बिग बॉस सीजन 12 में श्रीसंत इन दिनों खूब सुर्खियों में छाए हुए हैं। वहीं शो में पिछले सीजन के एक्स-कंटेस्टेंट विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे भी घरवालों का हाल-समाचार जानने के लिए बिग बॉस 12 में पधारते हैं। श्रीसंत और विकास गुप्ता इस शो में पहली बार साथ नजर नहीं आ रहे हैं। दोनों इससे पहले रिएलिटी शो ‘खतरो के खिलाड़ी’ सीजन 9 में साथ भाग ले चुके हैं। अब एक बार फिर से बिग बॉस सीजन 12 में श्रीसंत और विकास गुप्ता एक ही स्क्रीन पर दर्शकों को नजर आ रहे हैं।
ऐेसे में शो के अंदर विकास और श्रीसंत के बीच किसी बात पर बहस हो जाती है। शो के अपकमिंग एपिसोड में श्रीसंत और विकास गुप्ता एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आएंगे। इतना ही नहीं, शो में श्रीसंत के अलावा सुरभि और रोमिल भी विकास के खिलाफ हो जाएंगे। दरअसल, ये सब एक टास्क के दौरान होगा। इस बीच घर में माहौल काफी गर्मा जाएगा। ऐसे में विकास गुप्ता श्रीसंत को तहजीब से पेश आने की हिदायत देंगे।
तभी श्रीसंत अपना आपा खो देंगे और श्रीसंत विकास को धमकाने और मारने के लिए आगे आते दिखाई देंगे। इस बीच अन्य घरवाले श्रीसंत को विकास पर हाथ उठाने से रोकेंगे। श्रीसंत अपने गुस्से को दबाने के लिए विकास को बुरा भला कहते दिखाई देंगे।

बता दें, बिग बॉस के घर में पिछले दिनों एक साथ दो इविक्शन हुए। अनूप जलोटा के बाद सबा खान शो से बाहर हुईं। घर से ‘बेघर’ होने के बाद अनूप जलोटा ने अपने और जसलीन के रिश्ते को लेकर मीडिया के सामने काफी कुछ कहा। जलोटा ने बताया कि बिग बॉस में जसलीन के साथ वक्त गुजारने के बाद उनका और जसलीन का रिश्ता और भी गहरा गया है। अनूप ने यह भी कहा कि जसलीन और उनके बीच में प्योर म्यूजिकल लव है।