बिग बॉस में सलमान ने घर के नए कैप्टन गौरव से कैप्टन की जिम्मेदारी के बारे में बात की। सलमान ने घर की साफ सफाई को लेकर उनसे बातें की। गौरव ने वादा किया कि उनके कैप्टन होने के नाते वे घर की पूरी सफाई रखने की कोशिश करेंगे और शिकायत का कोई मौका नहीं आने देंगे। एबीपी के सीनीयर जर्नलिस्ट दबंग दिबांग, गौरव से बातें करते है और उनसे ऑडियंस की तरफ से सवाल करते हैं कि ऐसा लग रहा है वे घर पर असली नहीं बल्कि फेक जिंदगी जी रहे हैं। इस पर गौरव कहते हैं कि वे रियल जिंदगी में भी ऐसे ही हैं। गौरव यहां सलमान और दिबांग के सवालों से घिरते नजर आते दिखाई दिए। सलमान ने कहा कि वे बानी के साथ हसबैंड-वाईफ की तरह नोंक झोंक करते हैं। बानी कहती हैं कि उन्हें उनका साथ अच्छा लगता है और वे उनके साथ बहुत फन करती हैं।

शो पर मनु की गर्लफ्रेंड प्रिया, मनवीर की भाभी और मोना के मंगेतर विक्रांत आते हैं। सलमान उन तीनों से मोना, मनवीर और मनु के बारे में बात करते हैं। मनु की गर्लफ्रेंड प्रिया कहती हैं कि वे मनवीर और मनु को ही दोस्त मानते हैं और मोना को वो इस दोस्ती में नहीं मानती हैं। विक्रम कहते हैं कि वे मोना को जानते हैं और वे एक एक्टर की तरह यहां एक्ट कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने मोना को यहां आने से पहले काफी समझाया भी था। उन्होंने ओपनली मोना को लेकर कहा कि वो घर में कुछ ज्यादा ही ओपन हो रही हैं। वो आठ सालों से उन्हें जानते हैं। उन्होंने खुद स्वीकार किया कि मोना ही मनु के करीब जा रही हैं जबकि मनु ये दूरियां मेंटेन रखना चाहते हैं। जो ये दिखाता है कि वो प्रिया से बहुत प्यार करते हैं। वे कहते हैं कि घर पर मनवीर उनके फेवरेट हैं। विक्रांत, प्रिया को श्योर करते दिखाई दिए कि वे टेंशन ना लें क्योंकि मनु, उनसे बहुत प्यार करते हैं। वे कहते हैं कि प्रियंका की स्ट्रैटजी ये है कि वे ग्रुप से मोना को हटाकर खुद इस ग्रुप में आना चाहती हैं। नॉमिनेटेड सदस्य राहुल, बानी, जेसन और एलीना में से बानी सबसे अधिक वोट पाकर घर पर सेफ हो जाती हैं।

Read Also: ‘बिग बॉस’ 10, फुल एपिसोड: इस सप्ताह भी खलनायक की कुर्सी के लिए स्वामी ओमजी को चुना गया, सलमान के सामने रोए स्वामी ओम