बिग बॉस 11 में इस हफ्ते घर का कप्तान बनने के लिए चार सदस्य लव त्यागी, प्रियांक शर्मा, हिना खान और शिल्पा शिंदे दावेदार के रूप में खड़े थे। शुक्रवार को प्रसारित हुए एपिसोड में काफी कहासुनी के बाद हिना खान को घर का कप्तान बना दिया गया। पहले तो कोई एक दूसरे के लिए पीछे हटने को तैयार नहीं था लेकिन बाद में प्रियांक, शिल्पा और लव ने आपसी सहमती से हिना को घर का नया कप्तान बना दिया। इस तरह हिना शो में दूसरी बार घर की कप्तान चुनी गई हैं। वहीं हिना के लिए शिल्पा ने अपनी दावेदारी छोड़ी इस बात से पुनीश शर्मा और आकाश डडलानी काफी नाराज दिखे।

आकाश के साथ जकूजी में उतरीं अर्शी खान।

रात प्रसारित हुए एपिसोड में बिग बॉस ने घर के सदस्यों को कप्तान बनने के टास्क के बारे में बताया। इस बार चारों दावेदारों को एक फोटो फ्रेम के ऊपर तब तक खड़े होना था जब तक दूसरा वहां से उतर ना जाए। इस टास्क का संचालन विकास गुप्ता को दिया गया था। जैसे ही टास्क शुरू होता है प्रियांक शिल्पा से कहते हैं कि मैं एक बार भी कप्तान नहीं बना हूं आप मुझे कप्तान बना दीजिए। शिल्पा कहती हैं कि हम दोनों ही कभी नहीं बने हैं इतने में हिना कहती हैं मैं शो की शुरुआत में कप्तान बनी थी अब मैं भी दोबारा बनना चाहती हूं। इसके बाद घर के बाकी सदस्य कहते हैं कि यहां समझौता हो ही नहीं पाएगा। टास्क के काफी समय बीत जाने के बाद बिग बॉस कहते हैं कि आखिर दो घंटे में अगर एक फैसले पर नहीं आए तो इस बार भी कप्तान के टास्क को रद्द कर दिया जाएगा। ये सुनते ही सब आपस में प्लानिंग करने लगते हैं। पहले प्रियांक कहते हैं कि मैं शिल्पा जी के लिए हट जाऊंगा। शिल्पा भी कहती हैं कि मैं प्रियांक के लिए हट जाऊंगी। इतने में आकाश और पुनीश कहते हैं कि हमने तुम्हें इसलिए सपोर्ट नहीं किया कि तुम दावेदारी छोड़ दो।

बाद में जब हिना और प्रियांक शिल्पा के नाम पर हांमी भरते हैं उसके बाद लव कहता है मैं प्रियांक को बनाऊंगा। इससे फिर प्रियांक और शिल्पा के बीच टाई होने लगता है। वहीं बाद में लव प्रियांक को समझाता है कि हिना बनेगी तो हम आगे बच सकते हैं। शिल्पा कप्तान बनेगी तो पुनीश को बचा लेगी। इसके बाद काफी समझाने के बाद प्रियांक हिना के नाम पर आ जाता है। शिल्पा भी हिना के नाम से सहमत होती हैं और हिना को घर का नया कप्तान बना दिया जाता है। हिना के कप्तान बनने से आकाश और पुनीश काफी नाराज होते हैं। दोनों कहते हैं हम बेस्ट होके भी कप्तान नहीं बने। हमने शिल्पा के लिए इतना किया कि वो कप्तान बने और हम में से किसी को बचाए लेकिन सब बेकार हो गया।