बिग बॉस में 16वें दिन की शुरुआत एक टास्क के साथ हुई। इस टास्क में घरवालों को शाही परिवार और सेलिब्रिटी को शाही नौकर बनने का हुक्म दिया गया। इसके साथ सेलिब्रिटी को एक गुप्त टास्क भी दिया गया। इस टास्क में बिग बॉस ने गौरव को अगले एक लिस्ट दी जसमें उन्हें शाही परिवार की कुछ विशेष परिस्थिती में पिक्चर लेनी थी। लेकिन सेलिब्रिटी को काम इंडिया वालों से छुपकर करना था। सेलिब्रिटी टीम ने जितना आसान इस काम सोचा था उतना हुआ नहीं। इस काम में दोनों टीमों में जमकर लड़ाई हुई। दरअसल बिग बॉस ने टास्क दिया था कि टास्क के दौरान इंडिया वालों को अपनी बातों में लगाकर उनकी तस्वीरें क्लिक करनी हैं। इसी ट्रिक के चलते मोनालीसा ने मनु को किस भी किया था और लोपामुद्रा ने मनवीर को मसाज के लिए ऑफर किया था। लेकिन लोपा का मैसेज गलत तरीके से लिया गया और मनवीर और उनकी बहस हो गई।
शो में शुरू में नितिभा और मनू में झगड़ा हुआ। इसके बाद बिग बॉस के दिए सीक्रेट टास्क को करने के लिए सेलिब्रिटीज ने अपने अपने कामों को करने की शुरुआत की। जिसमें पहले राहुल सफल नही हो पाए। लेकिन लोपा इस टास्क के अनुसार मनु को फल खिलाने में सफल रही। इस टास्क के दौरान स्वामी ओम जी की हरकतों पर मनु को गुस्सा आ गया और वे जमकर सेलिब्रिटीज पर भड़के।
Tonight's task is a lot of fun!
Catch @monalisaantara at her best here! #video #bb10 https://t.co/3ZuP0spDpw— Bigg Boss (@BiggBoss) November 1, 2016
इसके बाद एक्ट के दौरान सेलिब्रिटी और घरवालों के बीच हंसी-मजाक चलता रहा। लेकिन वहीं लोकेश और स्वामी ओम जी के बीच कहा-सुनी हो गई। वजीर बने गौरव चाहते थे कि सेलिब्रिटी चुपचाप बिग बॉस के सीक्रेट टास्क के अनुसार इंडियावालों से काम करवाते रहें। लेकिन तभी लोपा और मनु पंजाबी के बीच बहस छिड़ गई।
Celebs have a problem as #ManuPunjabi & @Monalisaantara get close to each other while doing the task! #BB10 #Video https://t.co/PsR6b4kVAa
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 1, 2016
लोपा मानवीर को मसाज करना चाहती थी लेकिन उन्होंने हाथ के इशारे से इस तरह हटने का इशारा किया लोपा बुरा मान गई। लड़ाई इस हद तक बढ़ी की लोपा ने मानवीर से कहा कि ऐसे अपने मम्मी से बात करना। वहीं दूसरी ओर मोनालिसा और मनु पंजाबी एकदूसरे के नजदीक आते हुए दिखाई दिए। इसके बाद देर रात करण ने नवीन को मसाज दिया, जो उनके सीक्रेट टास्क का एक हिस्सा था। वहीं दूसरी ओर मनवीर, स्वामी ओम और नितिभा एक-दुसरे से दिन के टास्क की चर्चा करते रहे।
