Bigg Boss 12, 30th October 2018 Episode: बिग बॉस के घर मे दिवाली के जश्न की शुरुआत के साथ ही नए माइंड गेम की शुरुआत भी हो चुकी है। बिग बॉस की विजेता रह चुकीं शिल्पा शिंदे की घर में एंट्री हुई है। इसके अलावा विकास गुप्ता की भी घर में एंट्री हुई है। विकास गुप्ता पहले बिग बॉस के घर में ही शिल्पा शिंदे के दुश्मन रह चुके हैं। लेकिन अब दोनों की दोस्ती हो चुकी है। दिवाली के जश्न के बीच बिग बॉस ने घर के सदस्यों को रंगोली बनाने का टास्क दिया है। इसके तहत विकास और शिल्पा शिंदे की अलग-अलग टीम बनाई गई है।
बिग बॉस के घर को गांव का लुक दिया गया है। रंगोली टास्क को पूरा करने के दौरान गुप्ता परिवार ने पहला राउंड जीत लिया। टास्क के दौरान मेघा ने ऊर्वशी की रंगोली को नष्ट कर दिया। दूसरे राउंड की शुरुआत होते ही शिल्पा शिंदे विरोधियों को रोकने के लिए रंगोली पर ही सो गईं। इसके बाद विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे के बीच बहस भी हुई। इसके तुरंत बाद बिग बॉस ने कहा कि चूकि विकास और शिल्पा फैसला नहीं ले सके इसलिए दूसरे राउंड को मान्य नहीं माना जाएगा।
टास्क को पूरा करने के दौरान विकास गुप्ता सोमी खान की टांग खींचते नजर आए। उन्होंने सोमी को ‘बिहार की भाभी’ कहकर संबोधित किया। इधर विकास गुप्ता ने श्रीसंत को नसीहत दी है। शिल्पा शिंदे ने जसलीन से कहा है कि उनके पिता अनूप जलोटा और उनके बारे में सुनकर खुश नहीं हैं। इससे पहले श्रीसंत ने दीपक ठाकुर से कहा कि वो सोमी खान को बिस्कुट खाने के लिए दें। लेकिन सोमी ने लेने से इनकार कर दिया और दीपक को धक्का भी दे दिया। इससे दीपक परेशान हो गए।
सोमी खान ने रोमिल चौधरी से बातचीत करते हुए दीपक ठाकुर के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि उन्हें असहज महसूस हो रहा है। इधर श्रीसंत अपने घर के सदस्यों को याद कर भावुक हो गए। शिल्पा शिंदे ने श्रीसंत को खेल के बारे में समझाने की कोशिश की। इतना ही नहीं शिल्पा ने उन्हें यह भी समझाया कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं।
इधर रोमिल ने कहा है कि वो श्रीसंत पर कभी भी विश्वास नहीं करेंगे। श्रीसंत ने अपनी गेम स्ट्रैटजी के तहत उनसे बातचीत शुरू किया है। शो के शुरुआत में दीपक ठाकुर घर के सदस्यों को टास्क देने में परेशान भी नजर आए। सोमी खान और सुरभि राणा ने श्रीसंत के व्यवहार को लेकर भी सवाल उठाया।
घर के सदस्य श्रीसंत भावुक नजर आए। दरअसल श्रीसंत अपने परिवार को काफी मिस कर रहे हैं और उन्हें लेकर वो भावुक हो गए।
सोमी खान ने रोमिल चौधरी से बातचीत करते हुए दीपक ठाकुर के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि उन्हें असहज महसूस हो रहा है।
शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच लड़ाई हो गई है। दोनों ही टीमें रंगोली को नहीं बना पाईं। जल्दी ही बिग बॉस ने ऐलान किया कि विकास और शिल्पा फैसला नहीं ले सके इसलिए इस राउंड की गिनती नहीं की जाएगी यानी यह राउंड मान्य नहीं होगा।
दूसरे राउंड की शुरुआत हो चुकी है। शिल्पा शिंदे रंगोली प्लेटफॉर्म पर सो गईं ताकि वो गुप्ता परिवार को गेम में आगे बढ़ने से रोक सकें।
अनूप जलोटा ने घर से निकलने के बाद ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर जसलीन मथारू उदास हो गई हैं। घर के दूसरे सदस्य भी परेशान हैं।
गुप्ता परिवार ने इस प्रतियोगीता का पहला राउंड जीत लिया है।
मेघा ने ऊर्वशी की रंगोली को नष्ट कर दिया है। ऊर्वशी ने रंगोली को बचाने की पूरी कोशिश की थी।
करणवीर बोहरा और रोहित सुचांति ने रंगोली बनाने के लिए जरूरी सामान इकठ्ठा किया है रंगोली बनाने के लिए। शिवाशीष मिश्रा और रोमिल चौधरी को टास्क दिया गया है कि वो दूसरी टीम के रंगोली को नष्ट करने का टास्क दिया गया है।
विकास गुप्ता ने सोमी खान को लेकर कहा कि वो 'बिहार की भाभी' हैं।
गुप्ता परिवार और शिल्पा परिवार के बीच माइंड गेम शुरू हो चुका है। विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे अपनी-अपनी टीम के सदस्यों के साथ रणनीति बना रहे हैं।
विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे ने खेल में श्रीसंत को नसीहत दी है। बिग बॉस के घर को गांव का लुक दिया गया है। शिल्पा शिंदे ने जसलीन मथारू से कहा है कि उनके पिता उनके और अनूप जलोटा के रिलेशनशिप के बारे में सुनकर परेशान हैं।
घर में विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे दो अलग-अलग कप्तान बने हैं। इन दोनों की अलग-अलग टीम है। एक टीम की कप्तान शिल्पा शिंदे हैं जबकि दूसरी टीम के कप्तान विकास गुप्ता हैं। नए टास्क के तहत शिल्पा और विकास को घर के सदस्यों को अपनी-अपनी टीम में आने के लिए ललचाना है।
बिग बॉस के घर में दिवाली का जश्न मनाया जा रहा है। बिग बॉस ने घर के सदस्यों को रंगोली बनाने का टास्क दिया है।
शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की घर में एंट्री हुई है। शिल्पा शिंदे शो की विजेता रह चुकी हैं। विकास गुप्ता पहले शिल्पा शिंदे के दुश्मन थे लेकिन अब इनकी दोस्ती हो चुकी है। दोनों की मौजूदगी घर में सदस्यों के बीच बेहद दिलचस्प है।
रोमिल ने कहा है कि वो श्रीसंत पर दोबारा भरोसा कभी नहीं करेंगे। रोमिल ने कहा कि यह श्रीसंत का गेम प्लान हो सकता है जिसके तहत उन्होंने फिर से उनसे बातचीत शुरू की है।
रोमिल ने कहा है कि वो श्रीसंत पर दोबारा भरोसा कभी नहीं करेंगे। रोमिल ने कहा कि यह श्रीसंत का गेम प्लान हो सकता है जिसके तहत उन्होंने फिर से उनसे बातचीत शुरू की है।
जसलीन मथारू और शिवाशीष मिश्रा ने गेम प्लान को लेकर आपस में बातचीत की। श्रीसंत ने भी रोमिल से बातचीत की है। लेकिन साबा खान और सुरभि राणा ने श्रीसंत के व्यवहार को लेकर सवाल उठाया है।
घर के कप्तान दीपक ठाकुर को घर के सदस्यों को काम देने में मुश्किलें आ रही हैं।
बिग बॉस के आज के एपिसोड की शुरुआत 'रंगीला' फिल्म के मशहूर गाने से हुई है। गाने के बजते ही घर के सदस्य उठे।