Bigg Boss 12, 30th October 2018 Episode: बिग बॉस के घर मे दिवाली के जश्न की शुरुआत के साथ ही नए माइंड गेम की शुरुआत भी हो चुकी है। बिग बॉस की विजेता रह चुकीं शिल्पा शिंदे की घर में एंट्री हुई है। इसके अलावा विकास गुप्ता की भी घर में एंट्री हुई है। विकास गुप्ता पहले बिग बॉस के घर में ही शिल्पा शिंदे के दुश्मन रह चुके हैं। लेकिन अब दोनों की दोस्ती हो चुकी है। दिवाली के जश्न के बीच बिग बॉस ने घर के सदस्यों को रंगोली बनाने का टास्क दिया है। इसके तहत विकास और शिल्पा शिंदे की अलग-अलग टीम बनाई गई है।

बिग बॉस के घर को गांव का लुक दिया गया है। रंगोली टास्क को पूरा करने के दौरान गुप्ता परिवार ने पहला राउंड जीत लिया। टास्क के दौरान मेघा ने ऊर्वशी की रंगोली को नष्ट कर दिया। दूसरे राउंड की शुरुआत होते ही शिल्पा शिंदे विरोधियों को रोकने के लिए रंगोली पर ही सो गईं। इसके बाद विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे के बीच बहस भी हुई। इसके तुरंत बाद बिग बॉस ने कहा कि चूकि विकास और शिल्पा फैसला नहीं ले सके इसलिए दूसरे राउंड को मान्य नहीं माना जाएगा।

टास्क को पूरा करने के दौरान विकास गुप्ता सोमी खान की टांग खींचते नजर आए। उन्होंने सोमी को ‘बिहार की भाभी’ कहकर संबोधित किया। इधर विकास गुप्ता ने श्रीसंत को नसीहत दी है। शिल्पा शिंदे ने जसलीन से कहा है कि उनके पिता अनूप जलोटा और उनके बारे में सुनकर खुश नहीं हैं। इससे पहले श्रीसंत ने दीपक ठाकुर से कहा कि वो सोमी खान को बिस्कुट खाने के लिए दें। लेकिन सोमी ने लेने से इनकार कर दिया और दीपक को धक्का भी दे दिया। इससे दीपक परेशान हो गए।

सोमी खान ने रोमिल चौधरी से बातचीत करते हुए दीपक ठाकुर के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि उन्हें असहज महसूस हो रहा है। इधर श्रीसंत अपने घर के सदस्यों को याद कर भावुक हो गए। शिल्पा शिंदे ने श्रीसंत को खेल के बारे में समझाने की कोशिश की। इतना ही नहीं शिल्पा ने उन्हें यह भी समझाया कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं।

इधर रोमिल ने कहा है कि वो श्रीसंत पर कभी भी विश्वास नहीं करेंगे। श्रीसंत ने अपनी गेम स्ट्रैटजी के तहत उनसे बातचीत शुरू किया है। शो के शुरुआत में दीपक ठाकुर घर के सदस्यों को टास्क देने में परेशान भी नजर आए। सोमी खान और सुरभि राणा ने श्रीसंत के व्यवहार को लेकर भी सवाल उठाया।

Live Blog

21:58 (IST)30 Oct 2018
श्रीसंत हुए भावुक

घर के सदस्य श्रीसंत भावुक नजर आए। दरअसल श्रीसंत अपने परिवार को काफी मिस कर रहे हैं और उन्हें लेकर वो भावुक हो गए।

21:57 (IST)30 Oct 2018
सोमी हुईं असहज

सोमी खान ने रोमिल चौधरी से बातचीत करते हुए दीपक ठाकुर के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि उन्हें असहज महसूस हो रहा है।

21:46 (IST)30 Oct 2018
शिल्पा-विकास के बीच लड़ाई

शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच लड़ाई हो गई है। दोनों ही टीमें रंगोली को नहीं बना पाईं। जल्दी ही बिग बॉस ने ऐलान किया कि विकास और शिल्पा फैसला नहीं ले सके इसलिए इस राउंड की गिनती नहीं की जाएगी यानी यह राउंड मान्य नहीं होगा।

21:39 (IST)30 Oct 2018
दूसरे राउंड की शुरुआत

दूसरे राउंड की शुरुआत हो चुकी है। शिल्पा शिंदे रंगोली प्लेटफॉर्म पर सो गईं ताकि वो गुप्ता परिवार को गेम में आगे बढ़ने से रोक सकें।

21:39 (IST)30 Oct 2018
जसलीन हुईं उदास

अनूप जलोटा ने घर से निकलने के बाद ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर जसलीन मथारू उदास हो गई हैं। घर के दूसरे सदस्य भी परेशान हैं।

