Bigg Boss 13, 10 December 2019 Episode, Photos: बिग बॉस 13 के आज के एपिसोड में दिखाया गया कि घरवाले कैप्टन की दावेदारी के लिए टास्क करते हुए नजर आए। टास्क के दौरान रश्मि के घर से आई चिट्ठी विकास पाठक के हाथ लग जाती है। लेकिन विकास कहते हैं कि वो किसी के घर से आया लेटर नष्ट नहीं कह सकते और ऐसा कहकर वो लेटर रश्मि को देते हैं लेकिन इस दौरान मास्टरमाइंड विकास गुप्ता गेम खेलते हुए रश्मि के हाथ से चिट्ठी छीनकर नष्ट कर देते हैं और कैप्टन के दावेदार बन जाते हैं।

टास्क के दौरान गार्डन एरिया में सभी घरवालों के नाम का लेटर बॉक्स रखा गया था। घरवालों को टास्क के दौरान एक दूसरे के खत को नष्ट करना है और अगर वो ऐसा करते हैं तो वो घर के अगले कप्तान बनने के दावेदार बन जाएंगे।

विकास के इस रवैये से सभी घरवाले हैरान होते हैं। आसिम रश्मि देसाई पर बिफर पड़ते हैं और कहते हैं कि जब चिट्ठी विकास पाठक के हाथ में थी तब आपने उनसे ये क्यों नहीं कहा कि आपको इस चिट्ठी की जरूरत नहीं है। आपका हाथ टूटा है मूहं नहीं आप चाहती तो बोल सकती थीं लेकिन आपकी इस गलती कि वजह से विकास गुप्ता कप्तानी की दावेदारी में आ गया। इस दौरान सीक्रेट रूम में मौजूद पारस हंसते हुए कहता है कि विकास मस्त खेल रहा है।

Live Blog

23:50 (IST)10 Dec 2019
आसिम ने सुनाया शेफाली जरीवाला को खरी-खरी

आसिम, विकास पाठक से कह रहे हैं कि इस घर में सबसे ज्यादा मतलबी शेफाली जरीवाला ही हैं औऱ उनपर बिल्कुल भी भरोसा नहीं किया जा सकता उन्होंने भाऊ का ट्रस्ट तोड़ दिया है। आसिम, शेफाली से आगे कहती हैं कि तुमको 3 हफ्ते पहले कैप्टन सिड मैंने और भाऊ ने बनवाया था लेकिन तुमने कैप्टन बनने की लालच में भाऊ का भरोसा तोड़ दिया।

23:37 (IST)10 Dec 2019
विकास पाठक के घर से आई चिट्ठी

विकास के घर से आई चिट्ठी को शेफाली जरीवाला ने नष्ट कर दिया है। विकास अपने घर से आया पत्र न पढ़ पाने के चलते काफी ज्यादा भावुक हो गए हैं। विकास शेफाली से कह रहे हैं कि उन्हे ऐसा नहीं करना चाहिए था क्योंकि उनके लिए परिवार खेल से कहीं ज्यादा आगे है।

23:19 (IST)10 Dec 2019
रश्मि पर बिफर पड़े आसिम

विकास गुप्ता ने रश्मि के घर से आई चिट्ठी को नष्ट करते हुए मास्टर स्ट्रोक खेला जिसके बाद आसिम रश्मि पर बिफर पड़ते हैं और कहते हैं कि जब चिट्ठी विकास पाठक के हाथ में थी तब आपने उनसे ये क्यों नहीं कहा कि आपको इस चिट्ठी की जरूरत नहीं है। आपका हाथ टूटा है मूहं नहीं आप चाहती तो बोल सकती थीं लेकिन आपकी इस गलती कि वजह से विकास गुप्ता कप्तानी की दावेदारी में आ गया।

23:15 (IST)10 Dec 2019
रश्मि के घर से आई चिट्ठी

रश्मि के घर से आई चिट्ठी विकास पाठक के हाथ लग गई है। लेकिन विकास कह रहे हैं कि वो किसी के घर से आया लेटर नष्ट नहीं कह सकते और ऐसा कहकर वो लेटर रश्मि को देते हैं लेकिन इस दौरान मास्टरमाइंड विकास पाठक गेम खेलते हुए रश्मि की चिट्ठी को नष्ट कर देते हैं और कैप्टन के दावेदार बन जाते हैं।

23:07 (IST)10 Dec 2019
मां की चिट्ठी पढ़ आरती हुईं भावुक

आरती घर से आया लेटर पढ़कर भावुक हो गईं। आरती को रोता देख घर के अन्य सदस्य भी भावुक हो जाते हैं।

23:05 (IST)10 Dec 2019
आरती के घर से आई चिट्ठी

आरती  के घर से आई चिट्ठी आसिम के हाथ लग गई है और आरती के रोने के बाद आसिम ने वो लेटर आरती को दे दिया और कहा कि तेरे लिए कैप्टनसी कुर्बान।

