Bigg Boss 12, 28th November 2018 Episode Updates: ग्राम पंचायत टास्क के एक पड़ाव पर सरपंच सोमी और जसलीन के बीच इस बात पर सहमति नहीं बन पाई कि किसे कटघरे में खड़ा किया? इसके बाद बिग बॉस ने पंचायत टास्क खत्म होने का ऐलान कर दिया। बिग बॉस ने कहा कि इस टास्क में दोनों टीमों को 3-3 अंक मिले हैं।
इससे पहले बुधवार को बिग बॉस के इस एपिसोड की शुरुआत ‘मलहारी’ गाना से हुई। नींद खुलने के बाद घर के कुछ सदस्यों ने इस गाने पर डांस स्टेप भी दिखाए। चूकि उस वक्त ग्राम पंचायत टास्क चल रहा था इसलिए हमने देखा कि इस टास्क के दौरान एक विरोधी टीम के सदस्य सुरभि, दीपक और करणवीर ने श्रीसंत को निशाने पर लिया। तो दूसरी टीम की सदस्य दीपिका, रोमिल और श्रीसंत ने दीपक को निशाने पर लिया। श्रीसंत ने दीपिका से कहा कि उन्हें अपने चारों तरफ शांति चाहिए। उन्होंने दीपिका से कहा कि विरोधी टीम सिर्फ एक प्वाइंट हासिल करने के लिए उनपर गलत आरोप लगा रहा है।
बुधवार को ग्राम पंचायत टास्क की शुरुआत होने के बाद दीपिका ने दीपक पर आरोप लगाया कि वो सीमाएं लांघगते हैं। इसके बाद दीपक ने सामने आकर मेघा पर आरोप लगाया कि वो गलत भाषा का इस्तेमाल करती हैं। दीपक ने मेघा पर भी आरोप लगाया कि मेघा ने उनपर जूता फेंका और थूका था। दीपक ने यह भी कहा कि मेघा लोगों का अनादर करती हैं और घर के नियम को तोड़ती हैं। इसके बाद मेघा इन सभी आरोपों पर सफाई देती नजर आईं। इधर दीपक ने श्रीसंत पर भी गाली देने और इस शो को सम्मान नहीं देने का आरोप लगाया। दोनों सरपंचों की राय के बाद दीपक को इस टास्क में एक प्वाइंट मिला।
इस एपिसोड में दीपक कई सदस्यों के टारगेट पर रहे। दीपिका ने दीपक को निशाने पर लेते हुए कहा कि दीपक, मेघा और दूसरों पर कमेंट करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दीपक घर में रहने के लायक नहीं हैं। दीपिका ने कहा कि दीपक लोगों को उकसाते हैं। दीपिका ने यह भी कहा की दीपक अक्सर सीमाएं लांघ जाते हैं। इस एपीसोड में दीपक जसलीन के निशाने पर भी आए। जसलीन ने कहा कि दीपक ने अनूप जलोटा के साथ उनके रिश्तों को लेकर भी कमेंट किया था और कहा था कि मैं पैसों के लिए अनूप जलोटा के साथ हूं।
जसलीन ने कहा कि दीपक उकसाने वाले कमेंट घर में करते हैं। इधर मेघा, भी दीपक पर नाराज हो गईं। मेघा ने दीपक को बेवकूफ तक कह दिया। जसलीन और सोमी ने एक-दूसरे से बातचीत कर यह तय किया कि वो दीपिका की टीम को सपोर्ट करेंगे। उन्होंने दीपिका की टीम को प्वाइंट दिया और कहा कि दीपक की गलती है।
