Bigg Boss 13, 03 October 2019 Episode : सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 13’ काफी चर्चा में है। फिलहाल बिग बॉस में सीजन का पहला टास्क चल रहा है। आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सिद्धार्थ शुक्ला की टीम अपना बदला लेने मैदान में उतरेगी। शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि आज बाजी पलट जाएगी और सिद्धार्थ की टीम पारस की टीम से बदला लेती हुई दिखेगी।

प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सिद्धार्थ और कोएना हर वो चीज पारस की टीम पर आजमाएंगे जो कल पारस की टीम ने उनपर आजमाया था। आज आने वाले एपिसोड में पारस की टीम की सदस्य दलजीत कौर और देवोलीना टास्क के दौरान चिल्लाते हुए दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा माहिरा और शहनाज पर सिद्धार्थ और कोएना गोबर, ब्लीच, बर्फ लगा रहे हैं।

आज हम देखेंगे कि देवोलीना और दलजीत को सिद्धार्थ की टीम कड़वी दवाइयां देंगी। टास्क के दौरान शाहनाज अपना बेस्ट देते हुए नजर आएंगी लेकिन तभी कुछ ऐसा होगा कि सभी घर वाले घबरा जाएंगे और शहनाज की तरफ भागेंगे।अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या शहनाज को सच में कुछ हुआ है या वो टास्क को जीतने के लिए नाटक कर रही हैं।

बता दें कि पहले दिन के टास्क के बाद सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला और कोएना मित्रा की जमकर तारीफ हो रही है। टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला को पारस की टीम ने काफी टार्चर किया। जहां दूसरी टीम के लोगों ने सिद्धार्थ पर मिट्टी, रंग और पानी डाल कर उन्हें तकलीफ दी वहीं कोएना ने भी मिर्ची और अंडे खाए थे।

Live Blog

Highlights

    23:35 (IST)03 Oct 2019

    देवोलिना ने शेफाली को घर की सबसे चालाक लोमड़ी कहा। दोनों के बीच जबरदस्त बहस हो जाती है। कोइना ने घर वालों को बताया, कि अगर शेफाली आगे से किसी गेम में रहती है और टीम के हिसाब से टास्क मिलता है तो सभी उसे अलग छोड़ देंगे। फिर वो अकेले कोई टास्क नहीं कर पाएगी।

    23:21 (IST)03 Oct 2019

    देवोलिना के पक्ष में टीम बी का बहुमत होने के बावजूद शेफाली के विरोध पर बिग बॉस ने कहा, चूंकि ये आपसी सहमति से फैसला नहीं हुआ है इसलिए इस हफ्ते की क्वीन कोई नहीं बनेगी। इसके बाद पूरे घर वाले शेफाली को विलेन की तरह ट्रीट करते हैं।

    23:20 (IST)03 Oct 2019

    शेफाली बनी घर की विलेन, देवोलिना को नहीं बनने दिया हफ्ते का क्वीन

    23:17 (IST)03 Oct 2019

    बिग बॉस लग्जरी टास्क में जीती टीम बी। और टीम बी ने देवोलिना को क्वीन चुना है।

    23:16 (IST)03 Oct 2019

    टीम बी आपस में डिस्कशन कर रही है ताकि क्वीन का चुनाव हो सके। टीम देवोलीना को क्वीन के तौर पर चुनती है। हालांकि शेफाली ने इसका विरोध किया, वह अपने नाम को प्रस्तावित कर रही हैं।

    23:13 (IST)03 Oct 2019

    अब विजेता टीम से किसी लड़की को क्वीन बनाया जाएगा। जिसे खास ट्वायलेट इस्तेमाल करने को मिलेगा, नॉमिनेशन से बच सकेगी और उसे घर का कोई काम भी नहीं करना होगा।

    23:12 (IST)03 Oct 2019

    लग्जरी टास्क में टीम बी जीतती है। बिग बॉस ने टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी।

    23:12 (IST)03 Oct 2019

    टास्क के बाद सिद्धार्थ् और शेफाली में हुआ जुबानी बहस।

    22:58 (IST)03 Oct 2019

    मरीज हैं दिलजीत और कोइना।

    22:55 (IST)03 Oct 2019

    इस सीजन के पहले साप्ताहिक कार्य के अंतिम पड़ाव पर हैं। अब डॉक्टर हैं रश्मि और सिद्धार्थ डे। उनको पेट का इलाज करना है।

    22:50 (IST)03 Oct 2019

    अब सिद्धार्थ शुक्ला और कोइना बतौर डॉक्टर हैं। माहिरा और शहनाज को इलाज के लिए चुनते हैं। वे उनके स्किन डिसीज का इलाज करेंगे।

    22:48 (IST)03 Oct 2019
    22:44 (IST)03 Oct 2019

    सिद्धार्थ आसिफ को समझा रहे हैं कि उन्होंने टास्क के दौरान क्या गलती की। लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है।

    22:40 (IST)03 Oct 2019

    शिफाली और पारस को जोर जोर से चिल्ला कर आसिफ और आरती टॉर्चर कर रहे हैं।

    22:37 (IST)03 Oct 2019

    मेडिकल स्टाफ आसिफ रियाज और आरती सिंह हैं। मरीज होंगे पारस और शिफाली

    22:34 (IST)03 Oct 2019

    आज टीम ए मेडिकल स्टाफ है और टीम बी मरीज। सिद्धार्थ शुक्ला कल के अपने ट्रीटमेंट का बदला लेंगे।

    22:31 (IST)03 Oct 2019

    बिग बॉस के इतिहास में पहली बार लग्जरी बजट टास्क के लिए घर को हॉस्पिटल बना दिया गया। दो टीमों में बंटा घर, आज मेडिकल स्टाफ की टीम और मरीजों की टीम के बीच फिर आपरेशन थिएटर से बाहर निकालने का चैलेंज होगा।

    22:29 (IST)03 Oct 2019
    Bigg Boss 13 LIVE: Luxury Budget Task