बिग बॉस ने इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स को घर आए घरवाले का टास्क दिया था। जिसमें सदस्यों के रिश्तेदार घर के अंदर उनसे मिलने के लिए पड़ोसी के तौर पर आए थे। कल के एपिसोड में सभी घरवालों को अपने रिश्तेदारों से मिलने का मौका मिला था। जिसके बाद सभी काफी भावुक होते हुए नजर आए। सबसे पहले घर के अंदर प्रियांक की मां आती हैं। उन्हें देखकर प्रियांक बहुत ज्यादा भावुक हो जाते हैं। मां को सामने देखकर शर्मा अपने कान पकड़ते हैं और उनसे माफी मांगते हैं। इसके बाद दोनों एक-दूसरे के गले लगकर खूब रोते हुए दिखाई देते हैं।

प्रियांक और उनकी मां को इस तरह देखकर विकास गुप्ता काफी भावुक हो जाते हैं। मां से गले लगकर शर्मा कहते हैं आई एम सॉरी मां। वहीं उनकी मां उन्हें चुप कराने की कोशिश करती रहती हैं। वो कहती हैं कि मुझे तुमपर गर्व है। कंटेस्टेंट कहते हैं कि मैंने बदतमीजी नहीं की है, जो हुई है गलती से हुई है। वहीं उनकी मां कहती हैं कि मैं जानती हूं तुझे कि तू कैसा है। प्रियांक पूछते हैं कि पापा मुझे डांटेगे तो नहीं। जिसके जवाब में उनकी मां कहती है कि पापा को तुझपर गर्व है। बिलकुल नहीं डाटेंगे।

bigg boss 11, priyank, divya aggarwal, benafsha, Hina khan, Vikas Gupta, Priyank Sharma Girl friend, Bigg boss, Salman khan, punish, Shilpa Shinde

विकास कहते हैं कि इसको अपनी मम्मी से मिलना था। तीन महीने से नहीं देखी थी उनकी शक्ल। इसी बीच गुप्ता अपने आंसू पोंछते हुए दिखाई देते हैं। पुनीश कहते हैं कि आज इसके ढाई महीने का बोझ हल्का हो गया है। प्रियांक लगतार अपनी गलतियों की माफी मांगते रहते हैं और उनकी मां उन्हें सांत्वना देती रहती हैं। टास्क में प्रियांक अपनी मां को अपने लकी जूते गिफ्ट के तौर पर देते हैं।