बिग बॉस के घर में टीवी स्टार हिना खान जगमगा रही हैं। आए दिन वह ट्रोल होती रहती हैं और खबरों में बनी रहती हैं। घर के अंदर हिना खान के रवैये से कोई खुश तो कोई नाखुश है। ऐसे में सोशल मीडिया पर लगातार बिग बॉस के दर्शकों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। पिछले दिनों हिना को ट्विटर पर खूब ट्रोल किया गया। हिना को घर के अंदर रोने के लिए ट्रोल किया गया। तो कभी घर से बाहर दूसरे टीवी स्टार्स का नाम लेकर चुगलियां करने के लिए उन्हें ट्रोल किया गया।
इतना ही नहीं हिना के ऐसे रवैये को हड़काते हुए बाहर बिग बॉस देख रहे कुछ टीवी सेलेब्स ने उन्हें काफी कुछ कहा। करण पटेल, गौहर खान, किश्वर मर्चेंट, काम्या पंजाबी ने हिना के खिलाफ ट्विटर पर कई पोस्ट भी किए। अब 9 दिसंबर के एपिसोड यानी ‘वीकेंड का वार’ में कुछ टीवी सेलेब्स घर के अंदर पधारे। इनमें रोहन, करण पटेल और करिश्मा तन्ना ने घर में शिरकत की। करण हिना के लिए पहले भी सोशल मीडिया पर लिख चुके हैं।
.@rohan4747 feels nostalgic as he visits Bigg Boss house after a year! Stay tuned to #WeekendKaVaar tonight at 9 PM. #BB11 pic.twitter.com/Gf0jQ4WNJz
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 9, 2017
इसको लेकर घर के अंदर उन्होंने हिना से कहा कि वह गेम खेलें लेकिन जो कहती हैं उसे याद रखें। करण कहते हैं, ‘आपको ये तो याद रहता है कि किसने कब क्या कहा। लेकिन आपको खुद के बारे में कुछ याद नहीं रहता।’ हिना उस वक्त फ्रीज होती हैं। इसलिए वह करण की हर बात पर चेहरे बना रही होती हैं। इस पर करण कहते हैं कि अच्छे एक्सप्रेशन बना रही हैं, अभी काश आपका ऑडियो सुनने को भी मिले।
वहीं घर के अंदर रोहन भी आते हैं। रोहन मेहरा सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नक्ष की भूमिका में रहे हैं। वहीं वह जब हिना को देखते हैं तो हिना के गले लग कर कहते हैं कि हिनादी आप ये गेम अच्छे से खेल रही हैं। लेकिन घर में वह लड़ाई झगड़े के दौरान उंगली दिखाकर बात न करें। शांत रहें या अवॉइड करें। वहीं रोहन ने हिना को ये भी सलाह दी कि वह घर में बाहर की दुनिया और बाहर के लोगों के बारे में बात न करें। ज्ञात हो, पिछले दिनों हिना ने टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर, गौहर खान और संजीदा पर तंज कसे थे। इसको लेकर रोहन ने उन्हें इशारों में आगाह किया। इससे पहले हितेन की पत्नी गौरी खान उनसे मिलने घर के अंदर आई थीं। तब भी हिना ने गौरी के लिए कुछ न कुछ कहा था।