बिग बॉस के घर में पिछले दिनों फाइट, मेलो ड्रामा, लव, हेट कई तरह के इमोशन देखने को मिले। वहीं आखिर में शिल्पा शिंदे इस गेम की विनर रहीं और जीत की ट्रॉफी अपने साथ लेकर गईं। इस शो में फर्स्ट रनरअप हिना खान और विकास गुप्ता सेकेंड रनरअप रहे। इसके अलावा विकास गुप्ता शो के आखिरी टास्क में 6 लाख रुपए जीते थे। वहीं अब विकास का कहना है कि वह बिग बॉस के घर से जीती गई धनराशी को अपने खास दोस्तों को देना चाहेंगे। बता दें, शो में विकास गुप्ता के दिल के करीब अर्शी खान रहीं। इसके अलावा शो के शुरुआत में ज्योति कुमारी विकास की खास बनीं।
इतना ही नहीं विकास ने शो में उन्हें अपनी मुंह बोली बहन भी बनाया। बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक विकास गुप्ता अर्शी खान और ज्योति कुमारी के बीच अपनी जीती गई धनराशी बांटना चाहते हैं। विकास कहते हैं, ‘शो में उनके दो खास दोस्त बनें। जो मेरे साथ चट्टान की तरह खड़े रहे। मैं इन दोनों को 3-3 लाख रुपए दूंगा। शो से जीती गई धनराशी में इन दोनों में बांटना चाहता हूं। ज्योति खराब परिस्थितियों में भी मेरे साथ खड़ी रहीं। उन्होंने मेरा बहुत साथ दिया है। घर के अंदर उन्होंने कहा था कि कोई मेरे भाई के खिलाफ नहीं बोलेगा।
बिग बॉस ने शिल्पा, विकास, पुनीश और हिना को टास्क दिया था कि इस टास्क में जो विकास की बात नहीं मानेगा वह टास्क छोड़ देगा वहीं उस व्यक्ति की वजह से विजेता की जीत की धनराशी में से 3 लाख रुपए कट जाएंगे। इसके चलते पुनीश और शिल्पा टास्क छोड़ देते हैं और विकास को 6 लाख रुपए मिल जाते हैं।
