कलर्स पर प्रसारित होने वाला रिएलिटी शो बिग बॉस अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। पिछले हफ्ते घर से कोई भी सदस्य बाहर नहीं हुआ था। वहीं इस हफ्ते बेघर होने के लिए हितेन तेजवानी, शिल्पा शिंदे, प्रियांक शर्मा और लव त्यागी नॉमिनेट हुए हैं। जब नामों की घोषणा हुई थी तो बहुत से लोगों को लगा कि लव बाहर हो जाएंगे लेकिन सभी को हैरान करते हुए हितेन को बिग बॉस का घर छोड़ना पड़ेगा। बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार- घर के अंदर बने रहने के लिए लव त्यागी ने हितेन को पीछे छोड़ दिया है। अब घर के अंदर शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, अर्शी खान, प्रियांक शर्मा, पुनीश शर्मा, आकाश ददलानी और हिना खान बचे हुए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार शिल्पा को दर्शकों से सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। इसके बाद लव और प्रियांक का नंबर आता है। वहीं टीवी के आदर्श बेटे हितेन तेजवानी को सबसे कम वोट मिले हैं। जिसकी वजह से इस हफ्ते उन्हें घर से बाहर होना पड़ेगा। हालिया एपिसोड में देखा गया था किस तरह से लव अपने दोस्त हिना और प्रियांक के खिलाफ हो जाता है, जो उसे रिएलिटी शो का सबसे अयोग्य प्रतियोगी बताते हैं। इसके अलावा लग्जरी बजट टास्क में महिला बनकर उन्होंने सभी को काफी हंसाया था।

हितेन की बिग बॉस के घर में यात्रा की बात करें तो वे हमेशा काफी बैलेंस्ड सदस्य के तौर पर दिखाई दिए। उन्होंने हमेशा शांत दिमाग और किसी भी तरह के विवाद से दूर रहकर अपने गेम को खेला। यहां तक कि जब हिना ने उन्हें रीढ़विहीन कहा था तो एक्टर का जवाब था कि वो विकास के आदेश का पालन कर रहे हैं। उस समय भी उन्होंने अपना संयम नहीं खोया था। अर्शी की वजह से वो आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं क्योंकि खान लगातार उनके साथ फ्लर्ट करते हुए दिख जाती हैं।