Bigg Boss 11, 29th October, Episode 28: टीवी के सबसे चर्चित और विवादित रिएलिटी शो यानि बिग बॉस सीजन 11 के 28वें एपिसोड की शुरुआत हुई सलमान खान की एंट्री से। सलमान स्टेज पर आकर घर के अंदर की कुछ अनसीन फुटेज दिखाते हैं जिसमें हितेन और हिना आपस में विकास के बारे में बात कर रहे हैं। हिना विकास को एक मजबूत खिलाड़ी बता रही हैं। इसके बाद सलमान एक और फुटेज दिखाते हैं जिसमें विकास हिना की बुराई करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद सलमान जाते हैं घर के अंदर जहां बिग बॉस घर के सदस्यों को आदेश देते हैं कि घर के सदस्य खुल जा सिम सिम टास्क के संचालक लव और ब्लू टीम के सदस्यों में से किन्हीं तीन ऐसे सदस्यों के नाम चुनें जिन्हें वे कैप्टन बनाना चाहते हैं।
घर के सभी सदस्यों में कैप्टन के नाम के चुनाव को लेकर काफी ज्यादा बहस होती है और सारे मिलकर भी कोई नाम तय नहीं कर पाते हैं। इसी बीच सलमान खान मी-टीवी के माध्यम से घर के अंदर जाते हैं। तब सभी बताते हैं कि उन्होंने बंदगी, ज्योति और लव को कैप्टन के लिए चुना है। हिना ने क्योंकि अपना वोट आकाश को नहीं दिया था तो सलमान के पूछने पर उन्होंने बताया कि हिना नहीं समझतीं कि अभी आने वाले कुछ हफ्तों तक उन्हें नहीं लगता है कि आकाश को घर का कैप्टन बनना चाहिए।
.@beingSalmanKhan comes up with a fun game for the #BB11 housemates! Find out what it is tonight at 9pm! #WeekendKaVaar pic.twitter.com/yZeCuPqAsx
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 29, 2017
सलमान घर के सदस्यों को छोड़ कर स्टेज पर वापस आते हैं तो सलमान से मिलने डिंपी भाभी ढिंचैक वाला लुक लेकर स्टेज पर आ जाती हैं। स्टेज पर पहले डिंपी पूजा के गानों का मजाक बनाती हैं और इसके बाद सलमान भी पूजा के गानों पर मजे लेते हैं। डिंपी भाभी सलमान से कहती हैं कि उन्हें पूजा बहुत अच्छी लगती हैं और वह चाहती हैं कि उनकी शादी करा दें। सलमान और डिंपी मिलकर इस बात पर डिसकशन करते हैं कि घर का कौन सा सदस्य पूजा से शादी करने के लिए बेहतर है। इस पर दोनों खूब मजे लेते हैं। इसके बाद सलमान जाते हैं वापस बिग बॉस हाउस के अंदर।
सलमान अब घर के सदस्यों को खिलाते हैं एक खेल। इस खेल के तहत कंटेस्टेंट्स को कुछ बोर्ड्स जिन पर किसी भी इंसान की कुछ क्वालिटीज़ लिखी हुई हैं, उन्हें उठा कर घर के मेंबर्स को दिखाना होगा। इस दौरान बाकी कंटेस्टेंट्स को यह अनुमान लगाना होगा कि बोर्ड दिखाने वाला शख्स किस कंटेस्टेंट की ओर इशारा कर रहा है। इस गेम को घर के सभी लोग काफी इंजॉय करते हैं हालांकि सपना और शिल्पा इससे कुछ खास खुश होते नजर नहीं आ रहे हैं।
Bigg Boss asks the housemates to choose 3 candidates for captaincy! Who will they choose? Witness tonight at 9pm! #WeekendKaVaar pic.twitter.com/2xNQhH9NBa
— ColorsTV (@ColorsTV) October 29, 2017
