‘कलर्स’ पर प्रसारित होने वाले शो ‘बिग बॉस’ के 29 अक्टूबर के एपिसोड में आपने देखा कि शो की शुरुआत स्टेज पर सलमान खान के प्रेमलीला गाने पर परफॉर्मेंस के साथ हुई। सलमान खान सारे घरवालों से इंटरेक्ट करते हैं और उन्हें दिवाली की शुभकामाएं देते हैं। यहां रोहन और ओमजी भी सलमान के गाने पर एंटरटेनिंग परफॉर्मेंस देते हैं। सलमान ने कहा कि घर में नवीन एक नए राईजिंग स्टार के तौर पर उभर रहे हैं। यहां इस हफ्ते के सेलिब्रिटी टीम से नॉमिनेटेड मेंबर गौरव मोना, रोहन हैं। वहीं मनवीर, आकांक्षा, मनु, नीतिभा इंडिया वालों की टीम से नॉमिनेटेड हैं। सलमान घरवालों से सप्ताह के विलेन सेलेक्ट करने को कहते हैं। घरवालों में से अधिकतर लोग यहां नवीन का नाम लेते हैं। उनका कहना था कि नवीन ने टास्क में काफी बार चीटींग की थी और हाथापाई भी करने की कोशिश की थी। सलमान के हस्तक्षेप करने पर राहुल यहां कहते हैं कि उनके रहते हुए घर पर कोई किसी पर हाथ नहीं उठा सकता। सलमान ने कहा कि घर पर कोई किसी पर हाथ उठाए वो कभी माफी के लायक नहीं होगा और वो घर के जेल नहीं बाहर के जेल में जाएगा। सलमान यहां लोपा से अपने विरोधी कंटेस्टेंट के बारे में पूछते हैं। लोपा कहती हैं कि मनु को वे बिल्कुल भी ऐसे नहीं समझती थीं जैसा वो इस हफ्ते उभर कर आए। नवीन के बारे में भी उन्होंने वही बात कही।

बानी और गौरव कहते हैं कि उन्हें नवीन यहां रियल विलेन नहीं लगते हैं। उन्हें लगता है कि नवीन के पीछे मनु का हाथ है और वो ही नवीन को प्रोवोक करते हैं गलत करने के लिए। नवीन के नेगेटिव एक्टिविटी को लेकर सलमान पूछते हैं कि वो बबी लॉंड्री के टास्क के समय रोहन से पत्थर लेकर कैसे लड़ाई कर सकते हैं। इस पर नवीन हाजिरजवाबों की तरह जवाब देते हैं कि जब रोहन झाड़ू लेकर टास्क के दौरान ड्रामा कर रहे थे तो उनके भी दिमाग में आया कि वे भी पत्थर लेकर थोड़ा ड्रामा क्रियेट करें। और जो भी होगा उसका हिसाब जनता करेगी। सलमान कहते हैं कि नवीन को हाईपर होने का आइडिया खुद से नहीं जबकि ओमजी के तरफ से मिला है।

सलमान ने ओमजी का मजाक बनाते हुए कहा कि उन्होंने शुरुआत में कहा था कि उन्हें दूर की चीजें दिखाई देती हैं, तो क्या उनको अपनी तरफ आता हुआ जेल नहीं दिखाई दे रहा था। सलमान उनके बारे में बताते हुए काफी हंसते हैं। सलमान यहां ओमजी से कहते हैं कि वो मोना को बेटी ना मानें वरना वो भी प्रियंका की तरह घर से बाहर हो जायेंगी। जैसा कि जगजाहिर है प्रियंका को उन्होंने बेटी की तरह बिग बॉस के घर में ट्रीट किया था। मोना सलमान से कहती हैं कि उनके टीम वाले उनके साथ भेदभाव करते हैं। रोहन उनके लिए कहते हैं कि वे हमारी टीम में कंफर्टेबल नहीं रहती हैं इसलिए उन्हें ऐसा लगता है। लेकिन वे लोग उन्हें हमेशा अच्छा फील कराने की कोशिश करते हैं।

घर के अंदर घरवाले मोना से बाते करते हैं कि उन्हें लगता है कि टीम वाले उन्हें टार्गेट कर रहे हैं तो अब से वे उन्हें टार्गेट नहीं करेंगे। यहां नवीन के पास एक पब्लिक कॉलर का फोन आता है वो उनसे पूछते हैं कि उन्होंने कंफेशन रुम के बाहर आकर सभी को क्यों नहीं बताया कि उनके और लोकेश के बीच मुकाबला होने वाला है। ये बातें सुन सभी इंडिया वाले नवीन पर टूट पड़ते हैं कि वे बड़े शातिर हैं और दिमाग से अपने ही लोगों के साथ गेम खेल रहे हैं। इस पर नवीन ने अपने बुरे बर्ताव को सबके सामने स्वीकार किया लेकिन अपने बचाव में वे कुछ बोल नहीं पाते हैं।

Read Also:

बिग बॉस 10: दूसरे हफ्ते के एलिमिनेशन में घर से बाहर हो सकतीं हैं ये मेंबर