टास्क में हिस्सा

    बिग बॉस के घर में एक बार फिर टास्क के दौरान पारस उसमें हिस्सा नहीं लेना चाहते। फिलहाल माहिरा शर्मा पारस को समझा रही हैं कि वो टास्क में पार्टिसिपेट करें क्योंकि टास्क में हिस्सा न लेना किसी चीज का हल नहीं है।

    23:26 (IST)14 Nov 2019
    आरती सिंह हैं घर में सबसे कन्फयूज

    घरवाले खासतौर से आसिम और भाऊ कह रहे हैं कि घर में सबसे ज्यादा कन्फयूज आरती हैं और ये बात खुद उन्होंने कबूली भी है। जिसके जवाब में आरती कहती हैं कि वो कन्फयूज नहीं कॉनफिडेंट हैं।

    23:23 (IST)14 Nov 2019
    घरवाले उठा रहे हैं भाऊ पर सवाल

    घरवाले भाऊ पर सोते रहने के लिए सवाल उठा रहे हैं। इस बीच विशाल और भाऊ के बीच जमकर बहस हो रही है जिसके बाद भाऊ आरती से कह रहे हैं कि तू फटेले में टांग मत अड़ा।

    23:05 (IST)14 Nov 2019
    घरवालों को साना पड़ा भारी

    बिग बॉस के घर में बार- बार अलॉर्म बजने के बावजूद घरवाले शो रहे थे जिसके चलते बिग बॉस ने सभी घरवालों को एकसाथ बुलाकर फटकार लगाई है। बिग बॉस ने विशाल को जमकर डांट लगाई और अगली कप्तानी के चारों दावेदारों की दावेदारी रद्द कर दी है।

    23:03 (IST)14 Nov 2019
    अरहान और रश्मि के बाच हो रही है क्यूट नोंकझोंक

    रश्मि और अरहान एक दूसरे से मजाक-मजाक में लड़ रहे हैं जिसे देख देवोलिना कहती हैं कि तुम दोनों कि लड़ाई ही बाहर दिख रही होगी जिसपर अरहान कहते हैं कि हम दोनों दोस्त हैं और एक दूसरे के लिए जान भी हाजिर है।

    22:58 (IST)14 Nov 2019
    अरहान और रश्मि के बीच हो रही है बहस

    अरहान और रश्मि के बीच बहस हो रही है जिसपर पारस अरहान से कहते हैं कि आप क्यों पड़ रहे हो इन सबमें। जिसके बाद अरहान पारस से कहते हैं कि मुझे थोड़ा टाइम दो मैं तुरन्त कभी भी रिएक्ट नहीं करता हूं।

    22:53 (IST)14 Nov 2019
    सिड ने मारा आसिम को धक्का

    सिद्धार्थ और आसिम के बीच भी जमकर बहस होती है। उन दोनों के बीच बात इतनी बढ़ जाती है कि सिद्धार्थ आसिम का हाथ झटककर उसे धक्का दे देते हैं। जिसपर आसिम बिफर पड़ता है और कहता है कि अगर हाथ उसका चल सकता है तो मेरा भी चल सकता है।

    22:45 (IST)14 Nov 2019
    रंग दे बसन्ती सॉन्ग से हुई नए दिन की शुरुआत

    बिग बॉस के घर में नए दिन की शुरुआत हो चुकी है आज के दिन कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर बहस होगी।

    22:40 (IST)14 Nov 2019
    देवोलीना समझा रही हैं आरती को

    फिलहाल घर में आरती रो रही हैं वो सिड की बातों से काफी दुखी हैं जिसपर देवो वहां आकर उन्हें समझा रही हैं।

    22:38 (IST)14 Nov 2019
    सिद्धार्थ ने किया साफ बात...

    सिड ने आसिम से साफ कह दिया है कि आज के बाद कभी मुझसे बात मत करना आज से हमारी दोस्ती खत्म। वहीं आसिम सिड से कह रहे हैं कि जो तुमको ठीक लगता है वो तुम करते हो जिसको लात मारकर निकालना होता है निकाल देते हो । तुम किसी की भी बात नहीं सुनते कभी।

    22:33 (IST)14 Nov 2019
    शुरू हुआ बिग बॉस

    बिग बॉस में आज के दिन की शुरुआत में ही आसिम और सिद्धार्थ एक दूसरे के खिलाफ होते नजर आ रहे हैं। आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आसिम और सिद्धार्थ के बीच जमकर लड़ाई होगी।

    22:14 (IST)14 Nov 2019
    बिग बॉस के घर में हुई लड़ाईयों की कुछ झलकियां
    21:40 (IST)14 Nov 2019
    आसिम का है अलग प्लान

    आसिम को लग रहा है कि वो सिद्धार्थ के पीछे चल रहा है और शो में सारी लाइमलाइट सिड ले जा रहा है इसी के चलते वो सिड से अलग होकर खुद का खेल खेलने का फैसला करता है।

    21:39 (IST)14 Nov 2019
    दोस्त- दोस्त न रहा

    आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि लंबे समय से बिग बॉस के घर में दोस्त रहे आसिम और सिद्धार्थ के बीच जमकर लड़ाई होगी।