बिग बॉस के सीजन 12 में अनूप जलोटा और जसलीन मथारू गुरू-शिष्या के तौर पर एंटर हुए थे। हालांकि शो के पहले दिन ही दोनों ने अपने रिलेशनशिप को लेकर राज खोल दिया था। ऐसे में जसलीन और अनूप जलोटा के रिश्तों को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा रही थी। अनूप-जसलीन ने बताया था कि दोनों करीब साढ़े तीन साल से एक दूसरे के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप में हैं। अब अनूप जलोटा घर से बाहर आ चुके हैं।

अनूप ने घर से बाहर आने के बाद कहा है कि जसलीन और अनूप के बीच में कोई प्यार नहीं है। अनूप की इसी बात से जसलीन घर के अंदर काफी परेशान नजर आईं। मंगलवार के एपिसोड में बिग बॉस सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे सीजन 12 में पहुंचीं। घर के अंदर जाते ही शिल्पा ने जसलीन को बताया कि अनूप घर से बाहर आने के बाद मीडिया में अपने रिश्ते को लेकर काफी कुछ कह रहे हैं। शिल्पा ने बताया कि अनूप घर से बाहर आकर मीडिया को बता रहे हैं कि जसलीन और उनके बीच कुछ भी नहीं है।

शिल्पा ने जसलीन को बताया कि दोनों के बीच सिर्फ म्यूजिकल रिलेशनशिप था। ऐसे में जसलीन अन्य घरवालों से इस बारे में बात करती नजर आईं। जसलीन ने इस दौरान कहा कि अनूप ने उन दोनों के रिलेशनशिप को मानने से इनकार किया है। जसलीन ने ये भी कहा कि वह इस मामले में अपने पिता के गुस्से का भी सामना करेंगी। ऐसे में अनूप ने उनके साथ रिलेशनशिप को डिसमिस कर दिया है।

बता दें, घर से ‘बेघर’ होने के बाद अनूप जलोटा ने जसलीन मथारू से अपने रिश्तों को लेकर मीडिया में कहा कि उन दोनों के बीच में ‘म्यूजिकल रिलेशनशिप’ है। अनूप ने इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम से बातचीत में कहा था, ‘हमारा एक पवित्र रिश्ता है यह म्यूजिक रिलेशनशिप है। मैं मानता हूं कि यह प्यार से कहीं ज्यादा ऊपर है। मेरा जसलीन के साथ शारीरिक नहीं आत्मा का मिलन है। मैं यकीन से कह सकता हूं कि घर के अंदर साथ रहने से हमारा रिलेशनशिप और मजबूत हो गया है। मैं आशा करता हूं कि यह रिलेशनशिप हमेशा बना रहेगा।’
https://www.jansatta.com/entertainment/