Bigg Boss 13, 03 October 2019 Episode : सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 13’ काफी चर्चा में है। फिलहाल बिग बॉस में सीजन का पहला टास्क चल रहा है। आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सिद्धार्थ शुक्ला की टीम अपना बदला लेने मैदान में उतरेगी। शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि आज बाजी पलट जाएगी और सिद्धार्थ की टीम पारस की टीम से बदला लेती हुई दिखेगी।
प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सिद्धार्थ और कोएना हर वो चीज पारस की टीम पर आजमाएंगे जो कल पारस की टीम ने उनपर आजमाया था। आज आने वाले एपिसोड में पारस की टीम की सदस्य दलजीत कौर और देवोलीना टास्क के दौरान चिल्लाते हुए दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा माहिरा और शहनाज पर सिद्धार्थ और कोएना गोबर, ब्लीच, बर्फ लगा रहे हैं।
आज हम देखेंगे कि देवोलीना और दलजीत को सिद्धार्थ की टीम कड़वी दवाइयां देंगी। टास्क के दौरान शाहनाज अपना बेस्ट देते हुए नजर आएंगी लेकिन तभी कुछ ऐसा होगा कि सभी घर वाले घबरा जाएंगे और शहनाज की तरफ भागेंगे।अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या शहनाज को सच में कुछ हुआ है या वो टास्क को जीतने के लिए नाटक कर रही हैं।
बता दें कि पहले दिन के टास्क के बाद सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला और कोएना मित्रा की जमकर तारीफ हो रही है। टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला को पारस की टीम ने काफी टार्चर किया। जहां दूसरी टीम के लोगों ने सिद्धार्थ पर मिट्टी, रंग और पानी डाल कर उन्हें तकलीफ दी वहीं कोएना ने भी मिर्ची और अंडे खाए थे।
देवोलिना ने शेफाली को घर की सबसे चालाक लोमड़ी कहा। दोनों के बीच जबरदस्त बहस हो जाती है। कोइना ने घर वालों को बताया, कि अगर शेफाली आगे से किसी गेम में रहती है और टीम के हिसाब से टास्क मिलता है तो सभी उसे अलग छोड़ देंगे। फिर वो अकेले कोई टास्क नहीं कर पाएगी।
देवोलिना के पक्ष में टीम बी का बहुमत होने के बावजूद शेफाली के विरोध पर बिग बॉस ने कहा, चूंकि ये आपसी सहमति से फैसला नहीं हुआ है इसलिए इस हफ्ते की क्वीन कोई नहीं बनेगी। इसके बाद पूरे घर वाले शेफाली को विलेन की तरह ट्रीट करते हैं।
शेफाली बनी घर की विलेन, देवोलिना को नहीं बनने दिया हफ्ते का क्वीन
बिग बॉस लग्जरी टास्क में जीती टीम बी। और टीम बी ने देवोलिना को क्वीन चुना है।
टीम बी आपस में डिस्कशन कर रही है ताकि क्वीन का चुनाव हो सके। टीम देवोलीना को क्वीन के तौर पर चुनती है। हालांकि शेफाली ने इसका विरोध किया, वह अपने नाम को प्रस्तावित कर रही हैं।
अब विजेता टीम से किसी लड़की को क्वीन बनाया जाएगा। जिसे खास ट्वायलेट इस्तेमाल करने को मिलेगा, नॉमिनेशन से बच सकेगी और उसे घर का कोई काम भी नहीं करना होगा।
लग्जरी टास्क में टीम बी जीतती है। बिग बॉस ने टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी।
टास्क के बाद सिद्धार्थ् और शेफाली में हुआ जुबानी बहस।
मरीज हैं दिलजीत और कोइना।
इस सीजन के पहले साप्ताहिक कार्य के अंतिम पड़ाव पर हैं। अब डॉक्टर हैं रश्मि और सिद्धार्थ डे। उनको पेट का इलाज करना है।
अब सिद्धार्थ शुक्ला और कोइना बतौर डॉक्टर हैं। माहिरा और शहनाज को इलाज के लिए चुनते हैं। वे उनके स्किन डिसीज का इलाज करेंगे।
सिद्धार्थ आसिफ को समझा रहे हैं कि उन्होंने टास्क के दौरान क्या गलती की। लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है।
शिफाली और पारस को जोर जोर से चिल्ला कर आसिफ और आरती टॉर्चर कर रहे हैं।
मेडिकल स्टाफ आसिफ रियाज और आरती सिंह हैं। मरीज होंगे पारस और शिफाली
आज टीम ए मेडिकल स्टाफ है और टीम बी मरीज। सिद्धार्थ शुक्ला कल के अपने ट्रीटमेंट का बदला लेंगे।
बिग बॉस के इतिहास में पहली बार लग्जरी बजट टास्क के लिए घर को हॉस्पिटल बना दिया गया। दो टीमों में बंटा घर, आज मेडिकल स्टाफ की टीम और मरीजों की टीम के बीच फिर आपरेशन थिएटर से बाहर निकालने का चैलेंज होगा।