बिग बॉस सीजन-11 के फिनाले में सलमान खान और बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार खूब मस्ती करते नजर आएं। दोनों ने हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के साथ ठुमके भी लगाए। सलमान खान ने जब सपना से पूछा कि ‘मुझे शादी करोगी’ तो सपना शरमा गईं। अक्षय कुमार बिग बॉस शो के फिनाले में पैडमैन के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। फिनाले का हिस्सा बनीं सपना ने सलमान और अक्षय से ‘मुझसे शादी करोगी’ गाने पर साथ डांस करने की इच्छा जाहिर की थी। जिसके बाद सलमान और अक्षय ने सपना के साथ ठुमके लगाए। सपना के बाद सलमान और अक्षय ने ढिंचैक पूजा के साथ भी मस्ती की। अक्षय और सलमान ने स्टेज पर पूजा को स्कूटर पर भी घुमाया। राइडिंग के दौरान पूजा ने अपना फैमस गाना ‘ये मेरा स्कूटर दिलों का शूटर’ गातीं नजर आईं।
बिग बॉस के फिनाले में अक्षय कुमार बाल्ड लुक में नजर आए। सलमान के साथ उन्होंने साइकिल भी चलाई। अक्षय कुमार अपनी फिल्म पैडमैन के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। उन्होंने सेट पर सैनेटरी पैड भी बनाकर दिखाया। अक्षय ने बताया कि देश में करीब 82 फीसदी महिलाएं सैनिटरी पैड का इस्तेमाल नहीं कर पाती।
कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन-11 की विनर शिल्पा शिंदे बन चुकी हैं। शो की फर्स्ट रनरअप हिना खान रहीं। हिना खान ने शिल्पा को शो के अंत कर कड़ी टक्कर दी थी। शो के फिनाले में बिग बॉस-11 के कुछ एक्स कंटेस्टेंट भी नजर आए थे।
