बिग-बॉस 11 के एपिसोड 27 में ‘वीकेंड का वार’ लेकर सलमान हाजिर हो चुके हैं। घर में सलमान एक एक कर सभी घर वालों की क्लास लेंते हैं। सलमान घर के सदस्यों के कारनामें बताते हुए घर की तरफ ही ले जाते हैं। घर के अंदर शिल्पा और विकास आपस में नोक झोंक कर रहते हैं। विकास शिल्पा से पोलाइट्ली बात कर रहे हैं वहीं शिल्पा लगातार विकास से लड़ने के कोई न कोई बहाने ढूंढ रही हैं। सलमान शिल्पा और विकास की इस बहस में दोनों की खबर लेने के लिए घर की तरफ रुख करते हैं।
सलमान कहते हैं कि यहां पर सबसे बड़े दिल वाला कौन है… सलमान इस दौरान आकाश की बात कर रहे होते हैं। सलमान आकाश के बैंग-बैंग की खिल्ली उड़ाते हुए कहते हैं कि आप गाते क्या हो बैंग-बैंग के अलावा? इसके बाद आकाश सलमान को एक्सप्लेन करते हैं कि वह रैप में क्या गाते हैं। अब बारी आती है बुल पर बैठने की, इसलिए सलमान घर वालों से पूछते हैं कि इस बार कौन बैठेगा बुल पर?
Here’s Live Updates of Bigg Boss 11 28th October 2017 Episode 27
वहीं ज्यादातर लोग पूजा का नाम लेते हैं। सलमान पूजा से पूछते हैं कि आप सांड पर सही बैठी हैं, तो वह कहती हैं कि पता नहीं। इधर सलमान पूजा को लेकर कहते हैं कि पूजा घर में क्या हो रहा है। पूजा अपनी गलती मानते हुए कहती हैं कि सर पहला हफ्ता था मैं नई हूं इसलिए कुछ समझ नहीं आया। वहीं सलमान पूजा के लिए भी गाना बनाते हैं और कहते हैं, ‘गेम में हो गई पूजा फेल, घर वालों ने पहुंचाया जेल सलमान ने गाया गाना।’
सलमान सपना की क्लास लेना शुरू करते हैं, सपना विकास की शक्ल को लेकर सलमान के आगे कॉमेंट करती हैं। इसके बाद सलमान सपना को कहते हैं कि आप पर्सनल कॉमेंट कर रही हैं। सलमान सपना को याद दिलाते है इससे पहले भी अर्शी और आपकी लड़ाई में आप शादी को लेकर पर्सनल हुईं। इसके बाद सलमान बाकी घर वालों को और टास्क को लेकर बात करते हैं।
सलमान कहते हैं कि जब आपमें भी कमी थी तो सिर्प पूजा ही बुल पर बैठना डिजर्व क्यों करती हैं? वहीं थोड़ा हंसी मजाक करते हुए सलमान ने माहौल बदला। इसके बाद सलमान ने अर्शी की टांग उनकी अंग्रेजी को लेकर खींचना शुरू किया। सलमान शो में इस बार भी सारे घर वालों को ये हिदायत देते हैं कि वह अपनी जुबान पर ध्यान रखें। वह क्या बोल रहे हैं और उसका बाहर क्या इम्पेक्ट पड़ सकता है इस पर ध्यान देने को कहते हैं।
इधर, घर में एक सेलेब मेहमान के रूप में घर के अंदर आती हैं। जी हां, ये कोई और नहीं बल्कि बिग-बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकीं गौहर खान होती हैं। घरवाले इस दौरान गौहर खान को देख कर काफी हैरान हो जाते हैं वहीं कुछ घर वाले उन्हें देख कर खुश हो जाते हैं। वहीं गौहर के हाथ में एक सिल्वर कलर का बैग है। इस बैग में कुछ खास है और बिग-बॉस यह तय करते हैं कि ये बैग घर सदस्यों में से किसी एक के लिए है। लेकिन इसके लिए भी घर वालों को एक परीक्षा से गुजरना होगा। इसके लिए ये बैग गौहर खान के हाथों भिजवाया जाता है।
गौहर बताती हैं कि उन्हें बिग-बॉस ने घर के अंदर क्यों भेजा है। गौहर कहती हैं कि आप सभी घर वालों को मुझे ये बताकर कंवेंस करना होगा कि आप घर के अंदर क्यों रहना डिजर्व करते हैं। इसके बाद जिसका आंसर गौहर को सबसे ज्यादा पसंद आएगा गौहर उसे वह ये सिल्वर बैग दे देगी। अब इसके बाद एक के बाद एक करके घर वाले गौहर के पास जाते हैं और वह घर में रहना क्यों डिजर्व करते हैं यह बात वह गौहर को बताते हैं। गौहर इस दौरान कुछ लोगों के जवाब से संतुष्ट होती हैं तो कई घर वालों को गौहर टोकती हुई भी दिखाई देती हैं।
सबसे पहले गौहर को कंवेंस करने के लिए अर्शी आती हैं। अर्शी कहती हैं, ‘गौहर मैं खान हूं क्या करूं खून खौल जाता है, मैं यहां रहना डिजर्व करती हूं।’ इसके बाद गौहर से सभ्यसांची और मेहजबीं मिलते हैं। गौहर दोनों को कहती हैं कि तुम दोनों कहां गुम हो? हिना गौहर को कहती हैं वह डिजर्व करती हैं। वहीं गौहर उन्हें आगाह करती हैं कि किसी पर पर्सनल न जाओ। गौहर अब विकास के पास जाती हैं और उन्हें कंवेंस करने के लिए कहती हैं। विकास कहते हैं कि वह घर में रहना चाहते हैं लेकिन वह इसकी जरूरत नहीं समझते कि उन्हें पॉवर चाहिए। इसके अलावा आकाश भी यही कहते हैं।
वहीं बिग-बॉस गौहर से पूछते हैं कि आप बताएं कि आप किसे स्पेशल पावर देंगी। गौहर तीन लोगों के नाम लेती हैं, आकाश, विकास और अर्शी। लेकिन कवच आकाश को दिया गया।

