BIGG BOSS 12: सलमान खान ‘बिग बॉस’ सीजन 12 के साथ दर्शकों के घर 16 सितंबर को पहुंचने वाले हैं। ऐसे में दर्शक इस पॉपुलर रिएलिटी शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सलमान खान इस शो को लंबे समय से होस्ट करते आ रहे हैं। शो का पिछला सीजन सुपरहिट साबित हुआ था। ऐसे में लोगों ने पहले ही अंदाजे लगा लिए थे कि इस बार भी सलमान खान ही सीजन 12 को होस्ट करेंगे।
कन्फर्मेशन के बाद सलमान के फैन्स काफी खुश थे। ऐसे में सलमान खान बताते हैं कि वह इस शो को होस्ट करने के लिए मेकर्स की पहली चॉइस नहीं थे। जी हां, सलमान एक इवेंट के दौरान खुलासा करते हुए कहते हैं कि वह बिग बॉस शो को होस्ट करने के लिए मेकर्स की पहली चॉयस नहीं थे। सलमान बताते हैं कि बिग बॉस को होस्ट करने के लिए शाहरुख खान के नाम पर चर्चा की गई थी। इसके लिए शाहरुख को चुना गया था।
सलमान खान कहते हैं- बहुत लोग नहीं जानते कि शाहरुख खान बिग बॉस होस्ट करने के लिए मेकर्स की पहली पसंद थे। लेकिन उनके कंधे में दिक्कत थी, उनकी शोल्डर इंजरी के चलते ऐसा हो नहीं पाया। इसके बाद यह शो मेरे पास आया। मैं उनका शुक्रगुजार हूं।’
बता दें, बीते मंगलवार को ही इस शो की लॉन्चिंग गोवा में की गई है। इससे पहले के सीजन लोनावाला में लॉन्च किए गए थे। इवेंट में कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम भी रिवील किए गए, जिनमें भारती सिंह, उनके पति हर्ष लिंबाचिया, तनुश्री दत्ता और उनकी बहन इशिता दत्ता के नाम शामिल हैं।