Bigg Boss 12, 3rd December 2018 Episode Updates: बिग बॉस ने इस एपिसोड में बताया कि मेघा, रोमिल, दीपिका, दीपक और जसलीन नॉमिनेटेड हैं। दरअसल पिछले हफ्ते भी यहीं सदस्य नॉमिनेटेड थे। लेकिन पिछले हफ्ते कोई भी सदस्य बाहर नहीं गया था इसलिए इस बार भी यही सदस्य नॉमिनेट हुए हैं। इनमें से किसी एक सदस्य को बाहर करने के लिए वोटिंग भी इस हफ्ते होगी। यानी पिछले हफ्ते और इस हफ्ते हुई वोटिंग के कुल आकंड़ों के हिसाब से ही घर से बाहर जाने वाले सदस्य का नाम तय किया जाएगा।
इधर शो के दौरान रात करीब 12 बजे दीपक ठाकुर घर में दूध चुराते नजर आए। उनके साथ रोहित भी मौजूद थे। रोहित ने कॉफी भी चुराई। इसके बाद दीपक और रोहित की इस चोरी को सोमी ने पकड़ा लिया। इसके बाद सोमी ने दीपक और रोहित से टाई खत्म कर ली। रोहित ने मेघा को उकसाते हुए उन्हें टीम पाकिस्तान कह दिया। दरअसल मेघा ने दीपक और रोहित पर चीनी चुराने का आरोप लगाया था। दीपिका ने मेघा से कहा कि करणवीर ने चीनी चुरा लिया है। मेघा इसपर नाराज हो गईं उन्होंने सोमी से कहा कि वो किसी के लिए खाना ना बनाएं। इतना ही नहीं मेघा, रोहित से इतनी नाराज हो गईं कि उन्होंने उन्हें घर से बाहर कूट देने की धमकी भी दे दी। दूसरी तरफ दीपक और रोहित कपड़ों के बीच में चीनी और कॉफी छिपाते नजर आए। रोहित और दीपक ठाकुर के साथ जसलीन की जमकर झड़प हो गई। रोहित ने महिला की आवाज निकाल कर जसलीन को उकसाया जिसके बाद जसलीन भड़क गईं। मेघा जसलीन को समझाती नजर आईं।
मेघा ने रोहित को धमकी दी, लेकिन सुरभि ने उनसे कहा कि रोहित ने कुछ भी नहीं कहा है। दीपक और रोहित ने रोमिल को दोहरे चेहरे वाला कह दिया। जसलीन ने कहा कि वो करणवीर, दीपक और रोमिल से नफरत करती हैं। हैप्पी क्लब के सदस्य रोमिल के खिलाफ गए और उन्हें निशाने पर लिया। इधर सोमी और रोमिल के बीच भी कहासुनी हो गई। सोमी ने रोमिल से कहा कि वो उनसे बातचीत नहीं करेंगी। इसके बाद रोमिल ने उनसे कहा कि जाइए अपने दोस्तों को सपोर्ट कीजिए।
इधर श्रीसंत के बात से नाराज सुरभि भी शो में रोती नजर आईं। श्रीसंत की बात सुरभि को इतनी बुरी लगी कि वो रोने लगीं। सुरभि ने कहा कि उन्हें काफी बुरा लगा है। करणवीर उन्हें समझाते नजर आए। घर के सदस्यों ने श्रीसंत से कहा है कि वो कम से कम सुरभि से अच्छी तरह से माफी मांग लें। लेकिन श्रीसंत घरवालों की इस बात पर और भी नाराज होते नजर आए। सुरभि ने कहा कि श्रीसंत ने उनके चरित्र पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दीपिका उन्हें सपोर्ट कर रही हैं। करणवीर इस दौरान लगातार सोमी को समझा रहे थे। सोमी ने रोमिल से कहा कि वो किसी के द्वारा इस तरह के कमेंट को बर्दाश्त नहीं करेंगी।
