बिग बॉस सीजन 11 की वाइल्ड कार्ड एंट्री ढिंचैक पूजा ने शो के अंदर मसाला और बढ़ा दिया है। सलमान खान ने बिग बॉस हाउस के अंदर ढिंचैक पूजा को भेज कर घर माहौल को और ज्यादा गर्म कर दिया है। जहां घर के सभी सदस्यों ने ढिंचैक पूजा का घर में जोरदार स्वागत किया वहीं हिना खान ने उनके प्रति काफी रूखा बर्ताव किया।
वह पूजा के प्रति नीरस सी बनी रहीं और कोई भी खास प्रतिक्रिया नहीं दी। हिना के ऐसे बर्ताव के चलते सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाना शुरू हो गया। एक यूजर ने लिखा- ढिंचैक पूजा चाहे कितनी भी अनॉइंग हो लेकिन हिना खान का उनका स्वागत नहीं करना बहुत असम्मानीय है। एक अन्य यूजर ने लिखा- दिक्कत क्या है हिना खान? वह बहुत अनॉइंग है, ढिंचैक पूजा भी एक इंसान है, आप इस तरह किसी का अपमान नहीं कर सकतीं। एक यूजर ने हिना खान के लिए लिखा कि खुद को बॉलीवुड क्वीन मत समझो।
#HinaKhan needs to get a life. If her reaction to #Dhinchakpooja 's entry is this way, imagine what she must be thinking of #jyoti ? #bb11
— Deep Emotions (@ZoyaThangjam) October 22, 2017
इसी तरह के तमाम कमेंट सोशल मीडिया पर आ रहे हैं जो हिना खान से न सिर्फ सवाल पूछ रहे हैं बल्कि उनके इस तरह के रूखे बर्ताव के लिए उन्हें कोस भी रहे हैं। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा- मुझे लगता है कि पूजा हिना खान से एक घंटा ज्यादा ही इस घर में रुकने वाली है। कलर्स टीवी के ट्वीट के मुताबिक शिल्पा शिंदे, पुनीश शर्मा और बंदगी कार्ला भी ढिंचैक पूजा के बारे में गुपचुप बातचीत करते देखे गए।
#dhinchakpooja sweet person?#HinaKhan showing her true Colors now by disrespcting puja??
Khud ko bollywood queen smjha hua hai kia??#BB11— SK? (@MehakSays_) October 22, 2017
वह इस बारे में प्लानिंग कर रहे हैं कि किस तरह से इस वाइल्ड कार्ड एंट्री से निपटा जाए। जो लोग ढिंचैक पूजा के बारे में नहीं जानते हैं उन्हें बता दें कि ढिंचैक पूजा उर्फ पूजा जैन उत्तर प्रदेश से हैं और वह अपने यूट्यूब पर पोस्ट किए गए गानों के बाद एकाएक पॉपुलर हो गई थीं।
What's wrong with #Hinakhan ; She's So Annoying, #Dhinchakpooja is also a Human ; you can't Disrespect Anyone like that !! #BiggBoss11
— .Kay Katrina. (@Nitish_B2) October 22, 2017
स्वैग वाली टोपी, दिलों का शूटर, सेल्फी मैंने लेली आज और दारू दारू दारू उनके कुछ सबसे मशहूर गानों में से एक हैं।