इधर श्रीसंत ने दीपिका से कहा कि आज उनके पिता जी का जन्मदिन है और वो कोर्ट में खड़े नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि वो जाकर सो जाएंगे और टास्क में हिस्सा नहीं लेंगे। दीपक ने श्रीसंत पर आरोप लगाया कि वो गलत भाषा का इस्तेमाल करते हैं। इस बीच रोहित ने कहा कि श्रीसंत ने घर में उनकी बहन दीपिका को भी गाली दी है। इसके बाद श्रीसंत ने रोहित से कहा कि वो झूठ बोलना बंद करें। इस बात को लेकर श्रीसंत और रोहित के बीच झगड़ा हो गया । श्रीसंत खुद को बेकसूर साबित कर पाने में नाकाम साबित हुए। जिसकी वजह से जसलीन और सोमी ने दीपक की टीम को एक प्वाइंट दे दिया।
रोहित के आरोप पर श्रीसंत आगबबूला हो गए। उन्होंने रोहित को ललकारते हुए कहा कि ‘दम है तो आ।’ रोहित को ललकारते हुए श्रीसंत उनके पीछे भी दौड़े लेकिन तब तक रोहित जा चुके थे। इसके बाद दीपिका और जसलीन भी श्रीसंत के पीछे गईं। श्रीसंत ने दीपिका से कहा कि वो बाथरुम में रोहित का सिर फोड़ देंगे। दीपिका ने मामले को शांत कराने की कोशिश की लेकिन श्रीसंत सुनने को तैयार नहीं हुए थे। श्रीसंत के नाराज होने पर सुरभि, रोहित और दीपक ने इसपर उनका मजाक उड़ाया। इधर श्रीसंत ने दावा किया है कि वो यह खेल जरूर जीतेंगे। नाराज श्रीसंत ने दीपिका से कहा कि वो बीच में ही यह शो छोड़ देंगे। इसके बाद उन्होंने कहा कि दीपक ‘लुक्खा’ हैं। बहरहाल आपको यहां एक बार फिर बता दें कि अब यह टास्क खत्म हो चुका है और टास्क खत्म होनेे के बाद दीपक और सुरभि न जसलीन को पक्षपाती भी कहा।
ग्राम पंचायत टास्क खत्म होने के बाद दीपक और सुरभि ने जसलीन को पक्षपाती कहा है।
बिग बॉस ने पंचायत टास्क खत्म होने का ऐलान कर दिया। बिग बॉस ने कहा कि इस टास्क में दोनों टीमों 3-3 अंक मिले हैं।
श्रीसंत ने कहा कि उनकी तबियत ठीक नहीं लग रही और वो टास्क में शामिल नहीं होंगे। जिसके बाद सोमी ने उन्हें समझाने की कोशिश की।
नाराज श्रीसंत ने दीपिका से कहा कि वो बीच में ही यह शो छोड़ देंगे। इसके बाद उन्होंने कहा कि दीपक 'लु्क्खा' हैं।
श्रीसंत के नाराज होने पर सुरभि, रोहित और दीपक ने इसपर श्रीसंत का मजाक उड़ाया। इधर श्रीसंत ने दावा किया कि वो यह खेल जरूर जीतेंगे।
इसके बाद दीपिका और जसलीन भी श्रीसंत के पीछे गईं। श्रीसंत ने दीपिका से कहा कि वो बाथरुम में रोहित का सिर फोड़ देंगे। दीपिका ने मामले को शांत कराने की कोशिश की लेकिन श्रीसंत सुनने को तैयार नहीं थे।
रोहित के आरोप पर श्रीसंत आगबबूला हो गए। उन्होंने रोहित को ललकारते हुए कहा कि 'दम है तो आ।' रोहित को ललकारते हुए श्रीसंत उनके पीछे भी दौड़े लेकिन तब तक रोहित जा चुके थे।
श्रीसंत खुद को बेकसूर साबित कर पाने में नाकाम साबित हो गए। इसके बाद जसलीन और सोमी ने दीपक की टीम को एक प्वाइंट दे दिया।
दीपक ने श्रीसंत पर आरोप लगाया कि वो गलत भाषा का इस्तेमाल करते हैं। इस बीच रोहित ने कहा कि श्रीसंत ने घर में उनकी बहन दीपिका को भी गाली दिया है। श्रीसंत ने रोहित से कहा कि वो झूठ बोलना बंद करें। इसके बाद श्रीसंत और रोहित के बीच झगड़ा हो गया है।
