कलर्स के फेसम रिएलिटी शो बिग बॉस 11 में पिछले काफी समय से हिना खान और शिल्पा शिंदे के बीच लड़ाई देखने को मिली हैं। दोनों एक दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं और ये बात समय-समय पर देखने को मिलती भी रही है। लेकिन मंगलवार को प्रसारित हुए शो में कप्तान बनने के टास्क के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। बीबी पोल्ट्री फॉर्म हाउस टास्क के लिए हिना और शिल्पा ने अपनी आपसी लड़ाई छोड़ बात करते दिखे। दोनों ने सिर्फ बात ही नहीं की बल्कि टास्क के लिए एक दूसरे से हाथ भी मिला लिया।
जहां शो में हिना शिल्पा को और शिल्पा हिना को जरा भी पसंद नहीं करती हैं। वहीं कल रात के एपिसोड में दोनों टास्क के लिए एक दूसरे से बात करती नजर आईं। दोनों ने विकास गुप्ता के खिलाफ खेलने के लिए एक दूसरे का साथ देने की बात कही। लव त्यागी हिना और प्रियांक से बात करने के दौरान कहता है कि कप्तान बनने की कंटेंडरशिप में हम तीनों का नाम आना चाहिए। वह अपने हिना और प्रियांक के बारे में बोल रहा था। वहीं आगे हिना अपने दोस्तों से कहती हैं कि कंटेंडरशिप में हम तीनों और शिल्पा शिंदे का नाम आना चाहिए।

टास्क की शुरुआत में ही पुनीश शर्मा का अंडा आकाश डडलानी फेंक देता है। उसके बाद हिना का अंडा आने पर शिल्पा उसके अंडे को हाथ भी नहीं लगाती हैं। वहीं बात में शिल्पा हिना से कहती हैं कि मैं विकास गुप्ता को कप्तान नहीं बनने दूंगी। वो उसका अंडा तुरंत फेंक देगी। हालांकि दोनों के इस तरह हाथ मिलाने से प्रियांक और लव काफी हैरान नजर आए। बता दें रविवार को हितेन तेजवानी के जाने के बाद प्रियांक शर्मा और विकास गुप्ता के बीच भी दोस्ती देखने को मिली थी। दोनों इस शो में पिछले काफी समय से बात नहीं कर रहे थे लेकिन हितेन के निकलते ही दोनों एक बार फिर साथ हो गए।