23:01 (IST)10 Dec 2019
शहनाज के घर से आई चिट्ठी

टास्क के दौरान शहनाज के घर से चिट्ठी आई है फिलहाल रश्मि ने शहनाज को लेटर देने के बजाए उसे नष्ट कर दिया है। शहनाज का लेटर विकास गुप्ता के पास आया था विकास ने रश्मि को लेटर दिया जिसके बाद रश्मि ने शहनाज को कप्तानी की दावेदारी से बाहर कर दिया है।

22:59 (IST)10 Dec 2019
घर में शुरू हुआ कैप्टनसी टास्क

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कैप्टनसी के टास्क में कौन करेगा किसका लेटर नष्ट और कौन बनेगा घर का अगला कैप्टन

22:55 (IST)10 Dec 2019
शेफाली की बात सुनकर सिद्धार्थ हुए हैरान

शेफाली विकास पाठक और आरती से बात करते हुए कह रही हैं कि वो आसिम के करीब सिर्फ हिमांशी को बचाने के लिए गई थीं जिसके बाद सिड ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि शेफाली झूठ बोल रही है क्योंकि हिमांशी के आने के पहले से ही वो आसिम से चिपकी हुई थी लेकिन जब आसिम हिमांशी पर लट्टू हूआ तब जाकर वो उससे दूर हुई।

22:48 (IST)10 Dec 2019
पारस छाबड़ा को हो रही है जलन

आसिम और माहिरा को एक दूसरे के करीब आते देख पारस को जलन महसूस हो रही है और वो सिड से कह रहे हैं कि जब वो घर में थे तब किसी की हिम्मत नहीं होती थी माहिरा के करीब आने की।

22:45 (IST)10 Dec 2019
खाने को लेकर हो रही है घर में लड़ाई

बिग बॉस के घर में एक बार फिर खाने को लेकर शेफाली बग्गा और बाकी सदस्यो के बीच जमकर लड़ाई होती है। 

22:42 (IST)10 Dec 2019
शेफाली पर गिरने वाली है गाज

फिलहाल सिद्धार्थ और पारस सीक्रेट रूम में बात कर रहे हैं कि वो जब घर में वापस जाएंगे तो सबसे पहले शेफाली जरीवाला को टारगेट करेंगे क्योंकि उन दोनों के घर से बाहर जाते ही शेफाली ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया और लगातार माहिरा और शहनाज को टारगेट कर रही हैं।

22:40 (IST)10 Dec 2019
पारस और सिड बनाए हुए हैं घर में नजर

फिलहाल अरहान के पास खाने का सामान देखकर सिड और पारस हैरान हैं 

22:36 (IST)10 Dec 2019
पारस बता रहे हैं कि कैसे उनकी मुलाकात विकास से हुई थी

पारस, सिड को बता रहे हैं कि पहली बार वो विकास से एक पार्टी के दौरान मिले थे इस दौरान उनकी विकास से ज्यादा बात नहीं हुई थी पर उन्होंने पहली नजर में विकास को भांप लिया है था कि वो असल में मास्टर मांइड हैं।

22:33 (IST)10 Dec 2019
मधुरिमा और विशाल आए एक दूसरे के करीब

मधुरिमा विशाल से मिलने उनके बेड पर जाती हैं और उनके बालों से खेलती हैं और फिर उसके बाद वो उन्हें किस करती हुई नजर आईं। सीक्रेट रूम में बैठे पारस और सिद्धार्थ फिलहाल घर के अन्दर के नजर बनाए हुए हैं।

22:31 (IST)10 Dec 2019
काला चश्मा सॉन्ग से हुई आज के दिन की शुरूआत

बिग बॉस के घर में आज के दिन  का आगाज शानदार गाने से हो रहा है। फिलहाल सभी घरवाले काला चश्मा सॉन्ग पर जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

22:26 (IST)10 Dec 2019
शहनाज का टूटेगा दिल

बिग बॉस के घर में आज टास्क के दौरान रश्मि शहनाज गिल के घर से आया लेटर नष्ट कर देंगी जिसके बाद शहनाज काफी ज्यादा भावुक होती हुई नजर आएंगी।

22:24 (IST)10 Dec 2019
मधुरिमा करेंगी विशाल को किस

आज के एपिसोड में एक्स कपल मधुरिमा तुली और विशाल के बीच एक अलग बॉन्डिंग देखने को मिलेगी। दरअसल, शो के प्रोमो सामने आया है जिसमें मधुरिमा और विशाल एक दूसरे के क्लोज आते दिखे। मधुरिमा विशाल से मिलने उनके बेड पर जाती हैं और उनके बालों से खेलती हैं और फिर उसके बाद वो उन्हें किस करती हैं।

22:21 (IST)10 Dec 2019
क्या विकास गुप्ता बनेंगे नए कप्तान?

बिग बॉस के घर में विकास की एंट्री के वक्त सलमान ने कहा था कि वो देवोलीना की जगह प्रोक्सी की तरह आए हैं। दर्शक विकास के खेल और रणनीतियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। ऐस में विकास खेल को अपनी तरफ मोड़ते हैं और घर के नए कैप्टन बनने के सबसे प्रबल दावेदार बन जाते हैं।