Bigg Boss 12, 26th October 2018 Episode : बिग बॉस के घर में नए कप्तान का चयन हो गया है। दीपक ठाकुर घर के नए कप्तान बन गए हैं। मेघा ने बिग बॉस की तरफ से मिले टास्क को क्विट कर दिया जिसकी वजह से बिग बॉस ने दीपक को घर का कप्तान नियुक्त किया है। घर के करीब-करीब सभी सदस्यों ने श्रीसंत को कालकोठरी के लिए नॉमिनेट किया। इस बात पर श्रीसंत काफी नाराज हो गए। हालांकि शिवाशीष के समझाने पर श्रीसंत जेल के अंदर गए लेकिन उन्होंने अपना माइक्रोफोन जेल के अंदर निकाल दिया। श्रीसंत ने बिग बॉस शो को लेकर बड़ी बात भी कह दी। श्रीसंत ने कहा कि बिग बॉस 12 एक बेकार शो है। श्रीसंत और सुरभि के बीच बहस हुई। सुरभि ने कहा कि श्रीसंत अपनी गलतियों को नहीं मानते हैं। इधर श्रीसंत ने एक बार फिर जेल तोड़कर भागने की कोशिश भी की।
इससे पहले श्रीसंत ने जब रोहित से पूछा कि वो कालकोठरी के लिए किसी को नॉमिनेट करें। इसपर रोहित ने जसलीन मथारु का नाम लिया। शिवाशीष ने दीपक से कहा कि वो रोमिल से मिले निर्देश को फॉलो ना करें। सुरभि ने कहा है कि ऊर्वशी सिर्फ अपने बारे में सोचती हैं। वो आत्ममुग्ध हैं। श्रीसंत और सुरभि के बीच बहस भी हुई। श्रीसंत ने दीपिका से कहा कि करणवीर खेल में नहीं हैं। वो सिर्फ एक रोल अदा कर रहे हैं।
इससे पहले श्रीसंत ने जसलीन को समझाया था कि दीपक कप्तान बनने के लायक हैं क्योंकि मेघा घर में नई हैं। बहरहाल दीपक अब घर के नए कप्तान बन गए हैं और श्रीसंत का गुस्सैल स्वभाव एक बार फिर घर में चर्चा का विषय बन गया है।

Highlights
सुरभि और श्रीसंत के बीच जमकर बहस हुई है। सुरभि ने श्रीसंत से कहा कि वो अपनी गलतियां नहीं मानते हैं।
घर के करीब-करीब सभी सदस्यों ने श्रीसंत को कालकोठरी के लिए नॉमिनेट किया। इस बात पर श्रीसंत काफी नाराज हो गए। हालांकि शिवाशीष के समझाने पर श्रीसंत जेल के अंदर गए लेकिन उन्होंने अपना माइक्रोफोन जेल के अंदर निकाल दिया। श्रीसंत ने बिग बॉस शो को लेकर बड़ी बात भी कह दी। श्रीसंत ने कहा कि बिग बॉस 12 एक बेकार शो है।
इधर श्रीसंत ने काल कोठऱी सजा भुगतने से इनकार कर दिया है उन्होंने कहा है कि मैंने कोई गलती नहीं की है।
दीपक ने रोमिल को बचाया है और जसलीन को नॉमिनेट किया है।
शिवाशीष, रोहित और साबा ने श्रीसंत को नॉमिनेट किया है। इसके अलावा शिवाशीष और रोमिल भी नॉमिनेट हुए हैं।
श्रीसंत ने जब रोहित से पूछा कि वो कालकोठरी के लिए किसी को नॉमिनेट करें। इसपर रोहित ने जसलीन मथारु का नाम लिया।
शिवाशीष ने दीपक से कहा कि वो रोमिल से मिले निर्देश को फॉलो ना करें।
सुरभि ने कहा है कि ऊर्वशी सिर्फ अपने बारे में सोचती हैं। वो आत्मुग्ध हैं।
श्रीसंत ने दीपिका से कहा कि करणवीर खेल में नहीं हैं। वो सिर्फ एक रोल अदा कर रहे हैं।
मेघा ने बिग बॉस की तरफ से मिले टास्क को क्विट कर दिया था। इसीलिए बिग बॉस ने घर का नया कप्तान दीपक ठाकुर को नियुक्त किया।
सृष्टि ने रोहित को सलाह दी है कि वो रोमिल और दीपक के हाथ की कठपुतली ना बनें।
दीपक ठाकुर घर के नए कप्तान बन गए हैं।
कैप्टेंसी के लिए घर के सदस्य रणनीति बनाते नजर आए हैं।