Bigg Boss 13, 13 November Episode: सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 13 को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। बिग बॉस में आए दिन दर्शकों को नए टर्न और ट्विस्ट देखने को मिल रहा है जिसको वो बेहद पसंद भी कर रहे हैं। फिलहाल बिग बॉस के घर में कप्तानी के लिए टास्क चल रहा है जिसमें घरवाले दानव और ग्रामीण का किरदार निभा रहे हैं।

दानव का किरदार निभा रहे अरहान, असीम और विशाल को सुरंग से बाहर आना होगा और कंटेस्टेंट्स की थाली को तोड़ना होगा। आज आने वाले एपिसोड में दिखाया गया कि सिद्धार्थ शुक्ला दानव का किरदार निभा रहे विशाल आदित्य सिंह से कहते हैं कि उन्हें एक टीम चुननी है और अगर वो उनको चुनते हैं तो फिर उनकी टीम भविष्य में उनका समर्थन करेगी।

वहीं टास्क के दौरान बिग बॉस के घर में आज एक बार फिर महाभारत देखने को मिली । टास्क के दौरान माहिरा, शेफाली को धक्का देती हैं और कहती हैं कि मुझे हाथ मत लगाना जिसके बाद शेफाली भी भड़क जाती हैं और माहिरा को जोर का धक्का मारती हैं। सिद्धार्थ, विशाल को रश्मि और देवोलीना की प्लेट तोड़ने के लिए कहता है।

Live Blog

Highlights

    23:39 (IST)13 Nov 2019
    अरहान ने तोड़ी भाऊ की प्लेट

    हिन्दुस्तानी भाऊ कप्तानी की रेस से बाहर हो गए हैं । टास्क में दानव का किरदार निभा रहे अरहान ने फिलहाल भाऊ की प्लेट तोड़कर उनको बाहर कर दिया है।

    23:38 (IST)13 Nov 2019
    अरहान और आसिम के बीच हो रही है बात

    अरहान, आसिम से कह रहे हैं कि वो नहीं चाहते कि घर का कैप्टन पारस बने जिसके जवाब में कहीं न कहीं आसिम उनसे सहमत होते हुए नजर आ रहे हैं। 

    23:19 (IST)13 Nov 2019
    अरहान खान ने तोड़ी शेफाली की प्लेट

    शेफाली कप्तानी के दावेदार से बाहर हो चुकी हैं। फिलहाल दानव का किरदार निभा रहे अरहान ने शेफाली की प्लेट तोड़ दी है।

    23:13 (IST)13 Nov 2019
    कौन बनेगा अगला कैप्टन

    बिग बॉस के घर में अगले कैप्टन का चुनाव नजदीक है ऐसे में घर में एक बार फिर से प्लानिंग प्लॉटिंग शुरू हो गई है। घरवाले बात कर रहे हैं कि वो विशाल के खिलाफ भाऊ को कप्तानी के दावेदार के रूप में उतारेंगे।

    23:11 (IST)13 Nov 2019
    शहनाज कर रही हैं मस्ती

    शहनाज देवोलीना से मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं। देवोलीना से शहनाज कह रही हैं कि उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला से प्यार हो गया है।

    23:02 (IST)13 Nov 2019
    घर में शुरू हुआ भाऊ का नया प्लान

    भाऊ घरवालों को फिलहाल हंसाने के लिए अपना नया रूप लेकर आए हैं। फिलहाल भाऊ एक के बाद एक fart मार रहे हैं।

    22:58 (IST)13 Nov 2019
    पारस और रश्मि कर रहे हैं टास्क की प्लानिंग

    बिग बॉस के घर में एक बार फिर प्लानिंग, प्लॉटिंग शुरू हो चुकी है। पारस और रश्मि टास्के के लिए प्लान करते हुए नजर आ रहे हैं।

    22:49 (IST)13 Nov 2019
    हिन्दुस्तानी भाऊ ने कराई सुलाह

    घर मे लगातार बरतन को लेकर बहस हो रही है ऐसे में बीच में आए हिन्दुस्तानी भाऊ ने मजाक-मजाक में मामले को शांत कर दिया है।

    22:46 (IST)13 Nov 2019
    पारस और शेफाली के बीच हो रही है बहस

    फिलहाल घर में पारस और घर की कैप्टन शेफाली के बीच बरतन धोने को लेकर जमकर लड़ाई हो रही है । ऐसे में माहिरा भी शेफाली पर भड़कती हुई नजर आती हैं।

    22:41 (IST)13 Nov 2019
    कौन सी टीम का साथ देंगे विशाल

    सिद्धार्थ शुक्ला घर के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक हैं ऐसे में हो सकता है कि विशाल अपने गेम प्लान में बदलाव करें और सिद्धर्थ का ही साथ दें।

    22:37 (IST)13 Nov 2019
    माहिरा और शेफाली के बीच शुरू हुई लड़ाई

    शेफाली बार-बार माहिरा के खराब बरताव पर भड़क जाती हैं और उनसे लड़ने लगती हैं ऐसे मेें सिद्धार्थ जहां शेफाली को सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं वहीं रश्मि माहिरा को।

    22:35 (IST)13 Nov 2019
    शुरू हुई बहस

    घर में सिद्धार्थ और माहिरा के बीच जमकर बहस हो रही है।

    22:33 (IST)13 Nov 2019
    कैप्टन टास्क से हुईं बाहर...

    हिमांशी खुराना कप्तानी टास्क से बाहर हो गईं। दानव का किरदार निभा रहे विशाल ने तोड़ी उनकी प्लेट।

    22:31 (IST)13 Nov 2019
    शुरू हुआ बिग बॉस

    आज बिग बॉस के घर में कप्तानी टास्क चल रहा है इस दौरान कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिलेगी।

    22:22 (IST)13 Nov 2019
    11 कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए हुए हैं हुए हैं नॉमिनेट

    सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबड़ा, असीम रियाज, देवोलीना भट्टाचार्यजी, खेसारी लाल यादव, हिमांशी खुराना, विशाल आदित्य सिंह, आरती सिंह, शहनाज गिल, माहिरा शर्मा और अरहान खान घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं।

    21:31 (IST)13 Nov 2019
    बिग बॉस में होगा डबल एलिमिनेशन

    रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस बार बिग बॉस में डबल एलिमिनेशन हो सकता है। बिग बॉस के फैन क्लब पर वायरल रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार सलमान खान किन्हीं दो कंटेस्टेंट को घर से बेघर करेंगे।

    21:24 (IST)13 Nov 2019
    क्या विशाल करेगा सिद्धार्थ की मदद

    सिड, विशाल को लगातार उसकी टीम की तरफ से खेलने के लिए कह रहा है। अब सबकुछ विशाल के हाथ में है कि क्या वो रश्मि की प्लेट तोड़कर उसे कप्तानी के टास्के से बाहर करता है या नहीं।

    21:22 (IST)13 Nov 2019
    माहिरा और शेफाली के बीच होगी लड़ाई

    बिग बॉस के घर में आज एक बार फिर महाभारत होगी। आज आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि टास्क के दौरान माहिरा, शेफाली को धक्का देंगी और कहेंगी कि मुझे हाथ मत लगाना जिसके बाद शेफाली भी भड़क जाएंगा और माहिरा को जोर का धक्का मारेंगी।