‘कलर्स’ पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के वीकेंड वार में आपने देखा कि सलमान हमेशा की तरह बिग बॉस के सेट पर आए और शो के पिछले सप्ताह की फुटेज दिखाते हुए घर के कंटेस्टेंट के बारे में बातें की। उन्होंने बताया कि कैप्टन के मुकाबले का असर आज के एपिसोड में होने वाला है। सलमान ने सभी की तारीफ की और बानी को बिलेटेड हैप्पी बर्थडे कहा। उन्होंने बानी से कहा कि घर पर इमोशन दिखाना बेमतलब है। सलमान ने ओमजी की तारीफ में भी कहा कि वे बिल्कुल रॉकस्टार के माफिक लग रहे हैं। उन्होंने ओमजी को वर्ल्ड के बेस्ट इंटरटेनर बनने का मौका दिया। ओमजी ने गौरव के साथ एक्टिंग करके सबको काफी एंटरटेन किया। स्वामी ओमजी, लोपा के साथ भी एंटरटेनिंग डांस करते हैं। वे कहते हैं कि अगर वे घर पर रुक गए तो वे सलमान के बाद दुनिया के दूसरे सबसे बड़े एंटरटेनर होंगे। सलमान के पूछने पर कि उन्होंने अपने सूटकेस में सामान क्यों छुपा रखा था, ओमजी कहते हैं कि घर पर जिन्होंने भी उनके साथ ये साजिश की है भगवान ने उन्हें सजा दे दी है। यहां रिवील होता है कि उन्होंने लड़कियों वाले प्रोडक्ट्स भी छुपा रखे थे। सलमान, मनु से कहते हैं कि वो सभी घरवालों की अपने अनुसार रेटिंग करें। मनु, साहिल को दो स्टार देते हैं। मोना, प्रियंका को दो स्टार देती हैं। लोपा, एलिना को दो टास्क देती हैं। वहीं गौरव, जेसन को चार स्टार देते हैं।
खलनायक की कुर्सी के लिए इस सप्ताह भी सभी ने स्वामी ओमजी जी को चुना। लोपा कहती हैं कि गौरव का नाम भी उन्हें खलनायक की कुर्सी के लिए सही लगता है। वो आगे कहती हैं कि ओमजी को लोगों ने बड़ा ही इजी ऑप्शन बना लिया है लेकिन उसके अलावा भी घर पर काफी चीजें होती हैं। तो वो गौरव का नाम लेती हैं। गौरव, मनवीर का नाम लेते हैं। स्वामी ओमजी यहां रोते हुए कहते हैं कि सभी ने उन्हें जबरदस्ती का विलेन बनाया है। बानी कहती हैं कि कैप्टन के टास्क के दौरान उन्होंने लोपा को अनफेयर पाया। इस बात पर लोपा ने इस पर सफाई भी दी, कि वो अपने फैसले पर बिल्कुल भी अफसोस नहीं करती हैं। वो अपनी और बानी के टास्क को याद करते हुए कहती हैं कि उस टास्क से ज्यादा अनफेयर कल का टास्क नहीं था।
बानी और मनु में यहां लड़ाई हो जाती है। मनु घर पर सबसे कहते हैं कि रात में गौरव ने कहा था कि वो खलनायक की कुर्सी के लिए ओमजी का नाम लेंगे लेकिन उन्होंने आज मनवीर का नाम ले लिया। फाईनली ओमजी खलनायक की कुर्सी पर बैठते हैं। सलमान ओमजी को याद दिलाते हैं कि मनवीर को चोट लगने के बावजूद भी वो गौरव को मुबारकबाद देते हैं । वो उन्हें ये भी याद दिलाते हैं कि जब घर पर वो प्रॉब्लम में वो थे तो मनवीर ने ही उनका साथ दिया था।

