BIGG BOSS 12: बिग बॉस के घर में पिछले दिनों काफी कुछ हुआ। कंटेस्टेंट अनूप जलोटा के साथ श्रीसंत भी घरवालों की नजरों में घर से बेघर हुए। हालांकि वह अभी घर के एक कोने में सीक्रेट रूम में हैं। इसके अलावा घर में जो मेजर हुआ वह था – सृष्टि और सबा की लड़ाई। इन दोनों की लड़ाई के चलते सारे घर का माहौल और खराब हो गया था। शो में कंटेस्टेंट्स दो गुटों में बंट गऐ थे। करणवीर वोहरा सृष्टि को और बहन सोमी बाकी घरवालों के साथ सबा को सपोर्ट करती नजर आईं। अब आया है ‘वीकेंड का वार’।
ऐसे में सलमान खान शो में ये सब होता देख काफी निराश हुए। इतना ही नहीं सलमान खान का गुस्सा तो सातवें आसमान पर जा पहुंचा। शो में सलमान खान सृष्टि रोड और सबा पर अपना गुस्सा जाहिर करते दिखाई दिए। सलमान ने इस दौरान कहा कि इतना कुछ बिग बॉस के घर में करने के बाद आप लोग अभी भी शो के अंदर बने हुए हैं। आप लोगों को तो निकाल फेंकना चाहिए।
‘सलमान खान कहते हैं कि घर के अंदर हाथा-पाई की इजाजत नहीं है। कोई लात मार रहा है कोई पंच मार रहा है। आप अभी भी घर में हैं। मैं ऐसे शो का हिस्सा नहीं बनना चाहता। मैं आप लोगों को घर से बाहर निकाल फेंकूं। ऐसे में अगर बिग बॉस कुछ कहते हैं तो वो मुझे जाने को कहें शो से मैं चला जाता हूं।’
.@BeingSalmanKhan nahi kar sakte maaf @SrSrishty aur #SabaKhan ke violent bartaav ko, ready hain woh @biggboss ke bhi against jaane ko. Dekhiye aaj kya hota hai #WeekendKaVaar mein. #BiggBoss12 #BB12 pic.twitter.com/u8xHY5b1PP
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 13, 2018
बता दें, इस झगड़े के बाद बिग बॉस ने इन दोनों कंटेस्टेंट्स को कड़ी सजा दी थी। सजा के तौर पर ये आदेश दिया गया था कि अभ सबा और सृष्टि इस घर में अंत तक कभी भी कैप्टन नहीं बनेंगे। बिग बॉस के इस गाज के गिरने के बाद सृष्टि और सबा दोनों काफी मायूस होती दिखाई दी थीं। दोनों को ही घर का कैप्टन बनने में बहुत इंट्रस्ट था।