वीकेंड का वार में शनिवार को बिग बॉस के घर में अर्शी खान की यात्रा खत्म हो गई थी। इसके बाद माना जा रहा था कि आकाश ददलानी और पुनीश शर्मा मे से कोई एक बाहर जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कल घर के अंदर गायक मीका सिंह पहुंचे जिन्होंने घरवालों को फन टास्क खिलाया। उन्होंने घरवालों को बताया कि वो सभी के लिए कुछ गिफ्ट्स लाए हैं। सबसे पहले मीका ने विकास को टिश्यू का बॉक्स दिया और उन्हें घर का रोने वाला बच्चा बताया। इसके बाद उन्होंने हिना को बादाम का डिब्बा दिया और अपना दिमाग तेज करने के लिए कहा क्योंकि वो अक्सर भूल जाती हैं कि उन्होंने किससे और किस बारे में बोला है।

मीका आकाश को बच्चों वाला निप्पल गिफ्ट करते हैं। वहीं शिल्पा को कान में लगाने वाले प्लग मिलते हैं जिससे कि वो खुद को आकाश की रैप से बचा सकें। इसके बाद मीका घरवालों से कहते हैं कि मैं गाना गाउंगा और उन्हें बताना है कि यह गाना वो किसे डेडिकेट करेंगे। शिल्पा मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी गाने को पुनीश और आकाश को डेडिकेट करती हैं। वहीं पुनीश को लगता है कि लैला तेरी ले लेगी गाना शिल्पा पर सटीक बैठता है।

विकास दोस्त दोस्त ना रहा गाने को हिना को डेडिकेट करते हैं क्योंकि उन्होंने प्रियांक से अपनी दोस्ती नहीं निभाई। वहीं हिना आकाश के लिए गंदी बात गाने को डेडिकेट करती हैं। इसके बाद बारी आती है वार स्टेटमेंट की जिसमें सदस्यों को पता चलता है कि कौन उनके पीछे क्या कहता है। हिना लव और प्रियांक के खुद के लिए बयान सुनकर चौंक जाती हैं। दोनों कैप्टंसी टास्क के बाद हिना को कम अक्ल कहते हैं और पीठ पीछे बुराई करते हुए दिखाई देते हैं।