‘कलर्स’ पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में आपने देखा कि ओमजी घर पर बिग बॉस से कहते हैं कि घरवालों की वजह से उनकी बेटी को चोट लगी है तो अब उन्हें घर पर इंडिसिप्लीन को रोकना चाहिए। लोपा, ओमजी से कहती हैं कि वे लोग प्रियंका की केयर कर लेंगे तो वो उनकी चिंता करना छोड़ दें। लोपा कहती हैं कि उनका कोई बुरा इंटेशन नहीं था उन्हें चोट पहुंचाने का। प्रियंका कहती हैं कि उन्हें चोट लगी है और वे लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं। यहां ओमजी और लोपा के बीच भयंकर लड़ाई हो जाती है। लोपा, ओमजी के उपर टिशु पेपर फेंक कर मारती हैं। ओमजी, प्रियंका के लिए खाना लेकर आते हैं। रोहन, लोपा से कहते हैं कि ओमजी जबरदस्ती का रियेक्ट करते हैं तो वे उन्हें इग्नोर ही किया करें। गौरव, मनु से पूछते हैं कि वे कैप्टन बनना चाहते हैं। वो घरवालों को संबोधित करते हैं लेकिन बीच में ओमजी उन्हें डिस्टर्ब करते हुए कहते हैं कि वे ब्लैकमेलिंग जैसे आपराधिक शब्द का इस्तेमाल ना करें। बिग बॉस कैप्टन के दावेदारों के लिए गौरव और मनवीर का नाम अनाउंस करते हैं। दोनों के बीच वे मुकाबले की घोषणा भी करते हैं। लोपा, ओमजी को समझाती हैं कि वो और नीतिभा, प्रियंका की प्रॉब्लम सॉल्व कर रहे थे तो उन्हें बीच में आने की जरुरत नहीं थी। वो कहती हैं कि उन्हें जब उन्हें मारना हो तो वे उन्हें चमाट मार सकती हैं।
मनवीर और गौरव के बीच कैप्टन के लिए मुकाबला होगा जिसमें दोनों को एक कैनवॉस पर अलग अलग रंगों से पेंट करना होगा। जो सदस्य ज्यादा पेंट करेगा वो इस टास्क को जीत कर कैप्टन बन जाएगा। ओमजी, बानी से कहते हैं कि कैप्टन का टास्क गौरव ही जीतेंगे क्योंकि उनका दिल मनवीर से अच्छा है। गार्डन एरिया मे बानी उन दोनों को कहती हैं कि वे टास्क करते हुए हाथापाई ना करें। मनवीर उन्हें कहते हैं कि वे बीच में ना ही बोलें। बानी कहती हैं कि संचालक को यहां होना चाहिए लेकिन वो यहां हैं नहीं। लोपा आकर फिर उन्हें टास्क के नियम बताती हैं। मनवीर और गौरव में मुकाबला तेज हो जाता है। दोनों जीतने के लिए अग्रेसिव होते दिखाई देते हैं। मनवीर गिरे हुए पेंट पर फिसल कर गिर जाते हैं और उन्हें चोट लग जाती है। उन्हें सिर पर चोट लग जाती है। बिग बॉस ऐसे में टास्क को बीच में ही छोड़ देने की घोषणा करते हैं। इसके तुरंत बाद ही ओमजी, गौरव को जीत की बधाई देते हैं, इस पर रोहन और गौरव उन्हें कहते हैं कि टास्क को बीच में छोड़ दिया गया है तो वो ऐसे बधाई कैसे दे सकते हैं। मोना ये सब दखकर रोने लगती है कि घर पर क्या हो रहा है। बिग बॉस अब तक कि स्थिति को देखते हुए लोपा से विजेता का नाम बताने को कहते हैं। लोपा कहती हैं कि टास्क पूरा नहीं हुआ और मनवीर को चोट लग गया है तो वो इसका फैसला कैसे कर सकती है। लोपा कहती हैं कि मनवीर को जब चोट लगी थी तब गौरव ने एक बार भी उन्हें उठकर नहीं देखा। मनु कहते हैं कि गौरव में कितनी इंसानियत है ये आज दिख गया, मनवीर को चोट लगने के बावजूद वो पेंट किए जा रहे थे। लोपा कहती हैं कि गौरव घर पर कैप्टन के विजेता रहे। प्रियंका भी मनवीर को पकड़ कर रोती हैं। मनवीर कहते हैं कि वे लोग परेशान न हों क्योंकि उन्हें पहले भी काफी ऐसी चोटें लग चुकी हैं।
गौरव, मनवीर से कहते हैं कि उन्हें ऐसे जीत कर बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है। वे मनवीर से कहते हैं कि वे अब नाम के कैप्टन हैं तो अब वे उनकी कही बातों पर ही चलेंगे। बिग बॉस उन दोनों के परफॉर्मेंस को देखकर घरवालों को लग्जरी बजट कार्य में 200 प्वाईंट देते हैं।
Read Also: सलमान की दोस्त और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट को अक्षय की फिल्म में मिला यह रोल

