कलर्स पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी शो बिग बॉस में शामिल हुईं सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट हिना खान घर के बाहर खुद की छवि को खराब कर रही हैं। घर के अंदर अपने बड़बोलेपन की वजह से ना केवल लोग बल्कि टीवी जगत की हस्तियां तक उन्हें ट्रोल कर रही हैं। जिसकी वजह से उनकी छवि नकारात्मक बनती जा रही है। इतना ही नहीं लोगों ने उनपर उपद्रव पैदा करने और सहानुभूति पाने वाला शख्स बताया है। हालंकि यह सब उनके फेवर में काम नहीं कर रहा है।
हिना खान बेशक एक अच्छी एक्ट्रेस हैं लेकिन वो बिग बॉस के फैंस को बेवकूफ बनाने में असफल रही हैं। कुछ समय पहले गौहर खान, संजीदा शेख और साक्षी तंवर को नीचा दिखाने के बाद हिना ने सलमान खान और सनी लियोनी के सोशल स्टेटस पर टिप्पणी की है। हाल ही में केआरके बॉक्स ऑफिस द्वारा रिलीज किए गए वीडियो में ‘अक्षरा बहू’ ने सनी और सलमान के सोशल मीडिया पर मौजूद फॉलोवर्स पर टिप्पणी की है।
Just hear this conversation between contestants of #BiggBoss11. Hina khan thinks that she is only having fans n Sunny Leone, Salman khan, KRK etc are not having fan following like her. Lol pic.twitter.com/ThFEgsBeks
— KRKBOXOFFICE (@KRKBoxOffice) December 1, 2017
अर्शी खान से बात करते हुए हिना खान ने कहा- सलमान खान के करीब 5-6 मिलियन फॉलोवर्स हैं। जबकि उनके असल में 13 मिलियन फॉलोवर्स हैं और एक्ट्रेस ने यह बात इतने आत्मविश्वास से कही कि यह आपको अभिभूत कर देगा। हिना ने कहा कि सनी के पास वास्तविक फॉलोवर्स नहीं है। शायद उन्होंने फॉलोवर्स को खरीदा हुआ है। वैसे यह पहली बार नहीं है जब हिना खान ने अपने फॉलोवर्स की संख्या का बखान किया है। इससे पहले उन्होंने कहा था कि मेरे पास जितने फॉलोवर्स हैं उसके आधे भी गौहर खान के पास नहीं हैं।