Bigg Boss 12: बिग बॉस के घर में आ गया है ‘वीकेंड का वार’, इसी के साथ ही होस्ट सलमान खान शो के अंदर कंटेस्टेंट्स की खबर लेने के लिए हाजिर होने वाले हैं। शो में ‘वीकेंड का वार’ में सारे घर सदस्यों को एक साथ बैठाकर बताया जाएगा कि बीते दिनों में उन्होंने किसके लिए क्या-क्या कहा। इतना ही नहीं पिछले दिनों का एक एक फुटेज दिखाया जाएगा कि घर में किसने किसकी पीठ के पीछे छुरा घोंपा है।
ऐसे में बिग बॉस का एक प्रोमो सामने आया है। प्रोमो में दिखाया जाता है कि सलमान घरवालों को कहते हैं – ‘जिस दिन घर में रोहित आए, आप घरवालों ने कुछ बातें कीं।’ कुछ फुटेज में दिखाया जाता है कि श्रीसंत रोहित का मजाक उड़ा रहे हैं। ऐसे में ये सब देखते ही रोहित भड़क उठते हैं। तभी श्रीसंत हंसने लगते हैं। श्री की हंसी के जवाब में रोहित कहते हैं-‘हंसो मत बेटा ये जूता निकाल कर ही मारूंगा मुंह पर जो तुमने पहना है। तुम ‘आप’ बोलने के लायक तो हो नहीं।’
[bc_video video_id=”5853806805001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”default” embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
रोहित श्री पर ब्लास्ट होते हुए कहते हैं,’ एक-एक दाढ़ी के बाल नहीं नोचे ना तो….’। प्रोमो देखकर लगता है कि आज यानी शनिवार का ये एपिसोड बहुत ही धमाकेदार होने वाला है। ज्ञात हो पिछले दिनों शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी। बिग बॉस सीजन 12 में रोहित सुचांती और बिग बॉस मराठी की विनर रह चुकीं मेघा घर के अंदर वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर आई हैं। बता दें, घर के कुछ सदस्यों ने मिलकर रोहित को लेकर कहा था कि वह नॉर्मल नहीं लगते, वह गे लगते हैं। शो में श्रीसंत के मुंह से इस तरह की बात सुनने के बाद वह सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रोल हुए थे।
Kya jawaab denge @imrohitsuchanti gharwalon ke inn aaropon ka? Jaanne ke liye dekhiye #WeekendKaVaar with @BeingSalmanKhan raat 9 baje. #BiggBoss12 #BB12@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/LZ0FtHSVXJ
— COLORS (@ColorsTV) October 27, 2018