Bigg Boss 12, 31st October 2018 Episode: बिग बॉस के घर में दिवाली के जश्न दौरान बहुत कुछ देखने को मिला। बिग बॉस की तरफ से दिये गये टास्क को गुप्ता परिवार ने जीत लिया। बीते मंगलवार को शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता ने घर में एंट्री ली थी। अब बिग बॉस ने दोनों को घर से बाहर बुला लिया है। जाते वक्त दोनों को घर के सदस्यों ने गुडबाय कहा। खबर है कि मशहूर डांसर सपना चौधरी भी घर में जल्दी ही एंट्री लेने वाली हैं।
सपना चौधरी ने घर में आकर सदस्यों के साथ जमकर डांस-मस्ती भी की है। यह तीनों ही बिग बॉस के घर में पहले रह चुके हैं। शिल्पा शिंदे बिग बॉस की विनर भी रह चुकी हैं। इधर बिग बॉस की तरफ से सभी को ‘गांव की रंगोली’ टास्क दिया गया था। गुप्ता परिवार ने इस टास्क को जीत लिया। इससे पहले बिग बॉस के घर में रंगोली टास्क के दौरान काफी धमाल देखने को मिला। शिवाशीष ने बड़ी चालाकी से रोमिल की टीम से रंग चुराया तो रोहित और सोमी ने मिलकर मेघा की रंगोली को बर्बाद कर दिया।
दीपक ने मेघा की रंगोली की तुलना पिम्पल से कर दी जिसके बाद दोनों के बीच खूब बहस हुई। श्रीसंत और विकास के बीच जमकर झड़प हुई। विकास ने श्रीसंत को बदतमीज कह दिया। इसके बाद श्रीसंत ने विकास को चेतावनी दी। मेघा और सृष्टि,श्रीसंत के खिलाफ हो गए जबकि सुरभि ने श्रीसंत को सपोर्ट किया। टास्क को पूरा करते वक्त करणवीर जख्मी भी हो गए।
टास्क खत्म होने के बाद श्रीसंत ने कहा कि करणवीर दीपिका के पीछे छिपते हैं। उन्होंने कहा कि दीपिका करणवीर को बचाने की कोशिश करती हैं। करणवीर को लेकर श्रीसंत काफी परेशान दिखे। श्रीसंत ने करणवीर को चेतावनी दी कि वो इंतजार करें और देखें।
श्रीसंत ने कहा कि करणवीर दीपिका के पीछे छिपते हैं। उन्होंने कहा कि दीपिका करणवीर को बचाने की कोशिश करती हैं। करणवीर को लेकर श्रीसंत काफी परेशान दिखे।
बिग बॉस ने शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता को घर से बाहर बुला लिया। घर के सदस्यों ने जाते वक्त उन्हें गुडबाय कहा।
बिग बॉस की तरफ से दिए गए टास्क को गुप्ता परिवार ने जीत लिया है।
केवी और विकास ने खुद को श्रीसंत और रोमिल से बचाने की कोशिश की। टास्क के दौरान करणवीर जख्मी हो गए।
श्रीसंत ने दीपिका और करणवीर से रंग चुराने की कोशिश की है। जबकि मेघा और शिवाशीष ने सुरभि की रंगोली को बर्बाद कर दिया है।
श्रीसंत को सुरभि का समर्थन मिला है। जबकि मेघा और सृष्टि उनके खिलाफ हो गई हैं।
श्रीसंत, विकास गुप्ता के सामने खड़े हो गए और कहने लगे कि उन्हे हिम्मत कैसे हुई उन्हें बदतमीज कहने की। विकास उन्हें लगातार यह बात कहते रहें। श्रीसंत ने उन्हें डराने की कोशिश की।
श्रीसंत काफी नाराज हो गए हैं। उन्होंने गुप्ता परिवार छोड़ दिया है। अब वो शिंदे परिवार के सदस्य हो गए हैं।
विकास गुप्ता ने श्रीसंत को ill-mannered इंसान कह दिया है। इस बात को लेकर दोनों के बीच खूब बहस हुई है।
इधर दीपक और मेघा के बीच बहस हो गई है। दीपक ने मेघा के रंगोली की तुलना Pimple से कर दी है।
रोहित और सोमी ने मेघा की रंगोली को नष्ट कर दिया। इधर शिवाशीष ने रोमिल की टीम से रंग हासिल कर लिया है।
करणवीर को रंगोली से भरी बैग मिल गई है।
करणवीर ने विकास से कहा कि वो गाइडलाइन शेयर करें लेकिन विकास ने कहा कि करणवीर को गेम में लीड करना चाहिए। उन्होंने दीपक से करणवीर की तुलना करते हुए कहा कि उन्हें अपने लिए लड़ना चाहिए।
शिल्पा शिंदे ने रोमिल से जीत की रणनीतियों को लेकर चर्चा की है। उन्होंने उनसे कहा कि सबसे बड़ा दुश्मन ही उन्हें शो का विजेता बनाएगा। लेकिन रोमिल ने शिल्पा से कहा कि दीपिका, श्रीसंत और करणवीर की फैन फॉलोविंग काफी ज्यादा है।
मशहूर बॉलीवुड सॉन्ग 'ये लड़की है दिवानी' से बिग बॉस के इस एपिसोड की शुरुआत हुई है।