Bigg Boss Ex Contestant Jasleen Matharu: बिग बॉस सीजन 12 की पॉपुलर कंटेस्टेंट रह चुकीं जसलीन मथारू एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। बिग बॉस के घर से वापस आने के बाद से जसलीन कहीं गायब हो गई थीं। लेकिन अब जसलीन एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। जसलीन अब सुपरनेचुरल शो ‘विष’ में नजर आने वाली हैं। जसलीन ने अपने इंस्टाग्राम से इस बारे में जानकारी देते हुए पोस्ट शेयर किया।
फैंस को पोस्ट में जसलीन कहती नजर आ रही हैं- ‘देखिए, मैं विष के सेट पर हूं। मुझे लाया गया था जलाक्षी बानकर। सबको टॉर्चर करने के लिए लेकिन यहां मेरा टॉर्चर हो रहा है। कभी भी मुझे पानी में फेंक दिया जाता है कभी कहते हैं इसके ऊपर बैछ जाओ। कभी भी मेरे ऊपर अत्याचार हो रहा है, ये हो क्या रहा है। जो भी है आप विष देखना न भूलें।’सोशल मीडिया पर जसलीन का ये वीडियो आने से पहले ही खूब चर्चा हो रही थी कि एक्ट्रेस अब विष शो में नजर आएंगी।
जसलीन ने शो में अपने कैरेक्टर को लेकर कहा है कि ये कैरेक्टर उनके लिए काफी स्पेशल है। उतना ही उनका ये कैरेक्टर काफी इंट्रस्टिंग है। बताते चलें, जसलीन मथारू पिछले साल बिग बॉस के घर में अनूप जलोटा के साथ नजर आई थीं। उस रोज अनूप जलोटा के साथ रिलेशनशिप को लेकर जसलीन सुर्खयों में छाई रही थीं।
इस बीच उनके घर से भी जसलीन को लेकर कई सारे बयान सामने आए थे। जसलीन के पिता ने भी जसलीन को लेकर कहा था कि लोग उनसे अपनी बेटी के रिलेशनशिप के बारे में पूछ रहे हैं, उनके पास कोई जवाब नहीं है। हालांकि शो में पॉपुलैरिटी के लिहाज से इस एंगल को रखा गया था। बता दें पिछली बार के बिग बॉस के सीजन में थीम थी ‘जोड़ियां’। इस बारबिग बॉस सीजन 13 में सलमान खान टीटी बन कर बिग बॉस की ट्रेन से दर्शकों को सफर कराएंगे।