श्रीसंत ने दीपिका से कहा कि आज उनके पिता जी का जन्मदिन है और वो कोर्ट में खड़े नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि वो जाकर सो जाएंगे और टास्क में हिस्सा नहीं लेंगे।
मेघा, दीपक पर नाराज हो गईं। मेघा ने दीपक को बेवकूफ तक कह दिया। जसलीन और सोमी ने एक-दूसरे से बातचीत कर यह तय किया कि वो दीपिका की टीम को सपोर्ट करेंगे। उन्होंने दीपिका की टीम को प्वाइंट दिया और कहा कि दीपक की गलती है।
इस एपीसोड में दीपक जसलीन के निशाने पर भी आए। जसलीन ने कहा कि दीपक ने अनूप जलोटा के साथ उनके रिश्तों को लेकर भी कमेंट किया था और कहा था कि मैं पैसों के लिए अनूप जलोटा के साथ हूं। जसलीन ने कहा कि दीपक उकसाने वाले कमेंट घर में करते हैं।
दीपिका ने दीपक को एक बार निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि दीपक मेघा और दूसरों पर कमेंट करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दीपक घर में रहने के लायक नहीं हैं। दीपिका ने कहा कि दीपक लोगों को उकसाते हैं। दीपिका ने कहा की दीपक अक्सर सीमाएं लांघ जाते हैं।
श्रीसंत ने कहा है कि वो किसी की नहीं सुनेंगे। इधर जसलीन और सोमी एक-दूसरे से भिड़ती नजर आईं।
सोमी और रोमिल ने सरपंच की रणनीतियों पर चर्चा की। सोमी ने कहा कि निष्पक्ष हैं और के पक्ष में नहीं हैं।
दोनों सरपंचों की राय के बाद दीपक को इस टास्क में एक प्वाइंट मिला है।
दीपक ने मेघा पर आरोप लगाया कि मेघा ने उनपर जूता फेंका और थूका था। दीपक ने यह भी कहा कि मेघा लोगों का अनादर करती हैं और घर के नियम को तोड़ती हैं। इसके बाद मेघा इन सभी आरोपों पर सफाई देती नजर आईं। इधर दीपक ने श्रीसंत पर भी गाली देने और इस शो को सम्मान नहीं देने का आरोप लगाया।
जसलीन ने कहा कि वो दीपक के आरोपों पर सफाई के लिए दीपक को मौका देना चाहती हैं। हालांकि सोमी ने कहा कि वो मेघा को मौका देना चाहती हैं। इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस भी हुई। लेकिन बाद में मेघा पर दोनों की राय बनी
टास्क के शुरुआत में दीपिका ने दीपक पर आरोप लगाया कि वो सीमाएं लांघ रहे हैं। इसके बाद दीपक ने सामने आकर मेघा पर आरोप लगाया कि वो गलत भाषा का इस्तेमाल करती हैं।
श्रीसंत ने दीपिका से कहा कि उन्हें अपने चारों तरफ शांति चाहिए। उन्होंने दीपिका से कहा कि विरोधी टीम सिर्फ एक प्वाइंट हासिल करने के लिए उनपर गलत आरोप लगा रहा है।
विरोधी टीम के सदस्य सुरभि, दीपक और करणवीर ने श्रीसंत को निशाने पर लिया है। इधर दीपिका, रोमिल और श्रीसंत ने दीपक को निशाने पर लिया है।
बिग बॉस के इस एपिसोड की शुरुआत हो चुकी है। सुबह 8 बजे सदस्य 'मलहारी' गाना से जगे हैं। इस गाने पर कुछ सदस्यों ने डांस स्टेप भी दिखाया है।