BIGG BOSS 12:  अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की जोड़ी बिग बॉस के घर में चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों ने इस शो में एक दूसरे से रिलेशशिप की बात को जगजाहिर किया। ऐसे में दर्शक अब इस जोड़ी पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। बिग बॉस फैन्स और फॉलोअर्स को ये जोड़ी काफी एंटरटेन भी कर रही है। शो में जसलीन अनूप को घरवाले और कैमरों के सामने किस करती नजर आईं।

ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसके अवाला एक पोस्टर सामने आया है जिसमें अनूप जलोटा नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर में बताया गया है कि अनूप किसी इवेंट में चीफ गेस्ट के तौर पर पहुंच रहे हैं। अब ऐसे में सवाल उठता है कि अनूप तो इस वक्त बिग बॉस के घर में कैमरों के बीच जसलीन के साथ हैं।

पोस्टर में अनूप जलोटा नजर आ रहे हैं (फोटोसोर्स: बॉलीवुड लाइफ)

फिर अनूप घर से बाहर किस इवेंट पर चीफ गेस्ट के तौर पर कैसे जा सकते हैं। इस इनवाइट पोस्टर में जानकारी दी गई है कि इवेंट कैलिफॉर्निया में 27 अक्तूबर को है। तो क्या अक्तूबर की इस तारीख के आस पास अनूप जलोटा घर से बाहर होंगे? ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बिग बॉस के घर में अनूप के दिन गिनकर तय किए गए हैं?

https://www.instagram.com/p/BoPatNzBFaG/?

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में अनूप ने बताया था- मेरे कुछ कॉन्सर्ट्स लाइनअप हैं। मैं चाहता हूं कि वह मुझे कुछ वक्त पहले ही रिलीज कर दें। मैं शायद वहां 1 महीने तक ही रह पाउंगा। इस बीच में काफी एक्सपीरियंस ले लूंगा।’

https://www.jansatta.com/entertainment/