21:39 (IST)30 Oct 2018
गुप्ता परिवार ने जीता पहला राउंड

गुप्ता परिवार ने इस प्रतियोगीता का पहला राउंड जीत लिया है।

21:38 (IST)30 Oct 2018
मेघा ने ऊर्वशी की रंगोली को किया नष्ट

मेघा ने ऊर्वशी की रंगोली को नष्ट कर दिया है। ऊर्वशी ने रंगोली को बचाने की पूरी कोशिश की थी।

21:34 (IST)30 Oct 2018
शुरू हो चुका है रंगोली टास्क

करणवीर बोहरा और रोहित सुचांति ने रंगोली बनाने के लिए जरूरी सामान इकठ्ठा किया है रंगोली बनाने के लिए। शिवाशीष मिश्रा और रोमिल चौधरी को टास्क दिया गया है कि वो दूसरी टीम के रंगोली को नष्ट करने का टास्क दिया गया है।

21:31 (IST)30 Oct 2018
विकास ने सोमी को लेकर कही यह बात

विकास गुप्ता ने सोमी खान को लेकर कहा कि वो 'बिहार की भाभी' हैं।

21:30 (IST)30 Oct 2018
गुप्ता परिवार और शिल्पा परिवार के बीच माइंड गेम

गुप्ता परिवार और शिल्पा परिवार के बीच माइंड गेम शुरू हो चुका है। विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे अपनी-अपनी टीम के सदस्यों के साथ रणनीति बना रहे हैं।

21:27 (IST)30 Oct 2018
श्रीसंत को मिली सलाह

विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे ने खेल में श्रीसंत को नसीहत दी है। बिग बॉस के घर को गांव का लुक दिया गया है। शिल्पा शिंदे ने जसलीन मथारू से कहा है कि उनके पिता उनके और अनूप जलोटा के रिलेशनशिप के बारे में सुनकर परेशान हैं।

21:23 (IST)30 Oct 2018
विकास और शिल्पा की अलग-अलग टीम

घर में विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे दो अलग-अलग कप्तान बने हैं। इन दोनों की अलग-अलग टीम है। एक टीम की कप्तान शिल्पा शिंदे हैं जबकि दूसरी टीम के कप्तान विकास गुप्ता हैं। नए टास्क के तहत शिल्पा और विकास को घर के सदस्यों को अपनी-अपनी टीम में आने के लिए ललचाना है।

21:21 (IST)30 Oct 2018
बिग बॉस के घर में दिवाली का जश्न

बिग बॉस के घर में दिवाली का जश्न मनाया जा रहा है। बिग बॉस ने घर के सदस्यों को रंगोली बनाने का टास्क दिया है।

21:20 (IST)30 Oct 2018
आ गए नए मेहमान

शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की घर में एंट्री हुई है। शिल्पा शिंदे शो की विजेता रह चुकी हैं। विकास गुप्ता पहले शिल्पा शिंदे के दुश्मन थे लेकिन अब इनकी दोस्ती हो चुकी है। दोनों की मौजूदगी घर में सदस्यों के बीच बेहद दिलचस्प है।

21:19 (IST)30 Oct 2018
रोमिल को श्रीसंत पर नहीं है भरोसा

रोमिल ने कहा है कि वो श्रीसंत पर दोबारा भरोसा कभी नहीं करेंगे। रोमिल ने कहा कि यह श्रीसंत का गेम प्लान हो सकता है जिसके तहत उन्होंने फिर से उनसे बातचीत शुरू की है।

21:19 (IST)30 Oct 2018
रोमिल को श्रीसंत पर नहीं है भरोसा

रोमिल ने कहा है कि वो श्रीसंत पर दोबारा भरोसा कभी नहीं करेंगे। रोमिल ने कहा कि यह श्रीसंत का गेम प्लान हो सकता है जिसके तहत उन्होंने फिर से उनसे बातचीत शुरू की है।

21:12 (IST)30 Oct 2018
श्रीसंत पर उठाया सवाल

जसलीन मथारू और शिवाशीष मिश्रा ने गेम प्लान को लेकर आपस में बातचीत की। श्रीसंत ने भी रोमिल से बातचीत की है। लेकिन साबा खान और सुरभि राणा ने श्रीसंत के व्यवहार को लेकर सवाल उठाया है।

21:10 (IST)30 Oct 2018
मुश्किल में कप्तान

घर के कप्तान दीपक ठाकुर को घर के सदस्यों को काम देने में मुश्किलें आ रही हैं।

21:01 (IST)30 Oct 2018
इस गाने से शो की शुरुआत

बिग बॉस के आज के एपिसोड की शुरुआत 'रंगीला' फिल्म के मशहूर गाने से हुई है। गाने के बजते ही घर के सदस्य उठे।