मेघा, रोमिल, दीपिका, दीपक और जसलीन नॉमिनेटेड हैं। दरअसल पिछले हफ्ते भी यहीं सदस्य नॉमिनेटेड थे। लेकिन पिछले हफ्ते कोई भी सदस्य बाहर नहीं गया था इसलिए इस बार भी यही सदस्य नॉमिनेट हुए हैं। इनमें से किसी एक सदस्य को बाहर करने के लिए वोटिंग भी इस हफ्ते होगी। यानी पिछले हफ्ते और इस हफ्ते हुई वोटिंग के कुल आकंड़ों के हिसाब से ही घर से बाहर जाने वाले सदस्य का नाम तय किया जाएगा।
सुरभि ने दीपक की टांग खींचते हुए कहा कि सोमी और रोहित एक साथ अच्छे लगते हैं।
इधर सोमी और रोमिल के बीच भी कहासुनी हो गई। सोमी ने रोमिल से कहा कि वो उनसे बातचीत नहीं करेंगी। इसके बाद रोमिल ने उनसे कहा कि जाइए अपने दोस्तों को सपोर्ट कीजिए।
मेघा ने रोहित को धमकी दी, लेकिन सुरभि ने उनस कहा कि रोहित ने कुछ भी नहीं कहा है। दीपक और रोहित ने रोमिल को दोहरे चेहरे वाला कहा है। जसलीन ने कहा कि वो करणवरी, दीपक और रोमिल से नफरत करती हैं। हैप्पी क्लब के सदस्य रोमिल के खिलाफ गए और उन्हें निशाने पर लिया।
रोहित और दीपक ठाकुर के साथ जसलीन की जमकर झड़प हो गई। रोहित ने महिला की आवाज निकाल कर जसलीन को उकसाया जिसके बाद जसलीन भड़क गईं। मेघा जसलीन को समझाती नजर आईं।
दीपक और रोहित की इस चोरी को सोमी ने पकड़ा था। इसके बाद सोमी ने दीपक और रोहित से टाई खत्म कर ली। रोहित ने मेघा को उकसाते हुए उन्हें टीम पाकिस्तान कहा। मेघा ने दीपक और रोहित पर चीनी चुराने का आरोप लगाया।
मेघा धड़े ने रोहित को घऱ से बाहर निकलने पर कूटने की धमकी दी। रोहित और मेघा के बीच सामान चुराने को लेकर झगड़ा हुआ था।
रात करीब 12 बजे दीपक ठाकुर घर में दूध चुराते नजर आए। उनके साथ रोहित भी मौजूद थे। रोहित ने कॉफी भी चुराई।
सुरभि इस एपिसोड में काफी भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि श्रीसंत ने उनके चरित्र पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दीपिका उन्हें सपोर्ट कर रही हैं। करणवीर इस दौरान लगातार सोमी को समझा रहे थे। सोमी ने रोमिल से कहा कि वो किसी के द्वारा इस तरह के कमेंट को बर्दाश्त नहीं करेंगी।
सुरभि अभी श्रीसंत से नाराज हैं। घर के सदस्यों ने श्रीसंत से कहा है कि वो कम से कम सुरभि से अच्छी तरह से माफी मांग लें। लेकिन श्रीसंत घरवालों की इस बात पर और भी नाराज होते नजर आए।
दीपिका ने मेघा से कहा कि करणवीर ने चीनी चुरा लिया है। मेघा इसपर नाराज हो गईं उन्होंने सोमी से कहा कि वो किसी के लिए खाना ना बनाएं। दूसरी तरफ दीपक और रोहित ने कपड़ों के बीच में चीनी और कॉफी छिपा दी है।
दीपिका ने श्रीसंत से पूछा कि वो चाय क्यों नहीं पी रहे हैं? इसपर श्रीसंत ने कहा कि किसी ने चीनी चुरा ली है। दीपिका की बात सुनकर मेघा और सोमी भी चकित रह गए। मेघा ने रसोईघर में जाकर देखा और काफी आक्रोशित हो गईं।
श्रीसंत की बात सुरभि को इतनी बुरी लगी कि वो रोने लगीं। सुरभि ने कहा कि उन्हें काफी बुरा लगा है। करणवीर उन्हें समझाते नजर आए।
बिग बॉस की शुरुआत हो चुकी है। घर के कुछ सदस्यों को घर में रखे सामान नहीं मिल रहे हैं।