सलमान इस गेम को खिलाने के बाद मी-टीवी से डिसकनेक्ट होकर घर से बाहर आ जाते हैं। उधर घर के अंदर सभी सदस्य इस गेम में एक दूसरे को बुरा भला कहने की वजह से आपस में लड़ना शुरू कर देते हैं। इधर घर के बाहर स्टेज पर सलमान स्टेज पर बिग बॉस सीजन 10 के कंटेस्टेंट लोपामुद्रा राउत और मनु पंजाबी को स्टेज पर बुलाते हैं। सलमान घर के सदस्यों के बारे में मनु और लोपा से बात करते हैं। लोपा शिल्पा की तारीफ करती हैं और मनु हिना और विकास की तारीफ करते हैं। लोपा और मनु घर के तकरीबन सभी सदस्यों को कुछ ना कुछ मश्वरे देते हैं ताकि वह गेम में ज्यादा से ज्यादा बेहतर कर सकें। मनु सपना को समझाते हैं कि सपना आप बिना किसी चीज को जांचे परखे किसी की भी बात मान जाती हैं। उधर सलमान भी प्रियांक को घर के बाहर की जानकारी घर के अंदर बताने और किसी लेडी की पर्सनल लाइफ पर कमेंट करने के लिए डांटते हैं और प्रियांक इस पर माफी भी मांगते हैं।
.@iLopamudraRaut & @ManuPunjabim3 aa rahe hai gharwalo ki lene class! Watch more tonight at 9pm! #BB11 #WeekendKaVaar #BBSneakPeek pic.twitter.com/1rVXBFZ2LJ
— ColorsTV (@ColorsTV) October 29, 2017
सलमान घर के सभी सदस्यों को सख्त चेतावनी देते हैं कि कोई भी घर में सिर्फ घर के चार दीवारी के अंदर की बातें होंगी। कोई भी कंटेस्टेंट किसी की कास्ट, क्रीड या सेक्सुएलिटी को लेकर कमेंट नहीं करेगा। इसके बाद लोपा और बिग बॉस से एक्जिस लेते हैं और घर के अंदर सभी सदस्य मनु, लोपा और सलमान की कही बातों को लेकर चर्चा शुरू हो जाती है। प्रियांक सलमान की कही बातों के बाद इमोशनल हो जाते हैं जिसके बाद हिना उन्हें समझाती हैं कि खुद को कमजोर मत दिखाओ। सपना चौधरी से बातचीत में शिल्पा शिंदे कहती हैं कि वह अर्शी और विकास को वह सब कहना जारी रखेंगी। क्या सलमान को वह बातें सुनाई नहीं देती हैं जो उन्हें बाकी कंटेस्टेंट्स द्वारा कही जाती हैं।
हिना खान भी शिल्पा शिंदे की बात का समर्थन करती हैं। उधर बंदगी पुनीश के साथ आकर प्रियांक से पूछती हैं कि क्या उनके द्वारा कही गई वह बात सच है कि पुनीश का एक बच्चा है? प्रियांक इस बात पर सहमति जताते हैं कि उनके एक बहुत करीबी दोस्त ने उन्हें यह जानकारी दी है। हालांकि पुनीश इस बात से लगातार इनकार करते हैं। इधर बिग बॉस कैप्टंसी टास्क के लिए घर के सदस्यों को एक बिग बॉस एक रिंग से जोड़ देते हैं। हिना खान को इस टास्क का संचालक बनाया जाता है।
इसके बाद सलमान फिर घर के अंदर जाकर एलिमिनेशन पर बात शुरू करते हैं। सलमान घर के सदस्यों को बताते हैं कि बेनाफ्शा को घर से एलिमिनेट किया जा रहा है। हालांकि घर के सभी सदस्यों को काफी देर लव, ज्योति और बेनाफ्शा के बीच कन्फ्यूज करने के बाद सलमान खान घर में यह घोषणा करते हैं कि ज्योति कुमारी को घर से बेघर किया जा रहा है। एलिमिनेशन का फैसला हो चुका है लेकिन अभी कैप्टन्सी टास्क का फैसला आना बाकी है।

